VVCMC प्रभाग समिति जी अंतर्गत क्षेत्रों में गरजा मनपा का बुल्डोजर..,अभी भी लाखों स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाने की है आवश्यकता
VVCMC प्रभाग समिति जी अंतर्गत क्षेत्रों में गरजा मनपा का बुल्डोजर..,अभी भी लाखों स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाने की है आवश्यकता
वसई : दिनांक 05/03/2024 को आयुक्त व अति. आयुक्त रमेश मनाले एवं उपायुक्त डॉ.किशोर गवस (अतिक्रमण प्रभाग) के आदेश पर प्रभाग समिति समिति जी कार्यक्षेत्र कामण स्थित आयशा कंपाउंड सर्वे नंबर 149,150 पर लगभग 17300 स्क्वॉयर फ़ीट आर.सी.सी बांधकाम को ध्वस्त किया गया। देवदल रोड पर लगभग 22800 वर्ग फुट आर.सी.सी नवनिर्माणाधिन निर्माण कार्य को निष्काषित किया गया। सातीवली स्थित तुंगारफाटा के पास लगभग 6000 वर्ग फुट पत्राशेड के अवैध निर्माण को निष्काषित किया गया। इस तोड़क कार्यवाई में कुल 46100 स्क्वॉयर फ़ीट अवैध निर्माण को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाई में प्रभाग समिति जी की प्र. सह आयुक्ता मनाली शिंदे, विजय नडगे (वरिष्ठ लिपिक), सुनील तेलगोटे (लिपिक), अरुण सिंह एवं तुषार माली (अभियंता) एवं मजदूर उपस्थित थे। ऐसी जानकारी विविएमसी ए.एम.सी "जी" वालिव विभाग द्वारा दी गयी है। फिलहाल उक्त कार्यवाई करने मात्र से ही अवैध नवनिर्माण पर अंकुश नही लग सकता है। अवैध नवनिर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु मनपा अधिकारियों को क्षेत्र में हुए लाखों स्क्वॉयर फ़ीट अवैध नवनिर्माणों को निष्काषित करते हुए सबंधित अवैध निर्माणकर्ताओं पर MRTP के तहत कार्यवाई करने की आवश्यकता है। अथवा क्षेत्र में कानून कायदों की अनदेखी करते हुए आरक्षित भूखंडों पर भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से निष्काषित करते हुए आरक्षित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार का संकट उतपन्न न हो।
Comments
Post a Comment