MSEB की लापरवाही ले सकती है किसी भी बेगुनाह की जान
वसई विरार मनपा व महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण ( महावितरण ) की लापरवाही से जा सकती है किसी बेगुनाह की जान
वसई ( लालप्रताप सिंह ) : नालासोपारा पूर्व, धानिव बाग स्थित धानिव बाग तलाव के सामने नसीम कम्पाउंड मे खुले बिजली के तार व बॉक्स बडे हादसे को निमंत्रण दे रहें हैं। यहां पर बिजली के तीन से चार बॉक्स है जो कि कई महीनों से खुले पड़े हुए है जबकि उक्त स्थल पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का रोजाना आना जाना होता है किंतु उनका ध्यान वहां नही जाता है, खुले बॉक्स व जमीन पर बिखरे तार बडे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं, जिसे समय रहते दुरुस्त कर देना चाहिए अन्यथा कोई भी व्यक्ति व बच्चे उसके संपर्क मे आ सकते हैं व उनकी दर्दनाक मौत हो सकती है। सूत्रों की माने तो उक्त स्थल पर बिजली चोरी होने का भी अंदेशा है जो कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की ही मिलीभगत से हो रहा है। जो कि जांच का विषय है यदि ईमानदारी से उक्त क्षेत्र मे जांच की जाय तो पूरा मामला सामने आ सकता है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र मे वसई विरार मनपा की भी लापरवाही साफ़तौर पर देखी जा सकती है जहां पर न तो चलने के लिए साफ़ सुथरा रास्ता है और न ही पानी निकासी का कोई मार्ग है जिसके चलते बारहों महीने क्षेत्र मे लोगों के घरों से निकलनेवाला गन्दा पानी बाहर रास्ते मे फैला रहता है व पूरा क्षेत्र गंदगी से ओतप्रोत है। जिससे क्षेत्रवासियों को गंभीर बीमारी भी होने का डर बना हुआ है।
Comments
Post a Comment