शिवम हत्याकांड मे कडी कार्यवाई की मांग

अ़ंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शिवम हत्या में कड़े कारवाई की मांग

मुंबई:  पालघर जनपद के बोईसर थाना क्षेत्र में निर्दयता पूर्वक नवयुवक की की गयी हत्याकांड में दोषियों पर कठोर कारवाई करते हुए उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद  राष्ट्रीय बजरंग दल कोंकण प्रांत (मुंबई) के अध्यक्ष दिनेश पाटिल की ओर से ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपते हुए की गयी है।

     कोंकण प्रांत(मुबंई) के अध्यक्ष दिनेश पाटिल ने शिवम हत्याकांड को लेकर बोईसर में मृतक के परिजनों से मिलकर न्याय के लिए ढाढस बढाते  मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कारवाई के मांग संबंधित ज्ञापन जिलाप्रशासन सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन को सोमवार को सौपा है।



  ज्ञात रहे कि पिछले महीने 23 अगस्त को बोईसर के अवधनगर निवासी शिवम सुरेश राय की निर्दयता से हत्या उसके दोस्तों ने ही साजिशन करते हुए झाड़ियों में छीपा दी थी। दो दिन बाद बोईसर पुलिस ने मृतक शिवम की लाश बरामदगी के बाद जुर्म में शामिल दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।

       अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कोंकण प्रांत मुंबई के अध्यक्ष के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय,आनंद सिंह, आकाश चौबे, रंजीत जगदेव, रवि गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, शुभम तिवारी, रविंद्र वर्मा, सूरज संखे,सोनू पाण्डेय मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक