नोटिस दें खत्म होती है मनपा आयुक्त की जवाबदारी

 नोटिस दें खत्म होती है मनपा आयुक्त  की जवाबदारी, फिर अपने वातानुकूलित दफ्तर में बैठ करते है अनहोनी का इंतजार :- RTI एक्टिविस्ट संजय गुप्ता

नालासोपारा : पिछले दिनों नालासोपारा पूर्व के अचोले रोड पर शंखेश्वर नगर में साफल्य नामक एक 4 मंजिला बिल्डिंग रात में अचानक धाराशाही हो जाती है जो मात्र 10 वर्ष पूर्व निर्माण किया गया था। वही मनपा ये कहके अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने गले की हड्डी यह कहके निकालती दिखाई देती है की उनके द्वारा बिल्डिंग के मालिक को नोटिस पहले दिया जा चुका था। ऐसे मे सवाल यह उठता है कि क्या इस प्राणघातक घटना की जवाबदेही मनपा नही..?? किन्तु मनपा अपनी जवाबदेही से मुकरती हुई दिखाई दे रही है मेरा मानना है कि अगर बिल्डिंग धोखादायक थी और मनपा द्वारा नोटिस दिया गया था तो उसे खाली करा कर लोगो को सुरक्षित जगह तक पहुंचाना व साथ ही साथ बिल्डिंग को अपने देखरेख में धराशाही करना भी मनपा का ही कर्तव्य बनता है लेकिन मनपा ने ऐसा नही किया। प्राप्त जानकारी के  अनुसार उक्त बिल्डिंग में 20 परिवार रहते थे, लेकिन नोटिस मिलने के बाद 15 परिवार वालो के पास व्यस्था थी जो निकल गए, किन्तु 5 परिवार उसी धोखादायक इमारत मे रह गए क्योकि उनके पास कोई व्यवस्था नही थी। उक्त घटना से मनपा की लापरवाही के चलते किसी की जान भी जा सकती थी किंतु संयोग अच्छा था कि कोई बिल्डिंग के आसपास नही था जिससे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार से जान माल की हानि नही हुई। किंतु मनपा अधिकारियों को अब सजग होकर वसई विरार क्षेत्र मे जितने भी धोखादायक इमारत है उन्हें धरासायी कर देना चाहिए अन्यथा किसी दिन धोखादायक इमारत के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक