क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अवैध निर्माणों पर लगाम लगा पाएंगे..??

वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अवैध निर्माणों पर लगाम लगा पाएंगे..?? वसई : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत कई क्षेत्रों मे प्रताप कोळी के प्रताप से अवैध निर्माण की बहार सी आ गई है जो कि अब अतिरिक्त प्रभार पर आए प्र. सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण के लिए चुनौती बनी हुई है। अब देखना यह है कि क्या अतिरिक्त प्रभारी सह आयुक्त प्रमोद चव्हाण अपने दामन को स्वच्छ रखते हुए क्षेत्र मे प्रताप कोळी के प्रताप से नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने मे कामयाब होंगे या फिर उनके ही कर कमलों पर चलते हुए भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देंगे..??ज्ञात हो कि गवराई पाड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र वसई तालुका इंडस्ट्रियल इस्टेट प्लॉट नं. 9 एस 2 के बगल इंडस्ट्रीज में कानून कायदों को ताक पर रखकर पत्रे की आड़ मे आरसीसी बांधकाम किया जा रहा है, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे है किंतु मनपा अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा, जिससे यह साबित होता है कि कहीं न कहीं उक्त अवैध निर्माण में मनपा अधिकारियों की भी मिलीभगत है अन्यथा अब तक तो उक्त अवैध निर्माण को धर...