मनपा अधिकारियों के निकम्मेपन के चलते हादसों को दावत दे रहे हैं खुले गटर
मनपा अधिकारियों के निकम्मेपन के चलते हादसों को दावत दे रहे हैं खुले गटर
मनपा अधिकारी मशगूल हैं भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटने में तो कहां से होगा जनसमस्या का निवारण..??
नालासोपारा ( लालप्रताप सिंह ) : वसई विरार शहर मनपा कार्यक्षेत्र में खुले गटर व चेंबर के चलते आए दिन हादसें होते रहते हैं बावजूद इसके मनपा अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोते रहते हैं। उन्हें आम जनता की समस्या से कुछ लेना देना नही है। जब ज्यादा कुछ हंगामा होगा तो निःकृष्ट दर्जे का मटेरियल उपयोग में लाते हुए वह काम कर देंगे तथा कुछ दिन बाद वह फिर से ज्यों का त्यों..?? अर्थात मनपा अधिकारी भ्र्ष्टाचार करने में कहीं से भी कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं चाहे वह रोड़, रास्ता, गटर हो या फिर अवैध बांधकाम..?? सभी जगहों से भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट ही लेते हैं..?? बता दें कि वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति ड कार्यक्षेत्र अंतर्गत गाला नगर, शिर्डी नगर , बाबुल पाडा व अम्बावाड़ी में गत कई महीनों से गटर के ढक्कन टूटे फूटे अवस्था मे है अथवा गायब हैं जिसकी मनपा में शिकायत भी की गई है किंतु मनपा अधिकारी फिलहाल अभी किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतज़ार कर रहे हैं ततपश्चात शायद गटर के ढक्कन लगाने का शुभारंभ किया जाएगा..??
Comments
Post a Comment