धोखाधड़ी करनेवाले शख्स पर हुआ मामला दर्ज
धोखाधड़ी करनेवाले शख्स पर हुआ मामला दर्ज
नालासोपारा : नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना करने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भावना राजेश ढोबले (26),निवासी-श्रीप्रस्था नालासोपारा पश्चिम में रहती है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त ने 7 अगस्त 2023 से लेकर अब तक ढोबले को इंपीरियल शेल्टर को.ऑप.हाउसिंग सो.लि., समेल पाडा,नालासोपारा पश्चिम में फ्लैट नं.204 में ही रूम देता हूं,ऐसा कहकर अभियुक्त ने रूम का रजिस्ट्रेशन करके,वास्तविक कब्जे के बिना झूठ बोलकर 42,51,000 रूपये की धोखाधड़ी की। ढोबले की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने अभियुक्त के ऊपर धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है।
Comments
Post a Comment