वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे अवैध निर्माण की धूम
वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मे अवैध निर्माण की धूम
वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ मूलभूत विकास मे है जीरों और अवैध विकास मे है अव्वल
क्या मनपा आयुक्त प्रभागीय अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैये को देखते हुए उनपर कार्यवाई करेंगे...???
नालासोपारा ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत कई क्षेत्रों मे इस समय अवैध निर्माण की धूम सी आयी है। वैसे भी लंबे समय से प्रभाग समिति फ़ अवैध निर्माण को लेकर चर्चे मे बना रहता है यहां पर सह आयुक्त व अभियंता तो बदलते है किंतु अवैध निर्माण व जनता की मूलभूत समस्या जस के तस,अवैध निर्माणों मे लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है तथा जनता मूलभूत विकास से कोसो दूर है। जब कोई नया अधिकारी प्रभाग मे आता है तो जनता मे यह विश्वास जगत है कि अब मूलभूत विकास होगा और अवैध निर्माण पर अंकुश लगेगा किंतु फिर उनके हाथ निराशा ही लगता है जो भी अधिकारी आते है सभी अपनी झोली भरते है और निकल जाते हैं, उन्हें जनता की समस्या से कुछ लेना देना नही होता है।
बता दें कि प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत वाकन पाडा, धानिव बाग, रिचर्ड कम्पाउंड, बिलालपाड़ा, संतोष भवन जैसे कई क्षेत्र ऐसे है जो मूलभूत विकास से कोषों दूर है किंतु मनपा अधिकारी अपनी मस्ती मे मस्त है उन्हें जनता की समस्या दिखाई नही देती है और वहीं यदि हम अवैध विकास की बात करें तो मौजूदा समय मे पेल्हार स्थित उमर कम्पाउंड, रिचर्ड कम्पाउंड, धानिव बाग, वाकन पाडा, गौराई पाडा जैसे क्षेत्रों मे अवैध निर्माण अपनी प्रगति पर है
जिसपर कार्यवाई हेतु सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतों पर शिकायत हो रहें हैं किंतु प्रभागीय अधिकारी के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा। जबकि उक्त सभी अवैध निर्माणों से शहर की सुंदरता तो खत्म हो ही रही है साथ ही साथ मनपा के राजस्व विभाग को भी करोड़ो रुपयों का नुकसान हो रहा है। जिसपर मनपा आयुक्त को विचार करने की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment