युवक ने युवती को मारी गोली तथा खुद भी आर्मी के गाड़ी के नीचे कूद कर ली आत्महत्या

युवक ने युवती को मारी गोली तथा खुद भी आर्मी के गाड़ी के नीचे कूद कर ली आत्महत्या 

पालघर : पालघर जिला अंतर्गत बोईसर-पालघर मार्ग पर दिनदहाड़े एक सिरफिरे युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन सफल ना होने पर वह घटनास्थल से भाग निकला किंतु बाद में वह आर्मी की गाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर लेता है. बोईसर पुलिस के मुताबिक घटना टिमा हॉस्पिटल रेलवे फ्लाईओरवर के पास दोपहर 3.30 बजे की है. बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी कृष्ण यादव ने नेहा महतो (26) पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती पर गोली चलाने के बाद आरोपी कृष्णा ने खुद पर भी बंदूक तानकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ घटना स्थल से फरार हो गया. बाद में वह आर्मी की ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास करता है जहां उसे गंभीर चोटें आती है ततपश्चात वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है और पिस्तौल भी बरामद कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ़तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक ने पहले युवती के सिर में गोली मारी फिर खुद को भी मारने की कोशिश की। किंतु पिस्तौल में कुछ दिक्कत आने के कारण गोली नही चली और वह वहां से फरार हो गया। फिर आगे जाकर रास्ते मे जा रही एक आर्मी की गाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी कर लेता है। पुलिस को आशंका है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग में यह घटना हुई. उक्त मामले की जांच बोईसर एमआईडीसी पुलिस कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त