अनमय के इलाज के लिए मदद की व्यवसायिक आनंद सिंह लगा रहे हैं गुहार
अनमय के इलाज के लिए मदद की व्यवसायिक आनंद सिंह लगा रहे हैं गुहार
वसई : सुल्तानपुर जिले के सात माह के बच्चे अनमय सिंह के इलाज के लिए वसई शहर के जानेमाने व्यवसायिक आनंद सिंह ने सभी वसईकरों से गुहार लगाई है तथा स्वयं व अपने साथियों को भी साथ लेकर गत कई दिनों से अनमय सिंह के इलाज के लिए धनराशि जुटाने में लगे हुए हैं। वसई तालुका के विभिन्न क्षेत्रों में अनमय के मदद के लिए बैनर, पोस्टर हाथ मे पकड़े व गाड़ी पर लगा लोगों से सहयोग के लिए आगे आने की अपील लगातार आनंद सिंह व उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनमय सिंह का इलाज कर रहीं सर गंगाराम अस्पताल की डॉ. वेरोनिका अरोरा के अनुसार एसएमए(स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) टाइप-1 से अनमय पीड़ित है। जो कि बेहद ही दुर्लभ बीमारी है। इसमें बच्चों के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी होती है। जानकारी के मुताबिक सात माह के मासूम अनमय को नई जिंदगी देने के लिए अमेरिका से लाकर एक इंजेक्शन लगाया जाना है।जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। जिसके लिए उन्होंने सभी वसई करों को मासूम बच्चे के मदद के लिए सामने आने की अपील की है।
Comments
Post a Comment