VVCMC प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों का कत्ल कर किया जा रहा अवैध निर्माण

VVCMC प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों का कत्ल कर किया जा रहा अवैध निर्माण

वसई : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र तुंगारेश्वर में कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए अथवा हरे भरे पेड़ पौधों की हत्या कर स्थानीय रहिवासी प्रदीप वढाण के नेतृत्व में अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है। और मनपा प्रशासन चुप्पी साधी हुई है..आखिर क्यों..??

जानकारी के मुताबिक मनपा प्रशासन में प्रदीप वढाण का काफी वर्चस्व है जिसके चलते मनपा द्वारा प्रदीप वढाण के नेतृत्व में होनेवाले अवैध नवनिर्माणों पर कोई कार्यवाई नही होती है..?? फिलहाल इससे पूर्व भी प्रदीप  के नेतृत्व में चिंचोटी व बफाने क्षेत्र में अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया गया था किंतु मनपा प्रशासन उस दौरान भी मूकदर्शक ही बनी हुई थी जिससे यह कहना गलत तो नही होगा कि वाकई मनपा में प्रदीप वढाण की पैठ है,इसलिए तो कार्यवाई नही की जाती है..?? और यह पैठ कैसे और क्यों है..?? यह तो मनपा में आसीन अधिकारी ही बता सकते हैं..?? फिलहाल देखना यह होगा कि तुंगारेश्वर क्षेत्र में जारी अवैध नवनिर्माणों को कब धाराशायी किया जाता है..?? अथवा कानून कायदों की परवाह न करनेवाले सबंधित अवैध निर्माणकर्ता पर प्र. सह आयुक्ता मनाली शिंदे कब कानूनी कार्यवाई करती हैं..??

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक