भीषण दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल

भीषण दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल

विरार : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन के हद्द में भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि 3 लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले  में मांडवी पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,घटना गत रात्रि लगभग 10;50 बजे के आसपास राजमहल शंकरलाल अहिर (32),कंपनी में बोलेरो कैंपर कंपनी की गाड़ी क्र.एमएच 48-सीक्यू 1488 से अहमदाबाद हाईवे पर खराडतारा ओवरब्रिज से मुंबई की ओर जाने वाली चैनल पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए,सड़क के नियमों की अनदेखी करते हुए व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए,वह सड़क के डिवाइडर के बीच में एक बिजली के खंभे से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि,पुरषोत्तमकुमार मदन सिंह (39) की मौत हो गयी,जबकि राजमहल शंकरलाल अहिर (32),अमितेष अवधेश सिंह (31)पृथ्वी गिरधर सिंह (28),गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।इस संबंध में मांडवी पुलिस ने घायल राजमहल शंकरलाल अहिर (चालक) के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ली है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक