Posts

Showing posts from March, 2024

देशी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत आरोपी को दबोचने में पुलिस को मिली सफलता

Image
देशी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत आरोपी को दबोचने में  पालघर पुलिस को मिली सफलता पालघर : देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखने के आरोप में बोईसर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारियों और सभी पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन्हें अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करने का आदेश व निर्देश दिया है।बोईसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शिरीष पवार को गोपनीय सूचना मिली कि बोईसर के लोखंडीपाड़ा के बगल में वाघरी वस्ती में एक व्यक्ति अवैध रूप से अग्निशस्त्र और खतरनाक हथियार रखता है।इसके बाद पुलिस निरीक्षक विट्ठल मनिकेरी की टीम द्वारा छापा मारा गया।आरोपी दीपक सवाभाऊ पवार, उम्र 55 वर्ष के घर की तलाशी ली गई।उसके पास बिना लाइसेंस के अवैध रूप से अग्निशस्त्र और खतरनाक हथियार पाए गए।जिसमे 10,000 रुपये लोहे की बैरल,लोहे के बट और लकड़ी की नक्काशीदार पकड़ वाली देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस जप्त किया गया। मामले में आरोप...

दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज से खास मुलाकात

Image
दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज से खास मुलाकात अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज जो बुंदेलखंड में भाजपा का एक जाना पहचाना चेहरा है,अर्पितदास जी महाराज झाँसी स्थित सिद्ध सखी हनुमान मंदिर के युवराज भी हैं। अर्पितदास जी महाराज उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (लि.) उ. प्र.सरकार में डायरेक्टर हैं उनसे हमारे विशेष संवाददाता की मुंबई की होटल द ललित में हुई मुलाकात पर आधारित रिपोर्ट- प्रश्न - पूज्य अर्पितदास जी महाराज अपने नाम के साथ बुंदेलखंड योगी क्यों लगाने लगे? उत्तर-मेरे सेवा कार्यो को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे स्नेह से इस नाम से पुराने लगी थी, जिसे मैने जनता-जनार्दन का प्रेम और आशीर्वाद मान कर अपना लिया जो आज मेरा परिचय बन चुका है। प्रश्न - पूज्य महाराज जी भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियों में क्या अंतर है? उत्तर- देखिए भाजपा  के लिए भारत  प्रथम है, फिर जनता है और तीसरे स्थान पर पार्टी है, यही विचार धारा भाजपा को सबसे विशेष बनाती है। प्रश्न - पूज्य महाराज जी इस समय देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है,...

स्वामी चक्रपाणि महाराज के नेतृत्व में बना राष्ट्रीय गठबंधन (राग)

Image
स्वामी चक्रपाणि महाराज के नेतृत्व में बना राष्ट्रीय गठबंधन (राग) नई दिल्ली : केंद्रीय कार्यालय अखिल भारत हिंदू महासभा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें अनेक राजनीतिक पार्टीयो व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित हुए और इसमें निर्णय हुआ कि जिस प्रकार देश में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों कार्य कर रही है उससे देश की जनता खुश नहीं है, इसलिए हिंदुत्व आदि विचारधाराओं को लेकर एक राष्ट्रीय गठबंधन (राग) की आवश्यकता है, बैठक में सर्वसम्मति से स्वामी चक्रपाणि महाराज को राष्ट्रीय गठबंधन (राग) राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, इसके बाद  स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए ठाकुर योगेंद्र सिंह भदोरिया को राष्ट्रीय संयोजक एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रदेश के संयोजक ज्ञान प्रकाश एडवोकेट को नियुक्त किया। जिस पर उन्होंने धन्यवाद देते हुए दिल्ली में राष्ट्रीय गठबंधन (राग)को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, राष्ट्रीय संयोजक चुने जाने पर ठाकुर योगेंद्र सिंह भदोरिया ने स्वा...

वसई विरार शहर के सरकारी संस्थानों में 44 करोड़ 95 लाख रुपए का बिजली भुगतान बकाया

Image
वसई विरार शहर के सरकारी संस्थानों में 44 करोड़ 95 लाख रुपए का बिजली भुगतान बकाया वसई : वसई विरार शहर में सरकारी अस्पताल, पुलिस स्टेशन, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, स्कूल, सार्वजनिक सेवाओं जैसे सरकारी संस्थानों पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का बिजली भुगतान बकाया है। इसका आर्थिक असर महावितरण पर पड़ना शुरू हो गया है.  वसई विरार में बिजली की आपूर्ति वसई मंडल के अंतर्गत की जाती है। इसमें महावितरण द्वारा आम बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, स्कूलों, सार्वजनिक सेवाओं जैसे नगरपालिका ग्राम पंचायत जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। हालांकि, इन सरकारी प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक सेवा ने महावितरण के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. महावितरण पर बकाया बना हुआ है। फिलहाल मार्च माह से महावितरण ने बिजली भुगतान का बकाया वसूलना शुरू कर दिया है. जिन लोगों के पास बड़ी मात्रा में बिजली भुगतान बकाया है, उन्हें बिजली आपूर्ति करने का अभियान लंबित है. वसई मंडल में महावितरण पर 44 करोड़ का बकाया है. महावितरण ने जानकारी दी है कि उस रा...

पालघर लोकसभा सीट को लेकर महायुति में अभी तक नही सुलझी गुत्थी

Image
पालघर लोकसभा सीट को लेकर महायुति में अभी तक नही सुलझी गुत्थी  वसई - विरार : पालघर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित का विरोध करने के बाद बीजेपी उग्र हो गई है. भाजपा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि गावित के विरोध का पत्र शहर अध्यक्ष ने उत्साह में आकर लिखा था और यह उनका निजी रुख है. हालांकि महायुति में अभी तक पालघर लोकसभा सीट की गुत्थी सुलझी नहीं है. बीजेपी ने इस सीट की मांग की है जबकि शिंदे गुट भी इस सीट पर अपना दावा ठोंक रही है. फिलहाल मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित को उम्मीदवारी दिलाने के लिए शिंदे गुट की कोशिशें जारी हैं. इससे बीजेपी खेमे में बेचैनी फैल गई है.भाजपा के वसई शहर मंडल अध्यक्ष महेश सरवणकर ने 22 मार्च को पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले को पत्र लिखकर गावित की उम्मीदवारी का विरोध किया था।  गावित के प्रति काफी नाराजगी जताई थी. इस पत्र में कहा गया था कि अगर गावित को नामांकित किया गया तो उनकी हार होगी. जिससे महायुति में गड़बड़ी सामने आ गयी.  इस पत्र को लेकर शिंदे गुट ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था.बीजेपी के वसई शहर मंडल अध्यक्ष महेश सरवणकर न...

वन अधिकारी भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं से निभा रहे है यारी,अपने कर्तव्य परायण से कर रहे हैं गद्दारी.....

Image
वसई तालुका में वन विभाग के भूखंड को बेचा जा रहा है कौड़ियों के भाव,जिम्मेदार वन अधिकारियों को नही है वन्य प्राणियों व पर्यावरण की चिंता वन अधिकारी भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं से निभा रहे है यारी,अपने कर्तव्य परायण से कर रहे हैं गद्दारी..... वनपाल यतीश तरे की कार्यप्रणाली संदेहास्पद..,आधी अधूरी कार्यवाई कर दबे पांव हुए वापस...आखिर क्यों..?? वसई विरार : वसई विरार शहर में इन दिनों वन विभाग के भूखंडों पर कब्जा कर जमकर बिंदास अतिक्रमण किया जा रहा है.जिसका मुख्य कारण वन विभाग के अधिकारियों का लचर रवैया है। क्षेत्र के वनपाल और वन परिक्षेत्र अधिकारी तमाम शिकायतों को नजर अंदाज करते हुए दिखाई देते हैं। जिसमे वनपाल यतीश तरे का नाम मुख्य रूप से आता है। सूत्रों की माने तो वनपाल यतीश तरे द्वारा शिकायतकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसका की अभी हाल ही में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमे इनके द्वारा रात को तकरीबन 8.00 - 8.30 बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता को साइड विजिट के लिए बुलाया जा रहा था। रात को इनका बुलाना काफी रहस्यमयी था। क्या इन्हें दिन में समय नही मिला..?? अथवा रात को श...

धोखाधड़ी करनेवाले शख्स पर हुआ मामला दर्ज

Image
  धोखाधड़ी करनेवाले शख्स पर हुआ मामला दर्ज नालासोपारा : नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना करने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भावना राजेश ढोबले (26),निवासी-श्रीप्रस्था नालासोपारा पश्चिम में रहती है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त ने 7 अगस्त 2023 से लेकर अब तक ढोबले को इंपीरियल शेल्टर को.ऑप.हाउसिंग सो.लि., समेल पाडा,नालासोपारा पश्चिम में फ्लैट नं.204 में ही रूम देता हूं,ऐसा कहकर अभियुक्त ने रूम का रजिस्ट्रेशन करके,वास्तविक कब्जे के बिना झूठ बोलकर 42,51,000 रूपये की धोखाधड़ी की। ढोबले की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने अभियुक्त के ऊपर धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर   आगे की जांच में जुट गयी है।

महिला की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Image
  महिला की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार पालघर : पालघर जिले में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सोलापुर और धुले जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील का कहना है कि मृतक महिला आरोपी गोविंद यादव के साथ रिलेशन में थी।पूछताछ के दौरान पता चला कि वह गोविंद यादव पर शादी करने और संपत्ति उसके नाम करने के लिए दबाव डाल रही थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पालघर की मोखाडा पुलिस को 7 फरवरी को वैतरणा नदी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। शुरू में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। महिला के दाहिनी बांह पर ''ममता'' शब्द लिखा हुआ था। वह चांदी की अंगूठियां पहने थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस को पता चला कि चांदी की अंगूठियां धुले की एक दुकान से खरीदी गई थीं। इसके बाद महिला की शिनाख्त धुले के शिरपुर की रहने वाली 32 वर्षीय ममता पावरा के रूप में हुई। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सोलापुर से 45 वर्षीय गोविंद यादव और धुले के शिरपुर से म...

वसई स्थित इंडस्ट्रियल इस्टेट में लगी भीषण आग, कई कंपनी जलकर हुई खाक

Image
वसई स्थित इंडस्ट्रियल इस्टेट में लगी भीषण आग, कई कंपनी जलकर हुई खाक वसई : वसई पूर्व स्थित नवघर इंडस्ट्रियल एस्टेट में गुरुवार को एक प्लास्टिक कंपनी में आग लग गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन कुछ कंपनिया जलकर खाक हो गई।छापरिया इंडस्ट्रीज नवघर ईस्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट में गीता इंडस्ट्रियल एस्टेट और इसके बाद आग निकटवर्ती शैलेश इंडस्ट्रियल एस्टेट में खिलौने और एल्यूमीनियम कोलैप्सेबल ट्यूब, मल्टीलेयर लेमिनेटेड ट्यूब बनाने वाली कंपनी कोलैप्सिबल ट्यूब कॉरपोरेशन तक फैल गई। कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की सूचना मिलते ही पास के नवघर फायर स्टेशन के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।इसके बाद अचोले मुख्य फायर स्टेशन और सनसिटी स्थित सब स्टेशन से 5 पानी के टैंकर और 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. दोपहर करीब 12 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली। कंपनी के प्रवेश के लिए कोई जगह नहीं थी। इससे आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं, हालांकि आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.यह बात सनसिटी फ...

युवती की मौत मामले में अज्ञात पर हुआ मामला दर्ज

Image
युवती की मौत मामले में अज्ञात पर हुआ मामला दर्ज  पालघर : पालघर जिले के दहानू क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती के अपने घर में मृत मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। युवती का शव 15 मार्च को दहानू इलाके के नोनीचापाडा स्थित उसके घर से मिला था। जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया और तब दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि युवती की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर दहानू पुलिस ने सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

बगैर समस्या का समाधान ढूंढे एक ही तरह के विचारों का बार-बार विश्लेषण करना एक परेशानी है....

Image
बगैर समस्या का समाधान ढूंढे एक ही तरह के विचारों का बार-बार विश्लेषण करना एक परेशानी है.... लालप्रताप सिंह ( कार्यकारी संपादक )  लोग दरअसल, मनन और अत्यधिक विचार करने की प्रवृत्ति को एक ही मान लेते हैं, जबकि ये परस्पर जुड़े होने के बावजूद थोड़े अलग हैं। बगैर समस्या का समाधान ढूंढे एक ही तरह के विचारों का बार-बार विश्लेषण करना एक परेशानी है। यह उसी तरह है, जैसे हम किसी रिकॉर्ड के एक ही हिस्से को बार-बार सुन रहे हों। मनुष्य के दिमाग में खतरों से निपटने और उनसे खुद को सुरक्षित करने के लिए योजना बनाने की क्षमता है, लेकिन जब हम ‘क्या होगा अगर...??’ के भंवर में फंसते हैं, तो फिर यह क्षमता धरी की धरी रह जाती है। इस भंवर में पड़कर या तो हम अतीत या फिर भविष्य की चिंताओं में खुद को उलझा लेते हैं और वर्तमान से दूर हो जाते हैं। ज्यादातर लोग कभी न कभी खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं, जब वे जरूरत से ज्यादा सोच रहे होते हैं। जो लोग पहले नकारात्मक हालात का सामना कर चुके होते हैं या जो लोग ज्यादा भावुक होते हैं और भावनाओं को ज्यादा गहराई से महसूस करते हैं, उनमें भी जरूरत से ज्यादा सोचने की प्रवृत्ति ...

अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में आचोले पुलिस को मिली सफलता

Image
अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में आचोले पुलिस को मिली सफलता नालासोपारा : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आचोले पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। दरअसल,टीम ने फर्जी बैंक एनओसी बनाने और लोन पर महंगी कारें अन्य राज्यों में बेचने के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में ठूस दिया है। टीम ने इनके पास से 2,34,53,302 रुपये की 12 कार बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त के नाम,राहुल ऊर्फ सचिन ऊर्फ सौरभ गिरीष शहा (41), विजय सुरजमनी सिंह (49) व्यवसाय- रियल एस्टेट एजेंट, भिकाजी ऊर्फ उमेश बबन गोपाले,मोहम्मद नजर मो.जाफर खान (40),व्यवसाय-ज़ोमैटो डिलीवरी, प्रविण ऊर्फ राणु हुकूमचंद जैन (34),व्यवसाय-खरीद बिक्री,आकाश धोंडीभाऊ मुसले (25) और विवेक रामदास करंडे (25),ऐसे कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियुक्तों पर आचोले पुलिस स्टेशन में कलम 406,420,465,467,471,120 (बी) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सांसद गोपाल शेट्टी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का जंजावती दौरा उत्तर मुंबई में हुआ शुरू

Image
सांसद गोपाल शेट्टी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का जंजावती दौरा उत्तर मुंबई में  हुआ शुरू  मुंबई : भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची हाल ही में घोषित की गई है, उत्तर मुंबई भाजपा के गढ़ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम की घोषणा लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर की गई है,पीयूष गोयल १४ मार्च गुरुवार को पहली बार उत्तर मुंबई पहुंचे। उन्होंने बोरीवली पश्चिम स्टेशन से स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा तक पैदल चलकर उत्तर मुंबई की अपनी यात्रा शुरू की। इस मौके पर मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी बोरीवली स्टेशन पर मौजूद थे. भाजपा के वरिष्ठ दिग्गज नेता पूर्व राज्यपाल और उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद राम नाईक स्वयं मौजूद रहे. वि.सुनील राणे ने रघुलीला मॉल, जैस्मीन हॉल में कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा में प्रस्ताविक भाषण किया और मुंबई भाजपा अध्यक्ष वि.एड.आशीष शेलार, सां.गोपाल शेट्टी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व राज्यपाल राम नाइक द्वारा भाषण दिया गया। उपस्थित प्रचंड मेदनी द्वारा "अब की बार चार सौ पार" का उद्घोष जारी रहा। इस अवसर पर उत्तर मुंबई के सभी विधायक सर्वश्री भाई गिरकर, प्रवीण दरेकर, अतुल ...

नालासोपारा स्थित प्रगति नगर क्षेत्र से पुनः लाखों रुपयों की एम डी ड्रग्स की खेप बरामद

Image
नालासोपारा स्थित प्रगति नगर क्षेत्र से पुनः लाखों रुपयों की एम डी ड्रग्स की खेप बरामद नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व स्थित प्रगति नगर में तुलिंज पुलिस ने एक बार पुनः छापेमारी कर 30 वर्षीय नाईजीरियन व्यक्ति के पास से लाखों रुपये के एम.डी. ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है. उक्त मामले में तुलिंज पुलिस ने नाईजीरियन अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आगे की विवेचना में जुट गयी है. यह कार्रवाई 15 मार्च को तुलिंज पुलिस ने की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फिर से नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर के साई प्रेरणा बिल्डिंग में रेड की,इस दौरान तुलिंज पुलिस ने एक 30 वर्षीय नाईजीरियन शख्स के पास से 53.20 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि उपरोक्त ड्रग्स की कुल कीमत 5,32,000 रुपये आकी गयी है. नाईजीरियन (फिलिप ओकेकेबे) के पास बिक्री के लिए उपरोक्त मादक पदार्थ पाए गए. तुलिंज पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मचारी इस्माईल गुलाब शाह छपरीबन की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्त नाईजीरियन के ऊपर एनडीपीएस एक...

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल तो बज गया किंतु पालघर लोकसभा सीट को लेकर अब भी संशय है बरकरार..

Image
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल तो बज गया किंतु पालघर लोकसभा सीट को लेकर अब भी संशय है बरकरार... पालघर ( लालप्रताप सिंह ) : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपने 20 उम्मीदवारों की सूची तो घोषित कर दी है, लेकिन जिन सीटों पर महागठबंधन में दरार है, उन पर फैसला अभी बाकी है. ठाणे और पालघर जिलों की चार लोकसभा सीटों में से तीन पर वर्तमान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना का कब्जा है।हालांकि,ठाणे में प्रतिष्ठा की सीट को लेकर शिवसेना-भाजपा के बीच खींचतान जारी है इसी बीच पालघर लोकसभा सीट भी किसे मिलेगी, इसे लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि शिवसेना के निवर्तमान सांसद राजेंद्र गावित इस निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा उम्मीदवारी पर जोर दे रहे हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों की अदला-बदली होगी या गावित फिर से धनुष बाण चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे..??निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्गठन के बाद, पालघर लोकसभा सीट पर 2009 से 2018 के उपचुनाव तक भाजपा ने चुनाव लड़ा। हालांकि 2014 और 2018 में हुए उपचुनावों में बीजेपी को जीत मिली, लेकिन 2019 के चुनाव म...

सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ बाजारों में चस्पा किए गए हैं पोस्टर, भू - माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का लगाया जा रहा है आरोप...

Image
सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ बाजारों में चस्पा किए गए हैं पोस्टर, भू - माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का लगाया जा रहा है आरोप... प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिसमे सांसद संगमलाल गुप्ता पर भू माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद संगमलाल गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। 2019 में संगमलाल गुप्ता भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। दूसरी बार टिकट मिलने के बाद उनका क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। संगमलाल के विरोध में अमरगढ़, गौरमाफी, ढकवा, रामगंज, आसपुर देवसरा समेत कई बाजारों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। सांसद संगम लाल गुप्ता पर भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप है।आरोप है की एक भू-माफिया ने सांसद के सहयोग से कृषि बीज गोदाम की भूमि व भवन पर कब्जा कर किया है और अवैध रूप से निर्माण करा लिया है। पोस्टर में बीज गोदाम के कर्मचारियो...

लेखपाल ने लगा दी फर्जी आईजीआरएस रिपोर्ट, रिटायर दरोग़ा के दबंग बेटे का चकरोड पर अवैध कब्जा

Image
लेखपाल ने लगा दी फर्जी आईजीआरएस रिपोर्ट, रिटायर दरोग़ा के दबंग बेटे का चकरोड पर अवैध कब्जा वाराणसी (राजकुमार गुप्ता) : राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव के ग्रामीणों द्वारा बीतें फ़रवरी माह में गांव के ही एक रिटायर्ड दरोग़ा के पुत्र द्वारा ग्राम समाज के सरकारी चकरोड पर कब्जा करने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। जिस पर  लेखपाल धीरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा बिना कब्जा हटवाए पोर्टल पर निस्तारण दिखा दिया गया। जब शिकायतकर्ताओं के मोबाइल पर निस्तारण का मैसेज आया तो वह दंग रह गए। बताते चले कि कचनार गाँव में गाटा संख्या 705 और 712 सरकारी चकरोड है। जिसपर गांव के ही एक रिटायर्ड दरोग़ा का दबंग पुत्र उमेश कुमार सोनकर ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था। वही गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर उच्चाधिकारियों से शिकायत किया है लेकिन अभी तक चकरोड कब्जा मुक्त नही हुआ। वही लेखपाल धीरेंद्र नारायण सिंह ने फर्जी रिपोर्ट लगा दिया है जबकि मौक़े पर कब्जा है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवै...

वसई विरार शहर मनपा के दो इंजीनियरों से जुड़े डांस मामले ने लिया अलग मोड़,युवतियों ने कराया मामला दर्ज

Image
वसई विरार शहर मनपा के दो इंजीनियरों से जुड़े डांस मामले ने लिया अलग मोड़,युवतियों ने कराया मामला दर्ज वसई : वसई के एक पब में वसई विरार शहर मनपा के दो इंजीनियरों से जुड़े डांस मामले ने अब अलग मोड़ ले लिया है. इस पार्टी में मौजूद 3 युवतियों ने इस टेप से छेड़छाड़ करनेवालों पर मानहानि की शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर वसई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.वसई विरार शहर मनपा के पेल्हार व चंदनसार प्रभाग के दो इंजीनियरों की एक वीडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो में दोनों इंजीनियर वसई के एक पब में कुछ युवतियों के साथ डांस करते नजर आ रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस टेप में युवतियों को लेकर आपत्तिजनक बातें थीं. जिसके चलते 25 वर्षीय युवती व उसकी दो सहेलियों ने वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना था कि कुछ माह पहले हम अपने दोस्तों के साथ वसई के एक पब "पंखा फास्ट" में डांस कर रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने चुपके से हमारा वीडियो बना लिया। युवती ने वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत की कि उस टेप से छेड़छाड़ कर उस...

रेलवे भूमि अधिग्रहण के संबंध में "रेलवे परिषद" का हुआ आयोजन

Image
रेलवे भूमि अधिग्रहण के संबंध में "रेलवे परिषद" का हुआ आयोजन विरार : बोरीवली और विरार के बीच 5वीं और 6वीं नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा जिसमे 5 गांव प्रभावित होंगे। रेलवे द्वारा यहां 5 और 6 ट्रैक बिछाए जाएंगे और 30 ट्रैक यार्ड बनाए जाएंगे. रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद इस संबंध में कई भ्रम व गलतफहमियां पैदा हो गईं थी.वसई तालुका के प्रभावित गांव के नागरिक तनाव में थे, नागरिकों की भूमिका और उनकी मांगों और समस्याओं को जानने के लिए, रेलवे और सभी सबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में पालघर जिले के सांसद राजेंद्र गावित की मुख्य अध्यक्षता में 'रेलवे परिषद' की एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां रेलवे काउंसिल की बैठक में उपस्थित सभी प्रभावित गांवों के निवासियों को राहत मिली और उनकी शंकाएं दूर हुई।उक्त बैठक में रेलवे प्रशासन की ओर से सत्येन्द्र कुमार, कैलाश वर्मा, राजकुमार शर्मा साथ ही शेखर घाडगे-प्रान्त अधिकारी, अविनाश कोष्टी-तहसीलदार, शिरीष कुलकर्णी-जिला उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति पालघर, भाजपा वसई विधानसभा चुनाव प्रमुख मनोज पाटिल, महेंद्र पाटिल, राजन नाइक, ...

भीषण दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल

Image
भीषण दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल विरार : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन के हद्द में भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि 3 लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले  में मांडवी पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,घटना गत रात्रि लगभग 10;50 बजे के आसपास राजमहल शंकरलाल अहिर (32),कंपनी में बोलेरो कैंपर कंपनी की गाड़ी क्र.एमएच 48-सीक्यू 1488 से अहमदाबाद हाईवे पर खराडतारा ओवरब्रिज से मुंबई की ओर जाने वाली चैनल पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए,सड़क के नियमों की अनदेखी करते हुए व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए,वह सड़क के डिवाइडर के बीच में एक बिजली के खंभे से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि,पुरषोत्तमकुमार मदन सिंह (39) की मौत हो गयी,जबकि राजमहल शंकरलाल अहिर (32),अमितेष अवधेश सिंह (31)पृथ्वी गिरधर सिंह (28),गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भ...

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का हस्तक्षेप बंद करने के साथ आतंकवाद पर भी पूरी तरह काबू पाना होगा...

Image
जम्मू-कश्मीर और विशेष रूप से घाटी का वातावरण बदल रहा है... जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का हस्तक्षेप बंद करने के साथ आतंकवाद पर भी पूरी तरह काबू पाना होगा... लालप्रताप सिंह   (कार्यकारी संपादक) अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री ने जिस नए जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, उसकी एक झलक उनकी इस रैली में भी दिखाई दी। उसमें अच्छी-खासी संख्या में भीड़ जुटी और उसकी सुरक्षा के लिए बहुत अधिक कठोर प्रबंध भी नहीं दिखे। इससे यही रेखांकित हुआ कि जम्मू-कश्मीर और विशेष रूप से घाटी का वातावरण बदल रहा है। कश्मीर का माहौल बदलने के संकेत पहले भी मिलते रहे हैं। बीते वर्ष कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे।  वहां पत्थरबाजी की घटनाएं न के बराबर देखने को मिल रही हैं और जन कल्याण एवं विकास योजनाओं के रफ्तार पकड़ने के साथ ही निवेश भी बढ़ रहा है। इसके अलावा सिनेमाघर खुलने के साथ उद्योग-धंधे फल-फूल रहे हैं। इसी तरह सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां भी सुगमता के साथ हो रही हैं। यह सब हो पा रहा है तो इसीलिए कि वहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है और अलगाववादियों के हौसले पस्त ...

केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने पालघर में किया एक रैकेट का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Image
केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने पालघर में किया एक रैकेट का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार पालघर : केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने पालघर में एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। फर्जी कंपनियों और फर्जी चालान की मदद से लगभग 25 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट की धोखाधड़ी की गई है।इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब महाराष्ट्र में सीजीएसटी के पालघर कमिश्नरेट (मुंबई जोन) ने एक निश्चित हैकनप ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच शुरू की और पाया कि यह अस्तित्व में ही नहीं है। कंपनी के निदेशक नीलेश शाह ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने किरण कंथारिया और मनीष शाह के निर्देश पर जीएसटी धोखाधड़ी के लिए इसकी और कई अन्य फर्जी फर्में बनाई थीं। कंथारिया द्वारा बनाई गई फर्जी फर्मों ने वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के बिना फर्जी चालान का उपयोग करके 11.02 करोड़ रुपये की अयोग्य आईटीसी पारित की और 14.7 करोड़ रुपये की आईटीसी का लाभ उठाया। इनपुट टैक्स क्रेडिट किसी पंजीकृत व्यक्ति या कंपनी द्वारा व्यवसाय में इनपुट के रूप में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं या सेवाओं की खरीद...

मोदी सरकार घर देनेवाली सरकार, बेघर करनेवाली नही : मनोज बारोट

Image
मोदी सरकार घर देनेवाली सरकार, बेघर करनेवाली नही : मनोज बारोट वसई : वसई तालुका की बढ़ती जनसंख्या और लोकल ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बोरीवली और विरार के बीच 5वी और 6वी रेलवे लाईन का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है. जब सरकार को कोई भी परियोजना शुरू करनी होती है तो उसके लिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ती है. इसे कई गांव, शहर और परिवार प्रभावित भी होते है और सरकारें भी यह बात अच्छी तरह से जानती है. इसलिए इन प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाता है. बावजूद भी प्रभावितों को कुछ समस्या होती है यह सत्य है इसे इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में राजनीति छोड़ सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की प्रभावित परिवारों को उनके हक का उचित मुआवजा या पुनर्वसन आसानी से हो, इसके लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए. लेकिन यहां कुछ लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नागरिकों की समस्या को नजर अंदाज कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के इरादे से प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कलंकित कर प्रभावित परिवारों को गुमराह करने का का...

VVCMC प्रभाग समिति जी अंतर्गत क्षेत्रों में गरजा मनपा का बुल्डोजर..,अभी भी लाखों स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाने की है आवश्यकता

Image
  VVCMC प्रभाग समिति जी अंतर्गत क्षेत्रों में गरजा मनपा का बुल्डोजर..,अभी भी लाखों स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाने की है आवश्यकता वसई : दिनांक 05/03/2024 को आयुक्त व अति. आयुक्त रमेश मनाले एवं उपायुक्त डॉ.किशोर गवस (अतिक्रमण प्रभाग) के आदेश पर प्रभाग समिति समिति जी कार्यक्षेत्र कामण स्थित आयशा कंपाउंड सर्वे नंबर 149,150 पर लगभग 17300 स्क्वॉयर फ़ीट आर.सी.सी बांधकाम को ध्वस्त किया गया। देवदल रोड पर लगभग 22800 वर्ग फुट आर.सी.सी नवनिर्माणाधिन निर्माण कार्य को निष्काषित किया गया। सातीवली स्थित तुंगारफाटा के पास लगभग 6000 वर्ग फुट पत्राशेड के अवैध निर्माण को निष्काषित किया गया। इस तोड़क कार्यवाई में कुल 46100 स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माण को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाई में प्रभाग समिति जी की प्र. सह आयुक्ता मनाली शिंदे, विजय नडगे (वरिष्ठ लिपिक), सुनील तेलगोटे (लिपिक), अरुण सिंह एवं तुषार माली (अभियंता) एवं मजदूर  उपस्थित थे। ऐसी जानकारी विविएमसी ए.एम.सी "जी" वालिव विभाग द्वारा दी गयी है। फिलहाल उक्त कार्यवाई करने मात्र से ही अवैध नवनिर्माण पर अंकुश नही लग सकता है...

कांग्रेस नेता शहजाद मलिक एवं संजार चौधरी उर्फ छोटा शहजाद द्वारा आरक्षित भूखंड पर किए गए अनाधिकृत नवनिर्माण पर बुल्डोजर चलाने में मनपा प्रशासन नाकाम

Image
कांग्रेस नेता शहजाद मलिक एवं संजार चौधरी उर्फ छोटा शहजाद द्वारा आरक्षित भूखंड पर किए गए अनाधिकृत नवनिर्माण पर बुल्डोजर चलाने में मनपा प्रशासन नाकाम मनपा में आसीन प्र. सह आयुक्ता मनाली शिंदे से लेकर अति. आयुक्त रमेश मनाले तक सभी साधे हैं चुप्पी वसई (लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार शहर मनपा द्वारा दबे कुचले लोगों पर अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है किंतु जब बात बड़े लोगों पर आती है तो मानों वह चार कदम पीछे हो जाती है। मनपा द्वारा इन दिनों फेरीवालों पर जमकर जेसीबी चलाया जा रहा है किंतु क्षेत्र में हुए बड़े बड़े अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलाने में जैसे उनके हाथ कांप रहे हैं..?? वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र ग्राम मौजे सातीवली सर्वे नं. 50/2/1/ब /2 क्षेत्र 0.23.30 हे. आर. चौ. मी. वाटर बॉडीज चैनल के लिए आरक्षित भूखंड पर कानून कायदों को ताक पर रखकर तकरीबन बीस हजार स्क्वॉयर फ़ीट में कांग्रेस नेता शहजाद मलिक व संजार चौधरी उर्फ छोटा शहजाद (छोटा पाकिट) द्वारा  अनाधिकृत नवनिर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा भी क्षेत्र में इनके द्वारा बड़े पैमाने पर अनाधिकृत नवनिर्माण को पिछले ए...

स्कूल बस में 4 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी को हुई सश्रम कारावास की सजा

Image
  स्कूल बस में 4 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी को हुई सश्रम कारावास की सजा ठाणे : स्कूल बस में 4 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में ठाणे सेशन कोर्ट ने बस ड्राइवर और हेल्पर दोनों को दोषी ठहराया है। ड्राइवर को 5 साल सश्रम कारावास और महिला हेल्पर को 8 महीने कारावास की सजा सुनाई गई है. यह घटना वर्ष 2019 में मीरा रोड के नया नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। डेनिस मथाइस (63) को स्कूल बस ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। बस में जेनोविया (32) दाई का काम कर रही थी। मथाइस ने एक बस में 4 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने उसे 14 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार किया था. घटना के बारे में जानकर उसके सहायक जेनोविया ने इसे छुपाया और ड्राइवर का समर्थन करने की कोशिश की। बाद में कुछ दिनों बाद उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मथाइस गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में था.मामले की जांच तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर कैलास बर्वे ने की थी और आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश किये थे. उसके आधार पर, न्यायाधीश डी.एस. देशमुख ने पिता और पुत्री को दोषी पाया। डेनिस मथाइस को 5 साल के...

VVCMC प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों का कत्ल कर किया जा रहा अवैध निर्माण

Image
VVCMC प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों का कत्ल कर किया जा रहा अवैध निर्माण वसई : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर में कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए अथवा हरे भरे पेड़ पौधों की हत्या कर स्थानीय रहिवासी प्रदीप वढाण के नेतृत्व में अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है। और मनपा प्रशासन चुप्पी साधी हुई है..आखिर क्यों..?? जानकारी के मुताबिक मनपा प्रशासन में प्रदीप वढाण का काफी वर्चस्व है जिसके चलते मनपा द्वारा प्रदीप वढाण के नेतृत्व में होनेवाले अवैध नवनिर्माणों पर कोई कार्यवाई नही होती है..?? फिलहाल इससे पूर्व भी प्रदीप  के नेतृत्व में चिंचोटी व बफाने क्षेत्र में अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया गया था किंतु मनपा प्रशासन उस दौरान भी मूकदर्शक ही बनी हुई थी जिससे यह कहना गलत तो नही होगा कि वाकई मनपा में प्रदीप वढाण की पैठ है,इसलिए तो कार्यवाई नही की जाती है..?? और यह पैठ कैसे और क्यों है..?? यह तो मनपा में आसीन अधिकारी ही बता सकते हैं..?? फिलहाल देखना यह होगा कि तुंगारेश्वर क्षेत्र में जारी अवैध नवनिर्माणों को कब धाराशायी कि...