दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज से खास मुलाकात

दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज से खास मुलाकात

अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा पर आये बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज जो बुंदेलखंड में भाजपा का एक जाना पहचाना चेहरा है,अर्पितदास जी महाराज झाँसी स्थित सिद्ध सखी हनुमान मंदिर के युवराज भी हैं। अर्पितदास जी महाराज उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (लि.) उ. प्र.सरकार में डायरेक्टर हैं उनसे हमारे विशेष संवाददाता की मुंबई की होटल द ललित में हुई मुलाकात पर आधारित रिपोर्ट-

प्रश्न - पूज्य अर्पितदास जी महाराज अपने नाम के साथ बुंदेलखंड योगी क्यों लगाने लगे?

उत्तर-मेरे सेवा कार्यो को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे स्नेह से इस नाम से पुराने लगी थी, जिसे मैने जनता-जनार्दन का प्रेम और आशीर्वाद मान कर अपना लिया जो आज मेरा परिचय बन चुका है।

प्रश्न - पूज्य महाराज जी भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियों में क्या अंतर है?

उत्तर- देखिए भाजपा  के लिए भारत  प्रथम है, फिर जनता है और तीसरे स्थान पर पार्टी है, यही विचार धारा भाजपा को सबसे विशेष बनाती है।

प्रश्न - पूज्य महाराज जी इस समय देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है, भाजपा द्वारा एक नारा दिया जा रहा है कि, अबकी बार 400 पार।इसपर आप क्या कहना चाहेंगे?

उत्तर - भाजपा के इस नारे पर मुझे पूर्ण विश्वास है, इसपर तनिक भी संदेह न कीजिए हम अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर  इस चुनाव में 4 सौ प्लस के आंकड़े को प्राप्त करेंगे।

प्रश्न - महाराज जी, विपक्ष भी इस चुनाव में अपने India गठबंधन को बड़ा मजबूत बता रहा है?

उत्तर - देखिए, विपक्ष के किसी गठबंधन में कोई दम नही है, इनके लिए मै यही कहना चाहूंगा कि, सनातन धर्म और राम जी का विरोध करने वालों का पतन सुनिश्चित है, फिर वह चाहे जो हो।

प्रश्न - पूज्य महाराज जी देश में यदि भाजपा की सरकार इस बार बनी तो सरकार का तृतीय कार्यकाल कैसा रहेगा?

उत्तर - देखिए भाजपा की सरकार बनना तो तय है, औऱ एक बात मै आपके माध्यम से कहना चाहूंगा कि ,भाजपा का तीसरा कार्यकाल मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के लिए भी जाना जाएगा, जो अकल्पनीय और प्रसंशनीय होगा।

प्रश्न- महाराज जी आप बुंदेलखंड क्षेत्र मेँ भाजपा पार्टी के साथ-साथ सनातन हिन्दू धर्म के कट्टर समर्थक और पैरवीकार भी माने जाते हैं,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने क्या पाया ?

उत्तर-प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्रमोदी जी ने देश के चहुँमुखी विकास के साथ- साथ सनातन धर्म और भगवा वस्त्र को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने का  प्रसंशनीय कार्य किया है।22 जनवरी को अयोध्या में सदियों से प्रतिक्षित  श्रीराम मंदिर के निर्माण और रामलला के विग्रह स्थापना का पावन पुनीत ऐतिहासिक कार्य  किया है।या यूँ कह लें कि नरेंद्र मोदी 500वर्षों से परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़े हुए सनातन धर्म को स्वत्रंत्रता दिलाने वाले महानायक हैं, तो भी कोई अतिश्योक्ति न होगी।  

प्रश्न-पूज्य अर्पितदास जी महाराज कुछ बातें बुंदेलखंड की भी हो जाएं, वहाँ के विकास को लेकर कुछ बताएं?

उत्तर-अर्पितदास जी-देखिए बुंदेलखंड अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए एक सम्पन्न राज्य रहा है, बुंदेलखंड अपनी खनिज सम्पदा के कारण आज भी उत्तरप्रदेश की आय का सबसे बड़ा श्रोत बना हुआ है।बुंदेलखंड में मा. प्रधानमंत्री और माँ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लायी गयी बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण योजना ( बीडा) देश में प्रगति का कीर्तिमान स्थापित करेगी।सरकार  द्वारा अनउपजाऊ जमीनों को सिंचाई हेतु जल की समुचित व्यवस्था प्रदान करते हुए उपजाऊ बनाने का क्रांतिकारी कार्य किया जा रहा है, लोगों को घरेलू पानी मुहैया करवाने के लिए हर घर नल परियोजना का भी महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।बुंदेलखंड में सरकार के इन विकास कार्यों की वजह से लोगों का 60 प्रतिशत पलायन अब रुक गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक