राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस में टीसी चलाते है अवैध यात्री

 राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस में टीसी चलाते है अवैध यात्री  

मुंबई (वी बी माणिक): मध्यरेल से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीसी एक ट्रिप में ५० से ६० हजार की अवैध वसूली करते है । जिसपर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही रहता है न तो विजलेंस ही चेक करता है । ये अवैध कारभार बड़े मजे में चल रहा है । प्रयागराज और दिल्ली जाने वाली दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस में कुछ फिक्स टीसी ड्यूटी करते है । जिसमें एक टीसी ५ से ६ लोगो को बिना टिकट लेकर जाता है और लेकर आता है।जिसमे इन अवैध यात्रियों से ५००० रुपये की वसूली की जाती है।जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।क्या यह जानकारी एसीएम डगलस के लिए नहीं है?  यदि नहीं तो किस नियम के आधार पर उन्हें और किसके आदेश पर सीटीआई विवरण भेजा जाता है। डीसीटीआई कार्यालय भ्रष्टाचार की पूरी पनाहगाह बनी हुई है। इस कार्यालय में प्रभारी बने बैठे कुछ टीसी बिना वजह का वेतन ले रहे हैं। इन्हें एसीएम स्टेशनों पर ड्यूटी करने के लिए क्यों नहीं भेजा जाता?ताकि कुछ राजस्व रेलवे को मिल सके।  ये तो फुल पेड फोकट के ऑफिसर बने बैठे है।  एक सीटीआई पर्याप्त है और कुछ क्लर्कों की नियुक्ति से काम हो सकता है। लेकिन यह काम वे नहीं करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक