दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीन, चेन स्नेचर हुआ फ़रार
दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीन, चेन स्नेचर हुआ फ़रार
नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व, गाला नगर स्थित नागेला तालाब के पास एक 40 वर्षीय महिला के साथ लूटपाट होने की घटना सामने आई है । महिला की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार , सीमा सिंह ( 40 ) , पांचअम्बा , नालासोपारा पूर्व इलाके में रहती है । बताया गया है कि , घटना के दिन सीमा रात्रि 9 बजे के आसपास पैदल घर जा रही थी।जैसे ही नालासोपारा पूर्व के गाला नगर , नागेला तालाब के पास पहंची , तभी मोटरसाइकिल से दो लोग सवार होकर पहुंचे और गाड़ी के पीछे बैठे एक शख्स ने महिला के गले से सोने की चैन जबरन छीन कर फरार हो गए ।सीमा ने उक्त घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में की । शिकायत मे सीमा ने पुलिस को बताई । कि , मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोग आए और पीछे से गले से 14 ग्राम वजन सोने के चैन छीन कर ले गए । जिसकी कुल कीमत 54,000 रुपये बताई है । पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात दो लुटेरों पर धारा 392,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है ।
Comments
Post a Comment