आज कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाई से एनसीपी प्रमुख शरद पवार हुए नाराज
आज कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाई से एनसीपी प्रमुख शरद पवार हुए नाराज
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने को गैर जरूरी बताया तथा पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुंबई में काफी अवैध निर्माण हैं सिर्फ एक ही जगह पर ही कार्रवाई क्यों की गई. तथा उन्होंने कहा कि बीएमसी की कार्यवाई ने विपक्ष को बोलने का मौका दे दिया। बता दें की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में 'अवैध निर्माण' को गिरा दिया। बीएमसी की इस कार्यवाई के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर पर बैठक जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में बीएमसी की कार्यवाई पर भी चर्चा हो सकती है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी बीएमसी की इस कार्यवाई पर सवाल खड़े किये थे और इसे प्रतिशोध में उठाया गया कदम बताया था।
Comments
Post a Comment