सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ बाजारों में चस्पा किए गए हैं पोस्टर, भू - माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का लगाया जा रहा है आरोप...
सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ बाजारों में चस्पा किए गए हैं पोस्टर, भू - माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का लगाया जा रहा है आरोप...
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिसमे सांसद संगमलाल गुप्ता पर भू माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद संगमलाल गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। 2019 में संगमलाल गुप्ता भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। दूसरी बार टिकट मिलने के बाद उनका क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। संगमलाल के विरोध में अमरगढ़, गौरमाफी, ढकवा, रामगंज, आसपुर देवसरा समेत कई बाजारों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। सांसद संगम लाल गुप्ता पर भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप है।आरोप है की एक भू-माफिया ने सांसद के सहयोग से कृषि बीज गोदाम की भूमि व भवन पर कब्जा कर किया है और अवैध रूप से निर्माण करा लिया है। पोस्टर में बीज गोदाम के कर्मचारियों व क्षेत्रीय किसानों से गाली-गलौज करने का भी आरोप है। आगामी लोकसभा चुनाव में दांत खट्टा कर देने वाले भयंकर विरोध का दावा किया जा रहा है। राजकीय कृषि बीज गोदाम बचाओ संघर्ष समिति के नाम से रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा लगाया गया यह पोस्टर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments
Post a Comment