मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दो सड़क हादसों में गई छह लोगों की जान

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दो सड़क हादसों में गई छह लोगों की जान 

पालघर : पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बीते दो दिनों में हुए दो सड़क हादसों में कुल छह लोगों की जान चली गई। जिसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तलासरी तहसील के अमगांव गांव में सोमवार देर रात मुंबई से गुजरात जा रही एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराते हुए एक टेम्पो से जा भिड़ी। उक्त हादसे में कार में सवार तीन लोगों और टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के समीप ही मंगलवार दोपहर को भी इसी तरह के एक अन्य हादसे में एक कार व टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हुई तथा  हादसे में कार में सवार दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने दोनों हादसों के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त