Posts

Showing posts from September, 2022

त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल

Image
त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल पालघर : त्योहारी सीजनों में फूलों की काफी ज्यादा मांग रहती है सर्वाधिक मांग गणेश उत्सव, नवरात्रि पर्व व दीपावली पर होती है, जिसके मद्देनजर किसान हर साल फूल खेती की योजना बनाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए पालघर जिले के किसानों ने इस साल भी बड़े पैमाने पर फूलों की खेती की।जिसका उन्हें फायदा होता दिख रहा है। असल में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही फूलों की मांग में उछाल आया था। ऐसे में किसानों को नवरात्रि में फूलों का अच्छा भाव मिल रहा है, जिससे वह खुश हैं। पालघऱ के डहानू ,वसई ,वाडा ,विक्रमगढ़ ,वानगांव जैसे क्षेत्रों में गेंदा का फूल,गुलाब, मोगरा समेत अन्य फूलों का उत्पादन होता है। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक फूलों की काफी डिमांड रहती है।इस साल महाराष्ट्र और पूरे देश में बिना किसी प्रतिबंध के नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में फूलों की मांग काफी बढ़ गई है. जिले से फूल गुजरात दादर फूल मार्केट समते कई शहरों के बाजारों में भेजे जाते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में व्यापारी फूल खरीदने के लिए पालघर जिले में पहुंच रहे हैं। पालघऱ में किसान...

वसई विरार शहर की सड़कों पर एक बार पुनः दिखेंगे क्लीनअप मार्शल

Image
वसई विरार शहर की सड़कों पर एक बार पुनः दिखेंगे क्लीनअप मार्शल  विरार : वसई विरार शहर में क्लीनअप मार्शलों के मनमाने कारभार के चलते वसई विरार मनपा ने 9 ठेकेदारों का ठेका रद्द कर दिया था किंतु अब नए ठेकेदारों के नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात वसई विरार की सड़कों पर पुनः क्लीन अप मार्शल दिखाई पड़ेंगे। गौरतलब है कि जल्द ही पूरे शहर में एक ठेकेदार के माध्यम से क्लीनअप मार्शल संकल्पना चलाई जाने वाली है। क्लीनअप मार्शल के विरोध में लगातार मिल रही शिकायत और उनके कार्यशैली को लेकर उठाये जा रहे सवाल के कारण मनपा ने शहर में काम कर रहे सभी 9 ठेकेदारों के ठेका पहले ही रद्द कर दिया है। शहर में गंदगी फैलाने वाले नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए वसई विरार मनपा ने वर्ष 2018 में क्लीनअप मार्शल की नियुक्ति की थी। इसके लिए शहर के 9 प्रभागों में 9 स्वतंत्र ठेकेदार नियुक्त किये गए थे। सड़क पर थूकने, कचरा फेंकने सहित गंदगी करने वालों के खिलाफ 30 अलग-अलग प्रकार के दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार इन क्लीनअप मार्शल को दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई के ...

मार्च तक मुंबई को किया जाएगा गड्ढा मुक्त : एकनाथ शिंदे

Image
मार्च तक मुंबई को किया जाएगा गड्ढा मुक्त : एकनाथ शिंदे मुंबई : मुंबई समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गड्ढे अब जनता के लिए सिरदर्द बन गए हैं। पूरे राज्य में लोग गड्ढों से जूझ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबईवासियों को नई उम्मीद दी है। मुख्यमंत्री शिंदे ने वादा किया है कि मार्च तक मुंबई को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।महाराष्ट्र स्वच्छ अभियान के शुरू दूसरे चरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा हमने तय किया है कि मुंबई नगर निगम की सभी सड़कें सीमेंट कांक्रीट की बनेंगी। मार्च तक सभी सड़कें सीमेंट कांक्रीट और गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी. मुंबई के सौंदर्यीकरण का मुद्दा भी अहम है और इस पर काम चल रहा है।अगले 90 दिनों में मुंबई में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। हम छोटे शहरों में अनूठी परियोजनाओं को लागू करेंगे। महाराष्ट्र स्वच्छ अभियान का दूसरा चरण आज शुरू किया गया। मैं स्वच्छता दूतों का आभारी हूं क्योंकि वे रियल में इस अवधारणा के ब्रांड एंबेसडर हैं। शिंदे ने महाविकास अघाड़ी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सरकार बदल गई है। हम बड़े बड़े आयो...

मॉडल ने पंखे से लटककर खत्म की अपनी जीवनलीला

Image
  मॉडल ने पंखे से लटककर खत्म की अपनी जीवनलीला अंधेरी : मुंबई स्थित अंधेरी में एक होटल के कमरे में 30 साल की मॉडल ने पंखे से लटककर कथित रूप से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वर्सोवा पुलिस एडीआर के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। मॉडल की बॉडी एक होटल के कमरे में पंखे से लटकती हुई पाई गई. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 8 बजे के करीब मॉडल ने होटल में चेक इन किया था और रात के खाने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद अगले दिन होटल के वेटर ने मॉडल के रूम की घंटी बजाई और कई बार आवाज लगाई, लेकिन रूम नहीं खुला. फिर वेटर ने इसकी जानकारी होटल के मैनेजर को दी. इसके बाद मैनेजर ने तुरंत पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी।फिर जानकारी मिलते ही होटल में पुलिस पहुंची और मॉडल के रूम को मास्टर चाभी से खोला. होटल के रूम का दरवाजा खुला तो कमरे में दाखिल होने वालों के होश उड़ गए. मॉडल का शव पंखे से लटका हुआ था. उसने कमर...

पेल्हार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर चोरों को पकड़ने में मिली सफलता

Image
पेल्हार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर चोरों को पकड़ने में मिली सफलता  वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने बैटरी चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 4 चोरी के मामलों की गुत्थी भी सुलझा ली है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि , पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले रोड एवं पार्किंग के किनारे खड़े मोटर ट्रकों से बैटरियों की चोरी की घटनाएं दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उक्त अपराधों पर लगाम लगाने और दर्ज अपराधों को सुलझाने के निर्देश दिए है। तदनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तकनीकी खुफिया और गुप्त मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की तथा उसके आधार पर सत्यप्रकाश रामसहाय यादव ( 33 ) , निखिल राजु भोईर ( 19 ) , अंकित श्यामलाल पाल ( 24 ) , रहीम मोहम्मद सलीम खान ( 20 ) , अमर विनय चौधरी ऊर्फ आमन ( 18 ) और जुबेर अब्दुल रशिद मनिहार ( 21 ) को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के मुताबिक , आरोपियों से पूछताछ कर...

भ्र्ष्ट मनपा अधिकारी अवैध निर्माणों पर कार्यवाई टाल जमीन को समतल कर हुए वापस

Image
भ्र्ष्टाचार की मलाई के आगोश में खोए भ्र्ष्ट मनपा अधिकारी अवैध निर्माणों पर कार्यवाई टाल जमीन को समतल कर हुए वापस  विरार : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति सी के अतिक्रमण अधिकारियों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अवैध निर्माणकर्ता के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के बजाय अवैध निर्माणकर्ताओं के काम को आसान करते हुए जमीन को समतल कर हुए वापस....!!आख़िर सहानुभूति भी क्यों न दिखाए जो उन्हें उनके द्वारा नाश्ता पानी मिलता है..?? यदि अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए होते तो फिर उनको मिल रहे नाश्ता पानी भी शायद बंद हो जाते..?? जिसका उन्होंने पूरा ध्यान रखते हुए शिकायतकर्ता को गुमराह करने के लिए सरकारी खर्चे से जमीन को ही समतल कर वापस हो गए....!! बता दें कि विरार पूर्व स्थित फूलपाड़ा डैम के सामने सरकारी भूखंड पर अशोक तिवारी, योगेंद्र तिवारी, बब्बन मिश्रा व कई अन्य लोगों द्वारा कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए मनपा अधिकारियों से सांठगांठ कर 42 से 45 अनधिकृत रूम का नवनिर्माण कर लिया गया जिसे जमींदोज करने हेतु मनपा मुख्यालय में लगातार शिकायत पर शिकायत हो रही है किंतु मनपा के ...

हम परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति में सुधार के लिए साथ काम कर रहे हैं - बालासाहेब पाटिल ( पुलिस अधीक्षक पालघर )

Image
हम परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति में सुधार के लिए साथ काम कर रहे हैं - बालासाहेब पाटिल ( पुलिस अधीक्षक पालघर ) पालघर : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट मामले में पालघर पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कार की स्पीड 89 किमी प्रति घंटा थी। बीते 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हादसे में साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी।पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। शुरुआती तकनीकी रिपोर्टों के आधार पर हम कह सकते हैं कि कार ओवर स्पीड थी. कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा रही होगी।दुर्घटनाग्रस्त होने पर यह 89 किमी प्रति घंटे थी. हम परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति में सुधार के लिए साथ काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जहां एक्सीडेंट हुआ था वहां स्पीड 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है. यहीं से सूर्य नदी पुल के लिए रोड विभाजित हो जाती है. बीते सोमवार को पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिक...

युवक ने युवती को मारी गोली तथा खुद भी आर्मी के गाड़ी के नीचे कूद कर ली आत्महत्या

Image
युवक ने युवती को मारी गोली तथा खुद भी आर्मी के गाड़ी के नीचे कूद कर ली आत्महत्या  पालघर : पालघर जिला अंतर्गत बोईसर-पालघर मार्ग पर दिनदहाड़े एक सिरफिरे युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन सफल ना होने पर वह घटनास्थल से भाग निकला किंतु बाद में वह आर्मी की गाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर लेता है. बोईसर पुलिस के मुताबिक घटना टिमा हॉस्पिटल रेलवे फ्लाईओरवर के पास दोपहर 3.30 बजे की है. बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी कृष्ण यादव ने नेहा महतो (26) पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती पर गोली चलाने के बाद आरोपी कृष्णा ने खुद पर भी बंदूक तानकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ घटना स्थल से फरार हो गया. बाद में वह आर्मी की ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास करता है जहां उसे गंभीर चोटें आती है ततपश्चात वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यु...

वसई तालुक में घटनाओं के संबंध में असंवेदनशील स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जनता का विरोध : मनोज बारोट

Image
वसई तालुक में घटनाओं के संबंध में असंवेदनशील स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जनता का विरोध : मनोज बारोट वसई : पालघर जिले के संवेदनशील संरक्षक मंत्री रवींद्र चव्हाण ने देर रात मौके पर जाकर नायगांव पूर्व स्थित जुचंद्र वाकीपाड़ा क्षेत्र में कॉस पावर नामक कंपनी में हुए विस्फोट में 3 लोगों के मारे जाने और 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही घटना स्थल का दौरा किया और अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ की। इस दौरान भाजपा वसई विरार के जिलाध्यक्ष राजन नाइक के साथ पूरा पालघर प्रशासन व अधिकारी मौजूद रहे किंतु पिछले 30 वर्षों से सत्ताधारी पक्ष जिनके पास असीमित शक्ति है, उनके पास इस घटना पर शोक मनाने का भी समय नहीं है, घटना स्थल का दौरा तो छोड़ ही दें। ऐसे असंवेदनशील जनप्रतिनिधियों की निंदा करते हुए भाजपा वसई विरार उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है,हाल ही में तालुका में ऐसी कई घटनाएं हुई है। जहां तालुका के शासकों का सत्ता का आनंद लेना एक मात्र लक्ष्य है और लोगों की पीड़ा से कुछ लेना देना नही है।

क्या नवरात्रि पर्व पर गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही होगा देवी का आगमन..??

Image
क्या नवरात्रि पर्व पर गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही होगा देवी का आगमन..?? अथवा गड्ढों में ही खेला जाएगा गरबा...?? विरार : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति ब अंतर्गत विरार पूर्व स्थित कारगिल नगर के सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गयी है कि पता ही नही चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क..?? जल्द ही नवरात्रि पर्व आरंभ होनेवाला हैं,तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही मां भगवती का आगमन होगा..??इस दरम्यान यदि देवी मूर्ति खंडित होती है तो जिम्मेदार कौन होगा..?भ्र्ष्ट मनपा प्रशासन या फिर देवी भक्त..?? अथवा गरबा के दौरान गरबाप्रेमियों का चोटिल होना भी लगभग तय ही है। जिसका ठीकरा भी मनपा प्रशासन पर ही फूटेगा..!! इसलिए मनपा प्रशासन को नवरात्रि से पूर्व ही सड़कों को चुस्त दुरुस्त करा देना चाहिए, जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। बता दें कि वसई विरार मनपा द्वारा शहर के विकास का ढिंढोरा तो पीटा जाता हैं किंतु वह सिर्फ कागजों पर ही..,जमीनीस्तर पर कुछ भी विकास दिखाई नही देता है। यदि जमीनीस्तर पर विकास कार्य होता तो शहर की तस्वीर ऐसी न होती..??

राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस में टीसी चलाते है अवैध यात्री

Image
  राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस में टीसी चलाते है अवैध यात्री   मुंबई (वी बी माणिक): मध्यरेल से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीसी एक ट्रिप में ५० से ६० हजार की अवैध वसूली करते है । जिसपर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही रहता है न तो विजलेंस ही चेक करता है । ये अवैध कारभार बड़े मजे में चल रहा है । प्रयागराज और दिल्ली जाने वाली दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस में कुछ फिक्स टीसी ड्यूटी करते है । जिसमें एक टीसी ५ से ६ लोगो को बिना टिकट लेकर जाता है और लेकर आता है।जिसमे इन अवैध यात्रियों से ५००० रुपये की वसूली की जाती है।जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।क्या यह जानकारी एसीएम डगलस के लिए नहीं है?  यदि नहीं तो किस नियम के आधार पर उन्हें और किसके आदेश पर सीटीआई विवरण भेजा जाता है। डीसीटीआई कार्यालय भ्रष्टाचार की पूरी पनाहगाह बनी हुई है। इस कार्यालय में प्रभारी बने बैठे कुछ टीसी बिना वजह का वेतन ले रहे हैं। इन्हें एसीएम स्टेशनों पर ड्यूटी करने के लिए क्यों नहीं भेजा जाता?ताकि कुछ राजस्व रेलवे को मिल सके।  ये तो फुल पेड फोकट के ऑफिसर बने बैठे ह...

पालघर जिला में मां की ममता हुई कलंकित..,

Image
पालघर जिला में मां की ममता हुई कलंकित.., अपने ही तीन वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को कूड़े में फेका पालघर : मां की ममता की हर जगह मिसाल दी जाती। हर कोई कहता है कि दुनिया में अगर सच्चा प्यार कहीं है तो वो मां की ममता में है,किंतु इस कलियुग में कुछ महिलाओं ने इसे कलंकित कर दिया है।जिनमे ममता नाम की कोई चीज नही है।जिसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले के एक कस्बे में एक महिला की बेरहमी सामने आई है, जहां वह अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दी। पुलिस ने एक महिला को अपनी 3 साल की बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना पालघर जिले के जव्हार इलाके की है। आरोपी महिला की पहचान अफसाना उर्फ तारा सुलेमानी के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 37 साल है। जबकि 3 साल की मृतक मासूम का नाम सना था। पुलिस ने बताया कि बेरहम मां ने पहले बेटी की हत्या की, फिर उसके शव को प्लास्टिक के थैले में पैक कर उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया। उक्त मामले में जव्हार पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अप्पासाहेब लंगरे ने बताया कि पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने आरोपी अफसाना को उसकी बेटी सना की हत्या के आरोप...

भ्र्ष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों ने की बड़ी कार्यवाई

Image
भ्र्ष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों ने की बड़ी कार्यवाई पालघर : पालघर में भ्र्ष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर महामार्ग सुरक्षा पथक में तैनात पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र नारायण वरे को तबादला करने के एवज में रिश्वत लेते एसीबी ने धर दबोचा। शिकायतकर्ता से तबादले के बदले एक लाख की रिश्वत मांगी गई थी।जिसमे कार्यवाई के दौरान वह एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ। उक्त मामले की शिकायत मिलने के पश्चात पालघर पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप के मार्गदर्शन में जाल बिछाया गया और आरोपी पनवेल में तैनात पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र वरे को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जांच जारी है। कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास,संजय सुतार,नवनाथ भगत,दीपक सुमदा व सखाराम डोडे की टीम ने भाग लिया।

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दो सड़क हादसों में गई छह लोगों की जान

Image
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दो सड़क हादसों में गई छह लोगों की जान  पालघर : पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बीते दो दिनों में हुए दो सड़क हादसों में कुल छह लोगों की जान चली गई। जिसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तलासरी तहसील के अमगांव गांव में सोमवार देर रात मुंबई से गुजरात जा रही एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराते हुए एक टेम्पो से जा भिड़ी। उक्त हादसे में कार में सवार तीन लोगों और टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के समीप ही मंगलवार दोपहर को भी इसी तरह के एक अन्य हादसे में एक कार व टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हुई तथा  हादसे में कार में सवार दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने दोनों हादसों के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र में जारी है मूसलाधार बरसात का कहर

Image
महाराष्ट्र में जारी है मूसलाधार बरसात का कहर कई क्षेत्रों में जलजमाव के चलते आम जनमानस को करना पड़ रहा है काफी दिक्कतों का सामना  पालघर : मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में आज सुबह से ही मूसलाधार बरसात हो रही है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे यातायात काफी बाधित हो रही है। मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर भारी जलजमाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर- इन तीनों लाइनों पर लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। सिर्फ मुंबई, ठाणे, कल्याण और इसके आसपास ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में कल रात से ही मूसलाधार बरसात हो रही है। मुंबई के भातसा डैम ओवरफ्लो हो गया है और इससे पानी छोड़ा जा रहा है। मुंबई में लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है। मौसम विभाग ने मुंबईकरों से सतर्क रहने की अपील की है। मुंबई से सटे भिवंडी व वसई विरार शहर के निचले क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है।  मुंबई , ठाणे,पालघर में बारिश की तेजी बढ़ गई है।  गुजरात से महाराष्ट्र की तरफ...

अनमय के इलाज के लिए मदद की व्यवसायिक आनंद सिंह लगा रहे हैं गुहार

Image
अनमय के इलाज के लिए मदद की व्यवसायिक आनंद सिंह लगा रहे हैं गुहार  वसई : सुल्तानपुर जिले के सात माह के बच्चे अनमय सिंह के इलाज के लिए वसई शहर के जानेमाने व्यवसायिक आनंद सिंह ने सभी वसईकरों से गुहार लगाई है तथा स्वयं व अपने साथियों को भी साथ लेकर गत कई दिनों से अनमय सिंह के इलाज के लिए धनराशि जुटाने में लगे हुए हैं। वसई तालुका के विभिन्न क्षेत्रों में अनमय के मदद के लिए बैनर, पोस्टर हाथ मे पकड़े व गाड़ी पर लगा लोगों से सहयोग के लिए आगे आने की अपील लगातार आनंद सिंह व उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनमय सिंह का इलाज कर रहीं सर गंगाराम अस्पताल की डॉ. वेरोनिका अरोरा के अनुसार एसएमए(स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) टाइप-1 से अनमय पीड़ित है। जो कि बेहद ही दुर्लभ बीमारी है। इसमें बच्चों के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी होती है। जानकारी के मुताबिक सात माह के मासूम अनमय को नई जिंदगी देने के लिए अमेरिका से लाकर एक इंजेक्शन लगाया जाना है।जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। जिसके लिए उन्होंने सभी वसई करों को मासूम बच्चे के मदद के लिए सामने आने की...

गरवारे संस्थान में हिंदी दिवस का कार्यक्रम संपन्न

Image
  गरवारे संस्थान में हिंदी दिवस का कार्यक्रम संपन्न मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा संचालित गरवारे शिक्षण संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग द्वारा 'हिंदी दिवस' का आयोजन किया गया। हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए 'हिंदी' भाषा पर वक्तृत्व स्पर्धा एवं 'हिंदी और रोजगार' विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में गरवारे शिक्षण संस्थान के संचालक डॉ. केयूर कुमार नायक ने कहा कि, हिंदी भाषा और हिंदी भाषी लोगों में आज भी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आज भी हिंदी भाषी अपने वरिष्ठों का पैर छूकर सम्मान करते हैं, उनका आदर करते हैं। महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अभिलाष अवस्थी ने बताया कि आज हिंदी भाषा के दम पर देश के बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों में एंकर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं। उनका कहना था कि यदि भाषा पर प्रभुत्व है तो हिंदी रोजगार उपलब्ध कराने में अधिक सक्षम है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश आचार्य ने हिंदी को आज भी रोजगार की भाषा मानते हुए विद्यार्थियों को ब...

पुलिस के साथ कथित तौर पर मारपीट करनेवाले पहुंचे हवालात

Image
गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस के साथ कथित तौर पर मारपीट करनेवाले पहुंचे हवालात पालघर : पालघर जिले में पुलिस ने एक महिला पुलिस उप निरीक्षक और उसके पुरुष सहयोगी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय विकास अशोक बल्लाल और उसके 22 साल के भाई संदीप के रूप में हुई है। पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया कि घटना जिले के बोईसर में मंगलवार की रात करीब 11.45 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन एक बुजुर्ग दंपति और कुछ अन्य लोग खाने के सामान की बिक्री को लेकर बहस कर रहे थे. उस समय महिला पुलिस उप निरीक्षक कुछ होमगार्ड कर्मियों की मदद से विवाद को सुलझाने के लिए वहां गई थी। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी भड़क गए और उन्होंने महिला अधिकारी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. महिला अधिकारी की मदद के लिए गए पीएसआई शरद सुरलकर को भी गाली दी गई. नवादकर ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जमीन पर धक्का देकर लातों से पीटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक लोक सेवक को ड्यूटी करने से र...

मनपा अधिकारियों के निकम्मेपन के चलते हादसों को दावत दे रहे हैं खुले गटर

Image
मनपा अधिकारियों के निकम्मेपन के चलते हादसों को दावत दे रहे हैं खुले गटर मनपा अधिकारी मशगूल हैं भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटने में तो कहां से होगा जनसमस्या का निवारण..?? नालासोपारा ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार शहर मनपा कार्यक्षेत्र में खुले गटर व चेंबर के चलते आए दिन हादसें होते रहते हैं बावजूद इसके मनपा अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोते रहते हैं। उन्हें आम जनता की समस्या से कुछ लेना देना नही है। जब ज्यादा कुछ हंगामा होगा तो निःकृष्ट दर्जे का मटेरियल उपयोग में लाते हुए वह काम कर देंगे तथा कुछ दिन बाद वह फिर से ज्यों का त्यों..?? अर्थात मनपा अधिकारी भ्र्ष्टाचार करने में कहीं से भी कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं चाहे वह रोड़, रास्ता, गटर हो या फिर अवैध बांधकाम..?? सभी जगहों से भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट ही लेते हैं..?? बता दें कि वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति ड कार्यक्षेत्र अंतर्गत गाला नगर, शिर्डी नगर , बाबुल पाडा व अम्बावाड़ी में गत कई महीनों से गटर के ढक्कन टूटे फूटे अवस्था मे है अथवा गायब हैं जिसकी मनपा में शिकायत भी की गई है किंतु मनपा अधिकारी फिलहाल अभी किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतज़ार ...

तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक इकाई में जहरीली गैस के रिसाव से एक कर्मचारी की मौत

Image
तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक इकाई में जहरीली गैस के रिसाव से एक कर्मचारी की मौत पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक इकाई में जहरीली गैस के रिसाव के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को विभिन्न स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि यह घटना कथित तौर पर रविवार सुबह करीब सात बजे कंपनी के एक संयंत्र में हुई जो दवा बनाती है। उन्होंने कहा कि गैस रिसाव के बाद, यूनिट में मौजूद कर्मचारियों ने चक्कर आने और अन्य जटिलताओं की शिकायत की। अधिकारी ने बताया कि मृतक कर्मचारी की पहचान भागवत चौपाल (22) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चार अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कदम ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी घटना की जांच के लिए एक कारखाना निरीक्षक के साथ संयंत्र पहुंचे।

पालघर साधु हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग

Image
पालघर साधु हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग पालघर : पालघर साधु हत्याकांड मामले में ठप पड़ी जांच की बहाली व इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग फिर से उठ गई है। एडवोकेट आशुतोष दुबे ने साधु हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की कुछ भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। भले ही इस घटना को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया हो, किंतु अभी भी इस हत्याकांड की पुख्ता जांच नहीं हो रही है। उक्त हत्याकांड के 100 प्रतिशत अभियुक्तों में से 70 प्रतिशत अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है। दुबे ने बताया कि उन्होंने नेशनल काउंसिल ऑफ स्कॉलर्स की मदद से उच्च न्यायालय में सितंबर 2020 को एक जनहित याचिका दायर की है। जैसा कि उक्त जनहित याचिका में उल्लेख किया गया है, उपरोक्त हत्याओं में कुछ राजनीतिक तत्व शामिल हैं। परन्तु सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय ने इस हत्याकांड में दायर सभी जनहित याचिकाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए, 2 साल बाद भी, ये सभी जनहित याचिकाए...

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसा में हुआ निधन

Image
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसा में हुआ निधन पालघर ( श्याम सुंदर पाल ) : टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को निधन हो गया जानकारी के मुताबिक एक सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री का निधन हुआ है।सड़क हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ। दुर्घटना के बाद साइरस मिस्त्री को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साइरस मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक संवेदना जताई, उन्‍होंने इस हादसे को लेकर डीजीपी से बात भी की, महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डीजीपी से इस सड़क दुर्घटना की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया है। पालघर पुलिस अधिकारी के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 4 लोग मौजूद थे, जिनमें से साइरस मिस्‍त्री समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्‍य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। हा...

वसई विरार शहर में अनधिकृत बांधकाम को रोकने के लिए लगाए जाएंगे बीट चौकी

Image
वसई विरार मनपा आयुक्त अनिल पवार का सराहनीय पहल वसई विरार शहर में अनधिकृत बांधकाम को रोकने के लिए लगाए जाएंगे बीट चौकी विरार ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार शहर में गत वर्षों से अवैध नवनिर्माणों में काफ़ी तेजी देखी गई, यहां तक कि भूमाफियाओं व अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा आरक्षित भूखंडों पर भी अतिक्रमण करना शुरू कर दिया, जिसके निष्काषन की लगातार शहर में आवाजें उठ रही है किंतु वसई विरार मनपा उन अनधिकृत नवनिर्माणों को निष्काषित करने में नाकाम ही साबित होता रहा, जिसके मद्देनजर अब मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार द्वारा अनधिकृत नवनिर्माणों के रोकथाम हेतु जगह जगह बीट चौकी स्थापित करने का फैसला लिया गया है। जो कि स्वागत योग्य है किंतु यदि उन बीट चौकियों पर तैनात किए गए अधिकारी पूर्णतः ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे तो..अन्यथा सारे उपाय ढांक के दो पात ही साबित होंगे जैसे कि अब तक होता आया है। बता दें कि मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने वसई विरार मनपा क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए फिलहाल बड़े पैमाने पर होनेवाले अवैध नवनिर्माणों वाले क्षेत्र प्रभाग समिति 'सी',प्रभाग समिति 'एफ' और ...

जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तनिष्का जैसे बेगुनाहों को जान गंवानी पड़ेगी : मनोज बारोट

Image
जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तनिष्का जैसे बेगुनाहों को जान गंवानी पड़ेगी : मनोज बारोट वसई : हर साल वसई विरार में मनपा और महावितरण अधिकारियों की लापरवाही के चलते निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। लेकिन ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई भी सख़्त कानूनी कार्रवाई न होने के कारण उनमें कानून का डर नही है नतीज़तन उनकी लापरवाही दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी का नतीजा है की इसी साल 16 अगस्त को 15 साल की मासूम तनिष्का कांबले की बिजली के झटके से मौत हो गई। उक्त मामले को लेकर भाजपा वसई विरार जिलाध्यक्ष मनोज बरोट ने मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते को  लिखित पत्र में जानकारी दी है कि इस घटना के 15 दिन बाद अर्नाला पुलिस ने आईपीसी 304 (ए) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।इसके लिए बारोट ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करने के अलावा खेद जताया कि घटना के 15 दिन बाद भी इस घटना में दोषी कौन है?  पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है। इसलिए प्राथमिकी में आरोपियों का नाम न होने के कारण यह घटना पुलिस प्रशासन को लेकर आम नागरिकों में संदेह का विषय है। इसलिए इ...

हत्या व चोरी के मामले में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
हत्या व चोरी के मामले में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे वसई : पालघर जिला में एक हैरान कर देने वाला  मामला सामने आया है। पुलिस ने 10 साल से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पालघर जिले के नालासोपारा से हत्या और डकैती के मामले में वांछित एक व्यक्ति को 10 साल तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कालिया उर्फ साबिर अली वली मोहम्मद शाह (46) के रूप में हुई है जो बलरामपुर में कई सालों से रह रहा था और छिपा हुआ था। कालिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 साल पहले एक ट्रक में लूट कर हत्या की थी।आरोपी कालिया को नालासोपारा के शांति नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह पिछले कुछ महीनों से रह रहा था। सेंट्रल क्राइम यूनिट के वरिष्ठ निरीक्षक राहुल राखी ने बताया कि डकैतों ने फरवरी 2012 में वालिव के पास मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर स्टील की छड़ों से लदे एक ट्रक को रास्ते में लूट लिया था। इस दौरान कालिया और उसके साथियों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया...