त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल

त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल पालघर : त्योहारी सीजनों में फूलों की काफी ज्यादा मांग रहती है सर्वाधिक मांग गणेश उत्सव, नवरात्रि पर्व व दीपावली पर होती है, जिसके मद्देनजर किसान हर साल फूल खेती की योजना बनाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए पालघर जिले के किसानों ने इस साल भी बड़े पैमाने पर फूलों की खेती की।जिसका उन्हें फायदा होता दिख रहा है। असल में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही फूलों की मांग में उछाल आया था। ऐसे में किसानों को नवरात्रि में फूलों का अच्छा भाव मिल रहा है, जिससे वह खुश हैं। पालघऱ के डहानू ,वसई ,वाडा ,विक्रमगढ़ ,वानगांव जैसे क्षेत्रों में गेंदा का फूल,गुलाब, मोगरा समेत अन्य फूलों का उत्पादन होता है। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक फूलों की काफी डिमांड रहती है।इस साल महाराष्ट्र और पूरे देश में बिना किसी प्रतिबंध के नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में फूलों की मांग काफी बढ़ गई है. जिले से फूल गुजरात दादर फूल मार्केट समते कई शहरों के बाजारों में भेजे जाते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में व्यापारी फूल खरीदने के लिए पालघर जिले में पहुंच रहे हैं। पालघऱ में किसान...