भ्र्ष्ट मनपा अधिकारी अवैध निर्माणों पर कार्यवाई टाल जमीन को समतल कर हुए वापस

भ्र्ष्टाचार की मलाई के आगोश में खोए भ्र्ष्ट मनपा अधिकारी अवैध निर्माणों पर कार्यवाई टाल जमीन को समतल कर हुए वापस 

विरार : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति सी के अतिक्रमण अधिकारियों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अवैध निर्माणकर्ता के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के बजाय अवैध निर्माणकर्ताओं के काम को आसान करते हुए जमीन को समतल कर हुए वापस....!!आख़िर सहानुभूति भी क्यों न दिखाए जो उन्हें उनके द्वारा नाश्ता पानी मिलता है..?? यदि अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए होते तो फिर उनको मिल रहे नाश्ता पानी भी शायद बंद हो जाते..?? जिसका उन्होंने पूरा ध्यान रखते हुए शिकायतकर्ता को गुमराह करने के लिए सरकारी खर्चे से जमीन को ही समतल कर वापस हो गए....!! बता दें कि विरार पूर्व स्थित फूलपाड़ा डैम के सामने सरकारी भूखंड पर अशोक तिवारी, योगेंद्र तिवारी, बब्बन मिश्रा व कई अन्य लोगों द्वारा कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए मनपा अधिकारियों से सांठगांठ कर 42 से 45 अनधिकृत रूम का नवनिर्माण कर लिया गया जिसे जमींदोज करने हेतु मनपा मुख्यालय में लगातार शिकायत पर शिकायत हो रही है किंतु मनपा के भ्र्ष्ट अधिकारी कार्यवाई करने के बजाए शिकायतकर्ता को गुमराह करने का भरशक प्रयास कर रहे हैं..उक्त मामले की जानकारी अतिक्रमण विभाग के नवनियुक्त उपायुक्त अजित मुठे को भी दी गई, जिसे उन्होंने ध्वस्त करने का आश्वासन तो दिया किंतु आश्वासन दिए लगभग एक माह हो गया किंतु अवैध निर्माणों पर कार्यवाई शून्य ही दिख रहा है। जिससे यह कयाश लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं उपायुक्त महोदय भी अवैध निर्माणकर्ताओं के ही पक्षधर बन गए..?? अन्यथा कार्यवाई तो अवश्य ही होता..??

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक