त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल

त्योहारों के मद्देनजर फूलों के दाम और मांग में आई उछाल

पालघर : त्योहारी सीजनों में फूलों की काफी ज्यादा मांग रहती है सर्वाधिक मांग गणेश उत्सव, नवरात्रि पर्व व दीपावली पर होती है, जिसके मद्देनजर किसान हर साल फूल खेती की योजना बनाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए पालघर जिले के किसानों ने इस साल भी बड़े पैमाने पर फूलों की खेती की।जिसका उन्हें फायदा होता दिख रहा है। असल में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही फूलों की मांग में उछाल आया था। ऐसे में किसानों को नवरात्रि में फूलों का अच्छा भाव मिल रहा है, जिससे वह खुश हैं। पालघऱ के डहानू ,वसई ,वाडा ,विक्रमगढ़ ,वानगांव जैसे क्षेत्रों में गेंदा का फूल,गुलाब, मोगरा समेत अन्य फूलों का उत्पादन होता है। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक फूलों की काफी डिमांड रहती है।इस साल महाराष्ट्र और पूरे देश में बिना किसी प्रतिबंध के नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में फूलों की मांग काफी बढ़ गई है. जिले से फूल गुजरात दादर फूल मार्केट समते कई शहरों के बाजारों में भेजे जाते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में व्यापारी फूल खरीदने के लिए पालघर जिले में पहुंच रहे हैं। पालघऱ में किसानों के खेत फूलों से खिल रहे हैं. ये रंग-बिरंगे फूल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। वहीं,किसानों को गेंदे के फूल का 120 रुपये प्रति किलो रेट मिल रहा हैं, जबकि मोगरे का रेट 600 से 800 तक है। पालघर जिले में करीब डेढ़ हजार एकड़ में फूलों की खेती होती है और इससे हजारों आदिवासियों को भी रोजगार मिलता है। जो फूलों की खेती में लगातार काम करते है। पालघर से महीने में करोड़ो का फूल दादर के फूल बाजार में जाता है। किसानों का कहना है, गणपति,दशहरा,नवरात्रि,दीपावली,शादी,विवाह जैसे सीजनों में फूलों की भारी मांग रहती है। जिससे उन्हें ठीक ठाक मुनाफा हो जाता है।  इस साल भारी बारिश के कारण फूल की खेती को काफी नुकसान पहुंचा था जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन मार्केट में फूलों के अच्छे दाम मिलने से उन्हें मुनाफा मिलने की उम्मीद हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक