घरपट्टी व पानी पट्टी किया जाए माफ़ - मनोज बारोट

वसई विरार शहर क्षेत्रवासियों के घरपट्टी व पानी पट्टी किया जाए माफ़ - मनोज बारोट

विरार : वसई - विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में घरपट्टी और पानी पट्टी माफ किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के वसई - विरार जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट ने की है । बारोट ने इस मांग को लेकर मनपा आयुक्त को लिखित पत्र भी दिया है, बारोट ने अपने पत्र में कहा है कि वसई - विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो में से तकरीबन 80 प्रतिशत लोग ऐसे है जिन्हें अपने उदर निर्वाह के लिए मुंबई जाना पड़ता है किंतु मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा बंद होने के चलते आज लोग बेरोजगार बैठे है और उनके पास आमदनी का कोई भी साधन नहीं है अपने खुद के परिवार को दो टाइम खाना खिलाने के भी लाले पड़े है , ऐसे में बिजली विभाग ने भी 440 वोल्ट का झटका दिया हुआ है।

बारोट ने मनपा आयुक्त को एक पत्र के माध्यम से यह विनंती की है कि महानगर पालिका द्वारा अपने बजट में अपातकालीन निधि का जो नियोजन किया गया होगा वह निधि का इस्तेमाल करे। वसई करों पर किसी भी प्रकार के कर का बोझ न डालें, क्योकि आज लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे है, ऐसे मे उनके लिए घरपट्टी व पानी पट्टी का भरपाई करना बडा ही मुश्किल है। जिसे ध्यान मे रखते हुए वसई विरार मनपा आयुक्त को आपातकालीन निधि के माध्यम से घरपट्टी पूर्ण रूप से माफ की जानी चाहिए अथवा पानीपट्टी मे जितना हो सके उतनी रियायत दी जानी चाहिए तथा बाकी रकम के भुगतान हेतु कुछ अवधि बढ़ा दी जाए जिससे  त्रस्त नागरिकों पर आर्थिक बोझ न पड़े व उन्हें  कुछ राहत मिले सके। 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक