मोदी सरकार घर देनेवाली सरकार, बेघर करनेवाली नही : मनोज बारोट
मोदी सरकार घर देनेवाली सरकार, बेघर करनेवाली नही : मनोज बारोट
वसई : वसई तालुका की बढ़ती जनसंख्या और लोकल ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बोरीवली और विरार के बीच 5वी और 6वी रेलवे लाईन का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है. जब सरकार को कोई भी परियोजना शुरू करनी होती है तो उसके लिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ती है. इसे कई गांव, शहर और परिवार प्रभावित भी होते है और सरकारें भी यह बात अच्छी तरह से जानती है. इसलिए इन प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाता है. बावजूद भी प्रभावितों को कुछ समस्या होती है यह सत्य है इसे इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में राजनीति छोड़ सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की प्रभावित परिवारों को उनके हक का उचित मुआवजा या पुनर्वसन आसानी से हो, इसके लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए. लेकिन यहां कुछ लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नागरिकों की समस्या को नजर अंदाज कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के इरादे से प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कलंकित कर प्रभावित परिवारों को गुमराह करने का कार्य करते नजर आ रहे है.इसलिए इस गंभीर विषय को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने पालघर जिला अधिकारी और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नर को लिखित पत्र द्वारा इस विषय से अवगत कराते हुए, जिला अधिकारी से मांग की है की इस परियोजना से प्रभावित होनेवालें परिवार को उनके नुकसान और बदले में मिलनेवाले मुआवजे और उसे पाने की सही प्रक्रिया की जानकारी प्रभावितों तक पहुंचाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए जाए. जिससे प्रभावित परिवार दलालों के चंगुल से बचें और कोई भी सही हकदार मुआवजे से वंचित ना रहे. इसी प्रकार बारोट ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है की नागरिकों को गुमराह कर देश के प्रधानमंत्री की प्रतिमा कलंकित करने के साथ साथ नागरिकों को भड़का कर, प्रकल्प को बाधित कर तालुका में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों को कड़क सूचना पत्र जारी कर उन्हे ताकीद किए जाए. ताकि बिना विलंब प्रकल्प समय पर पूर्ण हो सके जिसे जान हथेली पर लेकर लोकल रेल में यात्रा करनेवाले यात्रियों को राहत मिल सके और तालुका में कानून व्यवस्था भी बनी रहे. इसी प्रकार बारोट ने प्रभावित परिवारों से भी अपील की है की, किसी के भी बहकावे न आए, क्योंकि मोदी सरकार लोगो को घर देनेवाली सरकार है किसी को बेघर करनेवाली सरकार नहीं।
Comments
Post a Comment