Posts

Showing posts from September, 2020

क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अवैध निर्माणों पर लगाम लगा पाएंगे..??

Image
वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अवैध निर्माणों पर लगाम लगा पाएंगे..?? वसई : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत कई क्षेत्रों मे प्रताप कोळी के प्रताप से अवैध निर्माण की बहार सी आ गई है जो कि अब अतिरिक्त प्रभार पर आए प्र. सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण के लिए चुनौती बनी हुई है। अब देखना यह है कि क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अपने दामन को स्वच्छ रखते हुए क्षेत्र मे प्रताप कोळी के प्रताप से नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने मे कामयाब होंगे या फिर उनके ही कर कमलों पर चलते हुए भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देंगे..??ज्ञात हो कि गवराई पाड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र वसई तालुका इंडस्ट्रियल इस्टेट प्लॉट नं. 9 एस 2 के बगल इंडस्ट्रीज में कानून कायदों को ताक पर रखकर पत्रे की आड़ मे आरसीसी बांधकाम किया जा रहा है, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे है किंतु मनपा अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा, जिससे यह साबित होता है कि कहीं न कहीं उक्त अवैध निर्माण में मनपा अधिकारियों की भी मिलीभगत है अन्यथा अब तक तो उक्त अवैध निर्माण को धर...

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान दर्जनों कनेक्शन काटे

Image
बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान दर्जनों कनेक्शन काटे सौभाग्य योजना के कनेक्शन धारकों का जबरिया कमर्शियल 2 किलो वाट में बदलने से उपभोक्ताओं में नाराजगी वाराणसी (रोहनियां) - राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाजार में शुक्रवार को विद्युत विभाग के एसडीओ ने पूरी टीम के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिससे चोरी करने वाले व बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट कर जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने के लिए निर्देशित किया इस अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया वही लोगों का कहना है की विद्युत विभाग द्वारा राजातालाब सहित क्षेत्र के बड़े बकायेदारों की आज भी दर्जनों कनेक्शन चल रहा है विभाग उनके साथ मुंह देखी व्यवहार कर रहा है। वहीं कई सौभाग्य कनेक्शन धारकों का एक किलो वाट के घरेलू कनेक्शन को दो किलो वाट कमर्शियल में जबरिया बदल दिया गया है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है उपभोक्ताओं का कहना है कि सौभाग्य के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है और हम अपने व्यवसायिक गतिविधि के लिए अलग से सोलर लगाएं हैं उसके बावजूद भी बिना जांच किए बिना और हमारी बात सुने मनमाने तरीके से बिजली विभाग के लोगों ने घ...

MSEB की लापरवाही ले सकती है किसी भी बेगुनाह की जान

Image
वसई विरार मनपा व महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण ( महावितरण ) की लापरवाही से जा सकती है किसी बेगुनाह की जान वसई ( लालप्रताप सिंह ) : नालासोपारा पूर्व, धानिव बाग स्थित धानिव बाग तलाव के सामने नसीम कम्पाउंड मे खुले बिजली के तार व बॉक्स बडे हादसे को निमंत्रण दे रहें हैं। यहां पर बिजली के तीन से चार बॉक्स है जो कि कई महीनों से खुले पड़े हुए है जबकि उक्त स्थल पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का रोजाना आना जाना होता है किंतु उनका ध्यान वहां नही जाता है, खुले बॉक्स व जमीन पर बिखरे तार बडे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं, जिसे समय रहते दुरुस्त कर देना चाहिए अन्यथा कोई भी व्यक्ति व बच्चे  उसके संपर्क मे आ सकते हैं व उनकी दर्दनाक मौत हो सकती है। सूत्रों की माने तो उक्त स्थल पर बिजली चोरी होने का भी अंदेशा है जो कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की ही मिलीभगत से हो रहा है। जो कि जांच का विषय है यदि ईमानदारी से उक्त क्षेत्र मे जांच की जाय तो पूरा मामला सामने आ सकता है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र मे वसई विरार मनपा की भी लापरवाही साफ़तौर पर देखी जा सकती है जहां पर न तो चलने के लिए साफ़ सुथरा रास्ता है और न ही पा...

भिवंडी मे तीन मंजिला इमारत के ढ़हने से 10 लोगों की हुई मौत,

Image
भिवंडी मे तीन मंजिला इमारत के ढ़हने से 10 लोगों की हुई मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना व पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन ठाणे : महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिला अंतर्गत आनेवाले भिवंडी स्थित पटेल कम्पाउंड में सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर एक तीन मंजिला इमारत ढ़ह गई, जहां पर 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल है तथा मलबे मे कई लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि उक्त इमारत के ढ़हने से मरनेवालों मे 4 बच्चे भी शामिल है तथा घायलों को कल्याण, डोंबिवली, कलवा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक शिशु सहित 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं इस दुर्घटना में 12 लोगों को काफ़ी चोटें भी आई हैं। ज्ञात हो कि भिवंडी स्थित पटेल कम्पाउंड में यह 40 साल पुरानी इमारत थी जो कि जर्जर अवस्था मे खड़ी थी, जिसे भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उक्त इमारत को खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया था किंतु लोगों को उनके आदेश को नजर अंदाज किया और अंततः सोमवार की सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा सोते हुए लोग हमेशा के लिए सो गए। वहीं श...

अवैध विकास से परिपूर्ण क्षेत्र मूलभूत विकास से है वंचित

Image
अवैध विकास से परिपूर्ण क्षेत्र मूलभूत विकास से है वंचित  नालासोपारा ( लालप्रताप सिंह ): वसई विरार मनपा प्रभाग समिति ब अधीनस्थ प्रगति नगर मे जितने तेजी से अवैध विकास होता है उतनी ही धीमी गति से भी दूर दूर तक मूलभूत विकास होता दिखाई नही देता है। यहां की कीचड़ युक्त सड़कों पर पैदल चलना तो दुःसभर है ही साथ ही साथ वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है, उक्त स्थल पर कानून कायदों को ताक पर रखकर 98 प्रतिशत अवैध विकास किया गया है तथा भोली भाली जनता को गुमराह कर उन्हें फंसा दिया गया है व अब भी लोगों को फ़साने का कार्य धड़ल्ले से जारी है किंतु मनपा प्रशासन शांत ...?? उन्हें आम जनमानस के जिंदगी से कुछ लेना देना नही है। मनपा मे अवैध विकास को लेकर शिकायत पर शिकायत होते रहते हैं और क्षेत्र मे बेखौफ़ धड़ल्ले से अवैध विकास होता रहता है अवैध निर्माण करने वाले विकासकों को किसी भी प्रकार से प्रशासन का कोई खौफ़ नही है। सूत्रों की माने तो उक्त स्थल पर रात के समय कई अवैध बांधकाम किए जाते है किंतु प्रशासन मौन रहती है..., जिससे यह संदेह उतपन्न होता है कि कहीं क्षेत्र मे हो रहे अवैध विकास प्रशासन के ...

अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई संपन्न

Image
अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन के पालघर जिला अध्यक्ष के पद पर मुकेश वाघेला की हुई नियुक्ति  अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई संपन्न  पालघर : गत गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला मे कोरोना काल के चलते जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जहां पर संगठन विस्तार व पत्रकारों के हित मे सरकारी योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हित मे हर संभव निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस बैठक के ही दौरान मुंबई से प्रकाशित होनेवाले दैनिक समाचार पत्र मुंबई की पुकार का लोकार्पण महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह व महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया व मुंबई की पुकार के प्रधान संपादक मुकेश नानजी वाघेला को अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन का पालघर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया तत्पश्चात महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह ने उन्हें आगे मार्ग पर बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी तथा विश्वास जताया कि मुकेश वाघेला जी पालघर जिला मे सं...

शक्ति जनहित मंच को एक लाख सदस्यों वाली संस्था बनाने को हूँ संकल्पित - चन्द्रभूषण मिश्रा

Image
शक्ति जनहित मंच को एक लाख सदस्यों वाली संस्था बनाने को हूँ संकल्पित - चन्द्रभूषण मिश्रा संस्था में केंद्रीय प्रवक्ता जैसी बड़ी जिम्मेदारी मेरे जीवन में गौरवशाली क्षण  मुंबई : शक्ति जनहित मंच में केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण विष्णुप्रसाद मिश्रा ने कहा की महाराष्ट्र सरकार की मशहूर एवं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मानित पदाधिकारियों ने हमारे ऊपर विश्वास जताते हुए केंद्रीय प्रवक्ता जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी है मै पूरी टीम को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ यह मेरे जीवन में गौरवशाली क्षण है।  समाज में संस्था द्वारा चलायी जा रही सामाजिक एवम सांस्कृतिक गतिविधियों को समाज के समक्ष सही व सटीक प्रस्तुति करना ताकि लोगों के ह्रदय में सहयोग एवं समर्पण की भावना जगे और सक्षम व्यक्तियों के ह्रदय में सहयोग की भावना का जन्म हो । संस्था का सम्पूर्ण भारत वर्ष में विस्तार कर आम जनमानस की सेवा करने का प्रयास करूँगा साथ ही मेरा लक्ष्य है एक वर्ष के पूर्ण होने तक संस्था में एक लाख सदस्यों को संस्था से जोड़ने को संकल्प...

पं लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60 दिनों तक चलनेवाला वृक्षारोपण अभियान हुआ संपन्न

Image
पं लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60 दिनों तक चलनेवाला वृक्षारोपण अभियान हुआ संपन्न मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत कई जिलों मे शैक्षणिक संस्थान चलानेवाले राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे "रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति" द्वारा 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक चलनेवाला अभियान आज श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड में आयोजित समापन समारोह के माध्यम से संपन्न हुआ। समारोह में "रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति" के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू  विशेष रूप से उपस्थित रहे । पंडित लल्लन तिवारी के पैतृक गांव महुअर कला ,चंदौली से प्रारंभ होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, पश्चिमी बिहार के कुछ जिलों मेंचलाए गए वृक्षारोपण अभियान में करीब 15 हजार वृक्ष लगाए गए। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के प्रमुख मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह, राजेश सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,राजीव रंजन तिवारी, मनीष सिंह , जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह आदि का 60 दिनों तक चले वृक्षारोपण अभियान में अहम योगदान रहा। राहुल एजुकेशन की तरफ से वृक्षारोपण ...

गरीब आवेदकों से निजी स्कूलों द्वारा चार हजार मांगी जा रही एडमिशन फीस

Image
गरीब आवेदकों से निजी स्कूलों द्वारा चार हजार मांगी जा रही एडमिशन फीस दाखिले में हीला हवाली पर स्कूलों से जवाब तलब कई और स्कूलों से जुड़ी शिकायतें आई सामने वाराणसी: रोहनिया/राजातालाब (मंगलवार-15सितंबर 2020): निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निःशुल्क सीट पर दाखिले देने में स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर आए हैं। गरीब अभिभावकों से पैसे तक वसूलने लगे हैं। मंगलवर को ऐसा प्रकरण सामने आया। जहां, पीड़ित अभिभावक एडमीशन फीस वूसलने की शिकायत लेकर बीईओ कार्यालय आराजी लाइन पहुंचे। पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि बीरभानपुर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल प्रशासन ने दाखिला लेने के लिए पहले चार हजार रुपए एडमिशन फीस मांग रहे हैं। इसकी कोई रसीद भी नहीं दे रहे हैं। बिना पैसे लिए बच्चों के दाखिला नहीं कर रहे हैं। बीईओ कार्यालय ने मामले की जांच की बात कही है। बीईओ आराजी लाइन स्कंद गुप्ता ने बताया कि अभी स्कूल के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। लेकिन फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। इधर राजातालाब निवासी अभिभावक अनिल कुमार पटेल के बेटे सुर्यांश सिंह शंकर, राजतिलक पटेल के बेटे राज सिंह, राजकुमार पटेल क...

न्याय नही मिला तो आत्मदाह करने को मजबूर होगा पूरा परिवार-पीड़ित नागेंद्र सिंह

Image
न्याय नही मिला तो आत्मदाह करने को मजबूर होगा पूरा परिवार-पीड़ित नागेंद्र सिंह प्रयागराज :  एक तरफ जहाँ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां की तैयार कर रहे थे खुशियां मना रहे थे तो वही दूसरी तरफ लालप्रताप सिंह की बेरहमी से पीटपीट कर हत्या कर दी जाती है जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज स्थित उतरांव थाना क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है जहाँ 14 अगस्त 2020 को रात्रि में करीब 8 बजे लालप्रताप सिंह व उनके दिव्यांग भाई नागेंद्र प्रताप सिंह दवा लेने बाजार गए थे,जब दवा लेकर वापस लौट रहे थे तो रास्ते मे प्रायमरी स्कूल के समीप नाली के पास गाँव के निवासी श्रवण कुमार माली पुत्र राजा माली,भागीरथी माली पुत्र सोमनाथ माली बलराम माली पुत्र लालमणि माली ने पुरानी रंजिश को लेकर लालप्रताप सिंह को लात घुसे डंडे से जमकर मारे पीटे। किसी तरह लालप्रताप सिंह भाग भाग कर अपने घर पहुचा उसके बाद अपने चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हुब नारायण सिंह को कहा कि तुम परिवार के हो वहाँ हमे लोग मारपीट रहे थे तो बचाये क्यो नही,बस फिर क्या था इतना सुनते ही लालप्रताप सिंह को उनके दिव्यांग भाई नागे...

"ऑनलाइन शिक्षा सिर्फ दिखावा, अभिभावकों से फ़ीस ऐढ़ने का है एक जरिया"

Image
 "ऑनलाइन शिक्षा सिर्फ दिखावा, अभिभावकों से फ़ीस ऐढ़ने का है एक जरिया" निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का दिखावा कर अभिभावकों पर फ़ीस के लिए डाला जा रहा दबाव  वसई ( लालप्रताप सिंह ): आम जनता एक तरफ कोरोना जैसी भयावह महामारी से जुंझ ही रही है साथ ही  साथ वसई विरार शहर के निजी विद्यालयों के मनमाने रवैये से भी आम जनमानस त्रस्त है। बता दें कि इस समय जहां कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते लोगों के जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे मे निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को लगातार फोन करके फीस की मांग की जा रही है,जिससे वे मानसिक रूप से काफी त्रस्त है। लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा सी गई है तो वहीं स्कूल वाले अपने स्कूल फीस की वसूली के चक्कर में ऑन लाइन पढ़ाई करा रहे हैं, जिसका कोई भी अर्थ नही निकलता है। ज्ञात हो कि कई विद्यालय द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है वें सिर्फ किताब से पाठ्यक्रम की छायाचित्र निकाल कर भेज देते है जो कि बच्चों की समझ से परे है, अथवा कई जगह तो  ऑनलाइन पढ़ाई के समय अधिकांश शिक्षक या फिर बच्चों का नेटवर्क गायब हो जाता है जिससे ऑनलाइन ...

उत्तर प्रदेश मे ग्राम प्रधान का चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार

Image
उत्तर प्रदेश मे ग्राम प्रधान का चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी  उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण आगामी पहली अक्तूबर से शुरू हो सकता है। इस बाबत आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है जिसमें आगामी 15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में बूथ लेबल आफिसर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टेशनरी आदि की खरीद के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी करते हुए खरीद का काम सम्पन्न करवाने को कहा गया है। इसे 'बीएलओ किट' भी कहा जाता है।वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम करीब साढ़े तीन महीने चलेगा। इसमें ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर बूथ लेबल आफिसर परिवार के सदस्यों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2015 से अब तक मृत या दूसरे राज्य चले गये और डुप्लीकेट वोटरों के नाम भी हटाए जाएंगे। यही नहीं वर्ष 2015 से पहली जनवरी 2021 तक ग्रामीण इलाकों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर ...

वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे अवैध निर्माण की धूम

Image
वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे अवैध निर्माण की धूम   वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मूलभूत विकास मे है जीरों और अवैध विकास मे है अव्वल  क्या मनपा आयुक्त प्रभागीय अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैये को देखते हुए उनपर कार्यवाई करेंगे...??? नालासोपारा ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत कई क्षेत्रों मे इस समय अवैध निर्माण की धूम सी आयी है। वैसे भी लंबे समय से प्रभाग समिति फ़ अवैध निर्माण को लेकर चर्चे मे बना रहता है यहां पर सह आयुक्त व अभियंता तो बदलते है किंतु अवैध निर्माण व जनता की मूलभूत समस्या जस के तस,अवैध निर्माणों मे लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है तथा जनता मूलभूत विकास से कोसो दूर है। जब कोई नया अधिकारी प्रभाग मे आता है तो जनता मे यह विश्वास जगत है कि अब मूलभूत विकास होगा और अवैध निर्माण पर अंकुश लगेगा किंतु फिर उनके हाथ निराशा ही लगता है जो भी अधिकारी आते है सभी अपनी झोली भरते है और निकल जाते हैं, उन्हें जनता की समस्या से कुछ लेना देना नही होता है।  बता दें कि प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत वाकन पाडा, धानिव बाग, रिचर्ड कम्पाउंड, बिलालपाड़ा, संतोष भवन जैसे कई क्षे...

गैर जिम्मेदार डॉक्टरों पर की जाए कार्यवाई - डी. गंगाथरन ( वसई विरार मनपा आयुक्त )

Image
मनपा आयुक्त ने गैर जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्यवाई का दिया आदेश   विरार : वसई - विरार शहर महानगरपालिका ने कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्धों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर अलगीकरण केंद्रों , विलगीकरण केंद्रों और कोविड अस्पतालों की स्थापना की है और कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ एहतियात बरता जा रहा है। इसके अलावा शहर के कुछ निजी अस्पतालों में कुछ बेड को प्राप्त करके महानगरपालिका द्वारा कोरोना संक्रमण की बीमारी वाले रोगियों का इलाज किया जा रहा है । महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की 14 मार्च , 2020 की अधिसूचना के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयुक्त को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आयुक्त ने शहर के निजी डॉक्टरों को अलगीकरण , विलगीकरण केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना संक्रमण रोगियों को उपचार और सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिग्रहित किया है और इसी तरह के आदेश समय - समय पर संबंधितों को जारी किए गए हैं ।हालांकि महानगरपालिका के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने देखा है कि कुछ निजी डॉक्टर मरीजों को उपचार और सेवाएं प्रदान करने से अनुपस्थित हैं। कोरोना संक्रमण की बीमारी के र...

आज कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाई से एनसीपी प्रमुख शरद पवार हुए नाराज

Image
आज कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाई से एनसीपी  प्रमुख शरद पवार हुए नाराज मुंबई :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने को गैर जरूरी बताया तथा पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुंबई में काफी अवैध निर्माण हैं सिर्फ एक ही जगह पर ही कार्रवाई क्यों की गई. तथा उन्होंने  कहा कि बीएमसी की कार्यवाई ने विपक्ष को बोलने का मौका दे दिया। बता दें की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में 'अवैध निर्माण' को गिरा दिया। बीएमसी की इस कार्यवाई के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर पर बैठक जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में बीएमसी की कार्यवाई पर भी चर्चा हो सकती है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी बीएमसी की इस कार्यवाई पर सवाल खड़े किये थे और इसे प्रतिशोध में उठाया गया कदम बताया था। 

दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीन, चेन स्नेचर हुआ फ़रार

Image
दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीन, चेन स्नेचर हुआ फ़रार नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व, गाला नगर स्थित नागेला तालाब के पास एक 40 वर्षीय महिला के साथ लूटपाट होने की घटना सामने आई है । महिला की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार , सीमा सिंह ( 40 ) , पांचअम्बा , नालासोपारा पूर्व इलाके में रहती है । बताया गया है कि , घटना के दिन सीमा रात्रि 9 बजे के आसपास पैदल घर जा रही थी।जैसे ही नालासोपारा पूर्व के गाला नगर , नागेला तालाब के पास पहंची , तभी मोटरसाइकिल से दो लोग सवार होकर पहुंचे और गाड़ी के पीछे बैठे एक शख्स ने महिला के गले से सोने की चैन जबरन छीन कर फरार हो गए ।सीमा ने उक्त घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में की । शिकायत मे सीमा ने पुलिस को बताई । कि , मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोग आए और पीछे से गले से 14 ग्राम वजन सोने के चैन छीन कर ले गए । जिसकी कुल कीमत 54,000 रुपये बताई है । पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात दो लुटेरों पर धारा 392,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है ।

घरपट्टी व पानी पट्टी किया जाए माफ़ - मनोज बारोट

Image
वसई विरार शहर क्षेत्रवासियों के घरपट्टी व पानी पट्टी किया जाए माफ़ - मनोज बारोट विरार : वसई - विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में घरपट्टी और पानी पट्टी माफ किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के वसई - विरार जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट ने की है । बारोट ने इस मांग को लेकर मनपा आयुक्त को लिखित पत्र भी दिया है, बारोट ने अपने पत्र में कहा है कि वसई - विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो में से तकरीबन 80 प्रतिशत लोग ऐसे है जिन्हें अपने उदर निर्वाह के लिए मुंबई जाना पड़ता है किंतु मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा बंद होने के चलते आज लोग बेरोजगार बैठे है और उनके पास आमदनी का कोई भी साधन नहीं है अपने खुद के परिवार को दो टाइम खाना खिलाने के भी लाले पड़े है , ऐसे में बिजली विभाग ने भी 440 वोल्ट का झटका दिया हुआ है। बारोट ने मनपा आयुक्त को एक पत्र के माध्यम से यह विनंती की है कि महानगर पालिका द्वारा अपने बजट में अपातकालीन निधि का जो नियोजन किया गया होगा वह निधि का इस्तेमाल करे। वसई करों पर किसी भी प्रकार के कर का बोझ न डालें, क्योकि आज लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे है, ऐसे ...

आशुतोष सिंह रघुवंशी के न्याय के लिए जनांदोलन की जगह श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Image
जीवनधारा संघ (NGO) का आशुतोष सिंह रघुवंशी के न्याय के लिए जनांदोलन की जगह श्रद्धांजलि सभा मुंबई : शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन की वजह से जीवनधारा संघ ने जनांदोलन की जगह कल दिनांक 07/09/2020 दिन सोमवार को जीवनधारा संघ (NGO) के भाईंदर स्थित कार्यालय पर स्वर्गीय शिक्षक आशुतोष सिंह रघुवंशी जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जीवनधारा की पालघर, मीरा - भाईंदर, थाने और मुंबई की टीम के अलावा बहुत सारी समाज सेवी संस्थाएं जो जीवनधारा संघ (NGO) के इस मुहिम में साथ में जुड़ी हैं वेे सभी इस सभा में हिस्सा लिए। इस सभा में जीवनधारा संघ (NGO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पांडेय, राष्ट्रिय कार्याध्यक्ष बिरजू चौधरी , ठाणे टीम से अंजली पांडेय, सुशील मिश्रा, पालघर जिलाध्यक्ष सुनीता गुप्ते, शहर अध्यक्ष (मीरा - भाईंदर) - पीयूष सिंह, शहर उपाध्याय (मीरा - भाईंदर) - सूरज सिंह, मानखुर्द विधानसभा के अध्यक्ष सुशील दुबे, उपाध्यक्ष राम भरोसे पटेल उपस्थित रहे, इस मौके पर मीरा भाईंदर समेत मुंबई, पालघर, ठाणे के कई जगहों से लोग इस अन्याय की लड़ाई में न्याय की मांग के लिए...

शिवम हत्याकांड मे कडी कार्यवाई की मांग

Image
अ़ंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शिवम हत्या में कड़े कारवाई की मांग मुंबई:  पालघर जनपद के बोईसर थाना क्षेत्र में निर्दयता पूर्वक नवयुवक की की गयी हत्याकांड में दोषियों पर कठोर कारवाई करते हुए उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद  राष्ट्रीय बजरंग दल कोंकण प्रांत (मुंबई) के अध्यक्ष दिनेश पाटिल की ओर से ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपते हुए की गयी है।      कोंकण प्रांत(मुबंई) के अध्यक्ष दिनेश पाटिल ने शिवम हत्याकांड को लेकर बोईसर में मृतक के परिजनों से मिलकर न्याय के लिए ढाढस बढाते  मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कारवाई के मांग संबंधित ज्ञापन जिलाप्रशासन सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन को सोमवार को सौपा है।   ज्ञात रहे कि पिछले महीने 23 अगस्त को बोईसर के अवधनगर निवासी शिवम सुरेश राय की निर्दयता से हत्या उसके दोस्तों ने ही साजिशन करते हुए झाड़ियों में छीपा दी थी। दो दिन बाद बोईसर पुलिस ने मृतक शिवम की लाश बरामदगी के बाद जुर्म में शामिल दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।        अ...

स्वास्थ्य विभाग ‘अंधा’, झोलाछाप कर रहे मौत का धंधा

Image
स्वास्थ्य विभाग ‘अंधा’, झोलाछाप कर रहे मौत का धंधा,आखिर कब गिरेगी इनपर प्रसाशनिक गाज..?? कन्हैयालाल दुबे भदोही: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप लोगों को स्वस्थ करने के बजाय उनको मौत के मुंह में ढकेल रहे हैं। इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं,शहर के बाहरी इलाकों और देहात में झोलाछापों ने खुद को डॉक्टर घोषित कर रखा है। इनमें से कुछ बिना डिग्री के डॉक्टर हैं तो कुछ अवैध डिग्रियों वाले। यह कथित डॉक्टर हर मर्ज के इलाज की गारंटी लेते हैं और जब केस बिगड़ जाता है तो फिर हाथ खड़े कर देते हैं। कुछ मरीज इन झोलाछापों के इलाज से मौत के मुंह में समा चुके हैं तो कुछ की हालत बिगड़ चुकी है। कई बार जमकर हंगामा भी हुआ है। इन झोलाछापों पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते अंकुश नहीं लग पा रहा। भदोही जनपद में भी अलग अलग क्षेत्र जैसे ज्ञानपुर,सुरियावां,भदोही, जंगीगंज,कोनिया क्षेत्र,दानुपुर, दुलहीपुर, पलवारपुर, मोढ, दुर्गागंज,औराई,गोपीगंज के साथ साथ ऐसे कई बड़े व छोटे क्षेत्रो में छोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है,जो बिना किसी डिग्री के भी अपने आपको बड़े डॉक्टरों की तुलना कराते है। झोलाछाप...

होटलों व ढाबों पर हो रहा घरेलू गैस का प्रयोग, प्रशासन की आंखे है बंद

Image
  घरेलू गैस का हो रहा व्यावसायिक प्रयोग के.एल.दुबे  भदोही  : सरकार द्वारा बेशक रसोई गैस के प्रयोग के लिए नए नियम निर्धारित कर सिलेंडरों की सख्यां सीमित कर दी गई हो, इसके बावजूद भी घरेलू गैस की कम आपूर्ति व कालाबाजारी के कारण लोगों को गैस मिलने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस का व्यावसायिक रूप में धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। वैवाहिक सीजन होने के कारण भी घरेलू गैस की किल्लत बढ़ जाती है। शादियों के सीजन ने कालाबाजारी भी बढ़ा दी है, क्योंकि शादियों के कारण लोग गैस हासिल करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं रुक पा रहा है। सर्दी व बरसात के मौसम में एक तरफ रसोई गैस का खर्च बढ़ जाता है, वहीं विवाह-शादियों के कारण इसकी तंगी भी पैदा हो जाती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को रसोई गैस समय पर नहीं मिल पाती है और गैस की कालाबाजारी में जुटे लोग इस कमी का फायदा उठाने लगते हैं। काला धन कमाने में जुट जाते हैं। आजकल उपभोक्ताओं को रसोई गैस  लेने के लिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से काफी राहत मिल रही है, भदोही जनपद के ज्य...

नोटिस दें खत्म होती है मनपा आयुक्त की जवाबदारी

Image
  नोटिस दें खत्म होती है मनपा आयुक्त  की जवाबदारी, फिर अपने वातानुकूलित दफ्तर में बैठ करते है अनहोनी का इंतजार :- RTI एक्टिविस्ट संजय गुप्ता नालासोपारा : पिछले दिनों नालासोपारा पूर्व के अचोले रोड पर शंखेश्वर नगर में साफल्य नामक एक 4 मंजिला बिल्डिंग रात में अचानक धाराशाही हो जाती है जो मात्र 10 वर्ष पूर्व निर्माण किया गया था। वही मनपा ये कहके अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने गले की हड्डी यह कहके निकालती दिखाई देती है की उनके द्वारा बिल्डिंग के मालिक को नोटिस पहले दिया जा चुका था।  ऐसे मे सवाल यह उठता है कि क्या इस प्राणघातक घटना की जवाबदेही मनपा नही..?? किन्तु मनपा अपनी जवाबदेही से मुकरती हुई दिखाई दे रही है मेरा मानना है कि अगर बिल्डिंग धोखादायक थी और मनपा द्वारा नोटिस दिया गया था तो उसे खाली करा कर लोगो को सुरक्षित जगह तक पहुंचाना व साथ ही साथ बिल्डिंग को अपने देखरेख में धराशाही करना भी मनपा का ही कर्तव्य बनता है लेकिन मनपा ने ऐसा नही किया। प्राप्त जानकारी के  अनुसार उक्त बिल्डिंग में 20 परिवार रहते थे, लेकिन नोटिस मिलने के बाद 15 परिवार वालो के पास व्यस्था थी जो निकल गए, ...