शक्ति जनहित मंच को एक लाख सदस्यों वाली संस्था बनाने को हूँ संकल्पित - चन्द्रभूषण मिश्रा
शक्ति जनहित मंच को एक लाख सदस्यों वाली संस्था बनाने को हूँ संकल्पित - चन्द्रभूषण मिश्रा
संस्था में केंद्रीय प्रवक्ता जैसी बड़ी जिम्मेदारी मेरे जीवन में गौरवशाली क्षण
मुंबई : शक्ति जनहित मंच में केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण विष्णुप्रसाद मिश्रा ने कहा की महाराष्ट्र सरकार की मशहूर एवं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मानित पदाधिकारियों ने हमारे ऊपर विश्वास जताते हुए केंद्रीय प्रवक्ता जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी है मै पूरी टीम को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ यह मेरे जीवन में गौरवशाली क्षण है।
समाज में संस्था द्वारा चलायी जा रही सामाजिक एवम सांस्कृतिक गतिविधियों को समाज के समक्ष सही व सटीक प्रस्तुति करना ताकि लोगों के ह्रदय में सहयोग एवं समर्पण की भावना जगे और सक्षम व्यक्तियों के ह्रदय में सहयोग की भावना का जन्म हो । संस्था का सम्पूर्ण भारत वर्ष में विस्तार कर आम जनमानस की सेवा करने का प्रयास करूँगा साथ ही मेरा लक्ष्य है एक वर्ष के पूर्ण होने तक संस्था में एक लाख सदस्यों को संस्था से जोड़ने को संकल्पित हूँ । पत्रकारिता से जुड़े होने के साथ साथ कानून का छात्र हूँ इसलिए हमारे सम्बंधित जो भी कार्य संस्था द्वारा मुझे सौपा जाएगा उसे मैं पूरी ईमानदारी सच्ची निष्ठा एवं निःस्वार्थ सेवाभाव से निर्वहन करता रहूँगा।
Comments
Post a Comment