पं लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60 दिनों तक चलनेवाला वृक्षारोपण अभियान हुआ संपन्न

पं लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60 दिनों तक चलनेवाला वृक्षारोपण अभियान हुआ संपन्न

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत कई जिलों मे शैक्षणिक संस्थान चलानेवाले राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे "रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति" द्वारा 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक चलनेवाला अभियान आज श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड में आयोजित समापन समारोह के माध्यम से संपन्न हुआ। समारोह में "रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति" के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू  विशेष रूप से उपस्थित रहे । पंडित लल्लन तिवारी के पैतृक गांव महुअर कला ,चंदौली से प्रारंभ होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, पश्चिमी बिहार के कुछ जिलों मेंचलाए गए वृक्षारोपण अभियान में करीब 15 हजार वृक्ष लगाए गए। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के प्रमुख मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह, राजेश सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,राजीव रंजन तिवारी, मनीष सिंह , जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह आदि का 60 दिनों तक चले वृक्षारोपण अभियान में अहम योगदान रहा। राहुल एजुकेशन की तरफ से वृक्षारोपण अभियान से जुड़े समस्त लोगों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष इंदु प्रकाश तिवारी ,भाजपा नेता बृजेश तिवारी ,पत्रकार अनिल चौहान पत्रकार राजदेव तिवारी ,पत्रकार रविंद्र उपाध्याय प्रिंसिपल संजय मिश्रा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।अंत में कार्यक्रम के आयोजक पंडित लल्लन तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक