अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई संपन्न
अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन के पालघर जिला अध्यक्ष के पद पर मुकेश वाघेला की हुई नियुक्ति
अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक हुई संपन्न
पालघर : गत गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला मे कोरोना काल के चलते जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जहां पर संगठन विस्तार व पत्रकारों के हित मे सरकारी योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हित मे हर संभव निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस बैठक के ही दौरान मुंबई से प्रकाशित होनेवाले दैनिक समाचार पत्र मुंबई की पुकार का लोकार्पण महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह व महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया व मुंबई की पुकार के प्रधान संपादक मुकेश नानजी वाघेला को अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर एसोसिएशन का पालघर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया तत्पश्चात महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह ने उन्हें आगे मार्ग पर बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी तथा विश्वास जताया कि मुकेश वाघेला जी पालघर जिला मे संगठन को बढाने मे अपना अमूल्य योगदान देंगे इससे पूर्व वें महाराष्ट्र राज्य के जर्नलिस्ट युनियन ऑफ महाराष्ट्र के लिए पालघर जिला मे विशेष पद पर कार्य कर चुके हैं। उक्त बैठक मे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह, महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा व सा. दबंग खबरें के संवाददाता उमेश पांडे अथवा दै. मुंबई की पुकार के संपादक मुकेश नानजी वाघेला विशेष रूप से उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment