आशुतोष सिंह रघुवंशी के न्याय के लिए जनांदोलन की जगह श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

जीवनधारा संघ (NGO) का आशुतोष सिंह रघुवंशी के न्याय के लिए जनांदोलन की जगह श्रद्धांजलि सभा

मुंबई : शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन की वजह से जीवनधारा संघ ने जनांदोलन की जगह कल दिनांक 07/09/2020 दिन सोमवार को जीवनधारा संघ (NGO) के भाईंदर स्थित कार्यालय पर स्वर्गीय शिक्षक आशुतोष सिंह रघुवंशी जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जीवनधारा की पालघर, मीरा - भाईंदर, थाने और मुंबई की टीम के अलावा बहुत सारी समाज सेवी संस्थाएं जो जीवनधारा संघ (NGO) के इस मुहिम में साथ में जुड़ी हैं वेे सभी इस सभा में हिस्सा लिए। इस सभा में जीवनधारा संघ (NGO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पांडेय, राष्ट्रिय कार्याध्यक्ष बिरजू चौधरी , ठाणे टीम से अंजली पांडेय, सुशील मिश्रा, पालघर जिलाध्यक्ष सुनीता गुप्ते, शहर अध्यक्ष (मीरा - भाईंदर) - पीयूष सिंह, शहर उपाध्याय (मीरा - भाईंदर) - सूरज सिंह, मानखुर्द विधानसभा के अध्यक्ष सुशील दुबे, उपाध्यक्ष राम भरोसे पटेल उपस्थित रहे, इस मौके पर मीरा भाईंदर समेत मुंबई, पालघर, ठाणे के कई जगहों से लोग इस अन्याय की लड़ाई में न्याय की मांग के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आशुतोष सिंह जी की बड़ी बहन किरण सिंह बड़े भाई सुजित सिंह और संदीप सिंह नालासोपारा के अविनाश सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, जनसेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बंसीलाल सिंह, बीजेपी के अरुण कुमार श्रीवास्तव, कांग्रेेस के आशीष मिश्रा, जन एकता फाउंडेशन, बहुजन वंचित अघाड़ी, भारतीय हित रक्षक पार्टी, नई दिशा स्वयंसेवी सामाजिक संस्था और पावर ऑफ यूथ फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष सम्राट शुक्ला ने श्रृद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हुए। संस्था के अध्यक्ष गोविंद पांडेय व कार्याध्यक्ष बिरजू चौधरी ने एक सुर में शासन व प्रशासन को ये जता दिया कि अगर आशुतोष सिंह रघुवंशी को न्याय नहीं मिला तो और भी बड़े पैमाने पर जनांदोलन की तैयारी की जाएगी तथा किसी भी प्रकार से प्रशासन के दबाव मे नही आएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक