भिवंडी मे तीन मंजिला इमारत के ढ़हने से 10 लोगों की हुई मौत,

भिवंडी मे तीन मंजिला इमारत के ढ़हने से 10 लोगों की हुई मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना व पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन

ठाणे : महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिला अंतर्गत आनेवाले भिवंडी स्थित पटेल कम्पाउंड में सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर एक तीन मंजिला इमारत ढ़ह गई, जहां पर 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल है तथा मलबे मे कई लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि उक्त इमारत के ढ़हने से मरनेवालों मे 4 बच्चे भी शामिल है तथा घायलों को कल्याण, डोंबिवली, कलवा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक शिशु सहित 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं इस दुर्घटना में 12 लोगों को काफ़ी चोटें भी आई हैं।

ज्ञात हो कि भिवंडी स्थित पटेल कम्पाउंड में यह 40 साल पुरानी इमारत थी जो कि जर्जर अवस्था मे खड़ी थी, जिसे भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उक्त इमारत को खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया था किंतु लोगों को उनके आदेश को नजर अंदाज किया और अंततः सोमवार की सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा सोते हुए लोग हमेशा के लिए सो गए। वहीं शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित कई इमारतों मे  लीकेज और सीपेज की भी समस्याएं थीं, जिससे इमारत का ढांचा कमजोर हुआ होगा। ठाणे पुलिस की टीमें, बीएनएमसी और पड़ोसी शहरों की फायर ब्रिगेड इकाइयां और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल घटना स्थल पर पहुंच गए तथा राहत व बचाव कार्य मे लग गए।

PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व  घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की। पीएम ने लिखा, बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक