क्या नवरात्रि पर्व पर गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही होगा देवी का आगमन..??

क्या नवरात्रि पर्व पर गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही होगा देवी का आगमन..?? अथवा गड्ढों में ही खेला जाएगा गरबा...??

विरार : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति ब अंतर्गत विरार पूर्व स्थित कारगिल नगर के सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गयी है कि पता ही नही चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क..?? जल्द ही नवरात्रि पर्व आरंभ होनेवाला हैं,तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी गड्ढ़ेयुक्त सड़कों से ही मां भगवती का आगमन होगा..??इस दरम्यान यदि देवी मूर्ति खंडित होती है तो जिम्मेदार कौन होगा..?भ्र्ष्ट मनपा प्रशासन या फिर देवी भक्त..?? अथवा गरबा के दौरान गरबाप्रेमियों का चोटिल होना भी लगभग तय ही है। जिसका ठीकरा भी मनपा प्रशासन पर ही फूटेगा..!! इसलिए मनपा प्रशासन को नवरात्रि से पूर्व ही सड़कों को चुस्त दुरुस्त करा देना चाहिए, जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। बता दें कि वसई विरार मनपा द्वारा शहर के विकास का ढिंढोरा तो पीटा जाता हैं किंतु वह सिर्फ कागजों पर ही..,जमीनीस्तर पर कुछ भी विकास दिखाई नही देता है। यदि जमीनीस्तर पर विकास कार्य होता तो शहर की तस्वीर ऐसी न होती..??

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक