पेल्हार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर चोरों को पकड़ने में मिली सफलता
पेल्हार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर चोरों को पकड़ने में मिली सफलता
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने बैटरी चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 4 चोरी के मामलों की गुत्थी भी सुलझा ली है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि , पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले रोड एवं पार्किंग के किनारे खड़े मोटर ट्रकों से बैटरियों की चोरी की घटनाएं दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उक्त अपराधों पर लगाम लगाने और दर्ज अपराधों को सुलझाने के निर्देश दिए है। तदनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तकनीकी खुफिया और गुप्त मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की तथा उसके आधार पर सत्यप्रकाश रामसहाय यादव ( 33 ) , निखिल राजु भोईर ( 19 ) , अंकित श्यामलाल पाल ( 24 ) , रहीम मोहम्मद सलीम खान ( 20 ) , अमर विनय चौधरी ऊर्फ आमन ( 18 ) और जुबेर अब्दुल रशिद मनिहार ( 21 ) को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के मुताबिक , आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने मोटर ट्रक से बैटरी चुराया है अथवा गहन छानबीन करने पर पता चला कि उसने पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीमा के भीतर अन्य स्थानों पर अपराध किया था और 10 मोटर ट्रक की बैटरी , जिसकी कीमत रु .75,500 रुपये , 1,00,000 / - रुपये अपराध करने के लिए उपयोग किया गया मोटर टेम्पो टाटा कुलमिलाकर 1,75,500 रुपये का माल जप्त किया गया ।
Comments
Post a Comment