नालासोपारा स्थित प्रगति नगर क्षेत्र से पुनः लाखों रुपयों की एम डी ड्रग्स की खेप बरामद

नालासोपारा स्थित प्रगति नगर क्षेत्र से पुनः लाखों रुपयों की एम डी ड्रग्स की खेप बरामद

नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व स्थित प्रगति नगर में तुलिंज पुलिस ने एक बार पुनः छापेमारी कर 30 वर्षीय नाईजीरियन व्यक्ति के पास से लाखों रुपये के एम.डी. ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है. उक्त मामले में तुलिंज पुलिस ने नाईजीरियन अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आगे की विवेचना में जुट गयी है. यह कार्रवाई 15 मार्च को तुलिंज पुलिस ने की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फिर से नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर के साई प्रेरणा बिल्डिंग में रेड की,इस दौरान तुलिंज पुलिस ने एक 30 वर्षीय नाईजीरियन शख्स के पास से 53.20 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि उपरोक्त ड्रग्स की कुल कीमत 5,32,000 रुपये आकी गयी है. नाईजीरियन (फिलिप ओकेकेबे) के पास बिक्री के लिए उपरोक्त मादक पदार्थ पाए गए. तुलिंज पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मचारी इस्माईल गुलाब शाह छपरीबन की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्त नाईजीरियन के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि,इस सप्ताह ही नालासोपारा पूर्व स्थित प्रगति नगर में तुलिंज पुलिस ने दो नाईजीरियन को गिरफ्तार कर कुल 1229700 रुपये की एम.डी. ड्रग्स (मेफेड्रॉन) बरामद की थी। तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि नाईजीरियन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. यही कारण है कि,कार्रवाई के दरम्यान दो नाईजीरियन के पास से लाखों रुपये के एम.डी. ड्रग्स बरामद किए गए है.

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक