वसई विरार शहर में अनधिकृत बांधकाम को रोकने के लिए लगाए जाएंगे बीट चौकी

वसई विरार मनपा आयुक्त अनिल पवार का सराहनीय पहल

वसई विरार शहर में अनधिकृत बांधकाम को रोकने के लिए लगाए जाएंगे बीट चौकी

विरार ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार शहर में गत वर्षों से अवैध नवनिर्माणों में काफ़ी तेजी देखी गई, यहां तक कि भूमाफियाओं व अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा आरक्षित भूखंडों पर भी अतिक्रमण करना शुरू कर दिया, जिसके निष्काषन की लगातार शहर में आवाजें उठ रही है किंतु वसई विरार मनपा उन अनधिकृत नवनिर्माणों को निष्काषित करने में नाकाम ही साबित होता रहा, जिसके मद्देनजर अब मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार द्वारा अनधिकृत नवनिर्माणों के रोकथाम हेतु जगह जगह बीट चौकी स्थापित करने का फैसला लिया गया है। जो कि स्वागत योग्य है किंतु यदि उन बीट चौकियों पर तैनात किए गए अधिकारी पूर्णतः ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे तो..अन्यथा सारे उपाय ढांक के दो पात ही साबित होंगे जैसे कि अब तक होता आया है। बता दें कि मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने वसई विरार मनपा क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए फिलहाल बड़े पैमाने पर होनेवाले अवैध नवनिर्माणों वाले क्षेत्र प्रभाग समिति 'सी',प्रभाग समिति 'एफ' और 'प्रभाग समिति `जी' वार्डों में बीट चौकी लगाने का निर्णय लिया है। इन प्रभाग समितियों में दो-दो बीट चौकी स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। जहां पर तीन पालियों में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इस स्थान पर एम एस एफ गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी। यहां कर्मचारियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी तथा रजिस्टर, मोबाइल और लैंडलाइन फोन, ऑफिस फर्नीचर, पेयजल जैसी तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इन प्रभाग समितियों में चौकियों पर दिए गए मोबाइल नंबरों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और नागरिकों को अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों की सूचना उक्त संपर्क नंबर पर देनी होगी जिससे तत्काल प्रभाव से अवैध नवनिर्माणों पर कार्रवाई आसानी से की जा सके। इसी तरह यहां पर कर्मचारियों का मूवमेंट रजिस्टर भी रखा जाएगा। कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों की रिपोर्ट सहायक आयुक्त को देनी होगी। सहायक आयुक्त को चल रहे अनाधिकृत निर्माणों को अविलंब बेदखल करना होगा और ऐसे निर्माणों को नोटिस देते हुए माननीय न्यायालय में कैविएट दाखिल करने का निर्देश भी देना होगा। इन चौकियों पर नियुक्त कर्मचारियों को यह निगरानी करनी होगी कि उस क्षेत्र में कोई अनधिकृत निर्माण नहीं हो रहा है और यदि कोई अनधिकृत निर्माण होता हुआ पाया जाता है, तो उसकी रिपोर्ट तुरंत संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत की जानी चाहिए। सबंधित अधिकारी प्रतिदिन इन चौकियों का दौरा करेंगें। संभागीय उपायुक्त दिन में एक बार उसका दौरा करेंगे। उपायुक्त, अतिक्रमण विभाग सप्ताह में दो बार उसका दौरा करेंगे और अतिरिक्त आयुक्त सप्ताह में एक बार उसका दौरा करेंगें। 


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक