Posts

Showing posts from July, 2024

वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचर की शिकार,अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज

Image
वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचर की शिकार,अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वसई स्थित मााणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला चेन स्नैचिंग की शिकार हो गई है.उक्त मामले में पुलिस ने एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार,तापसी राजेंद्र घोष (63), वसई पश्चिम क्षेत्र में रहती है.बताया जाता है कि,घटना की रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास तापसी वसई पश्चिम से पैदल घर जा रही थी,तभी तापसी का एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछा किया और अचानक तापसी के गले से सोने की चेन जबरन खींच कर भाग गया. तापसी ने उक्त घटना की शिकायत माणिकपुर पुलिस स्टेशन में की. तापसी ने बताया कि,आरोपित लगभग 50,000 रुपये सोने का माला छीनकर ले गया है.फिलहाल, माणिकपुर पुलिस ने अज्ञात स्नैचर के ऊपर धारा 309 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.

आवासीय विद्यालय में छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिस तफ़्तीश में जुटी

Image
आवासीय विद्यालय में छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिस तफ़्तीश में जुटी पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है. जहां एक 17 वर्षीय लड़की ने आवासीय विद्यालय में आत्मदाह कर लिया. लड़की आवासीय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी.उसने ये खौफनाक कदम किस कारण से उठाया, इस बारे में फिलहाल अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस उक्त मामले का पता लगाने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना पालघर जिले की है. पुलिस ने बताया कि यहां आदिवासी बाहुल्य जव्हार तालुका में मंगलवार को 17 साल की छात्रा आवासीय स्कूल में थी. वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी. पुलिस का कहना है कि दोपहर के समय वह देहरे स्थित 'आश्रम स्कूल' (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) की तीसरी मंजिल की छत पर गई. छत पर जाने के बाद छात्रा ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली. छात्रा ने जैसे ही आग लगाई तो चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की जब नजर गई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. जब तक आग को बुझाया गया, तब तक छात्रा काफी जल चुकी थी. स्थानिकों ने उक्त घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचन...

पालघर व ठाणे में आग लगने से कंपनियां जलकर हुई ख़ाक

Image
पालघर व ठाणे में आग लगने से कंपनियां जलकर हुई ख़ाक पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर और ठाणे जिले में दो कंपनियों में आग लग गई। जिसके कारण कंपनियां जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शनिवार देर रात काे ठाणे की एक कंपनी आग लग गई, जिससे पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई।वहीं दूसरी घटना रविवार दोपहर को पालघर जिले में हुई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार दोपहर एक फार्मास्युटिकल इकाई में आग लग गई। जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित एक फार्मास्युटिकल इकाई में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने का भरशक प्रयास किया। प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट हुए थे। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद कारखाने को खाली करा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिलाध...

महाराष्ट्र राज्य के कई क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश, NDRF की टीम राहत कार्य मे तैनात

Image
महाराष्ट्र राज्य के कई क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश, NDRF की टीम राहत कार्य मे तैनात मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों के अंदर मौसम में बदलाव होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटों में मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कहा, "हमने मानसून के मौसम की वजह से वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं. इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम नियमित तैनाती के तौर पर तैनात की गई है. NDRF की टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में रेकी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं.इससे पहले 21 जुलाई को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था. शिंदे ...

गुजरात गैस पाइप लाइन में हुआ विस्फोट,4 लोग घायल

Image
  गुजरात गैस पाइप लाइन में हुआ विस्फोट,4 लोग घायल नालासोपारा : नालासोपारा में गैस पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा था उसी दौरान विस्फोट हो गया. घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जिनमें 3 कर्मचारी और एक निवासी शामिल हैं।गुजरात गैस कंपनी का गैस कनेक्शन का काम नालासोपारा पूर्व के गाला नगर स्थित चंद्रेश हिल्स बिल्डिंग में चल रहा था। शनिवार शाम गुजरात गैस कंपनी के तीन मजदूर वहां गैस जोड़ने का काम कर रहे थे। लेकिन, गैस सप्लाई चैनल का वॉल्व बंद नहीं होने के कारण अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में तीन कर्मचारी और एक निवासी घायल हो गए।  घायलों की पहचान अंगद कुमार, विशाल कुमार और सतीश कुमार के रूप में हुई है और उन्हें नालासोपारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी जैसे ही नगर निगम फायर ब्रिगेड को मिली, वे मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का काम शुरू किए। इससे पहले, नालासोपारा पूर्व में आचोले रोड पर द्वारका होटल के पास गुजरात गैस पाइपलाइन में विस्फोट हुआ था।  होटल में लगी आग से तीन लोगों की मौत हो गई थी.शहर के कुछ ह...

चिंचोटी धबधबा पर निषेधाज्ञा आदेश जारी होने के बावजूद पर्यटकों की हुल्लड़बाजी,पुलिस द्वारा लिया गया एक्शन

Image
चिंचोटी धबधबा पर निषेधाज्ञा आदेश जारी होने के बावजूद पर्यटकों की हुल्लड़बाजी,पुलिस द्वारा लिया गया एक्शन  वसई : शनिवार को चिचोंटी धबधबा जलप्रपात के पास पर्यटकों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है, जो बरसात के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है। उक्त स्थल पर पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही नायगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटकों को वहां से बाहर निकाला गया. नायगांव पूर्व, चिचोंटी स्थित एक पहाड़ पर मानसून के दौरान झरना बनता है। इसलिए वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. लेकिन बारिश में ये जगह खतरनाक हो जाती है. हर साल मानसून के दौरान झरने में डूबने से 4 से 5 लोगों की मौत हो जाती है। पिछले साल जुलाई माह में 4 युवक डूब गये थे. इसलिए पालघर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने निषेधाज्ञा जारी कर यहां प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के आदेश के बावजूद शनिवार को सुबह से ही वहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे ही इसकी जानकारी नायगांव पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर पर्यटकों को बाहर निकाला.इस स्थान तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। पत्थरों पर शैवाल जमा होने से वे फिसलन वाले हो...

सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी

Image
सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी प्रधान और सचिव पर मिली भगत का आरोप महराजगंज,जौनपुर : सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। विकास खंड महराजगंज के ग्राम पंचायत गद्दोपुर, असरोपुर  ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु लाखो रुपये की स्वीकृत हुई थी,पर शौचालय भ्रष्टाचार में डुबकी लगा प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है आलम यह है कि बजट खर्च करने के बाद भी सामुदायिक शौचालय पूर्णता बन कर तैयार नहीं हो पाया तथा भ्रष्टाचार के हाथो भेंट चढ़ गया। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम प्रधान और सचिव पुरुषार्थ यादव ने मिलकर गरीबों के हक के रुपए निकाल लिए। कई बार न्यूज पेपरों के माध्यम से विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी को उनके तक पहुंचाया गया लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर जांच हो रही है पैसे खाकर ग्राम प्रधान अपने में मस्त तथा सचिव दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर करा कर भ्रष्टाचार करने में मस्त है।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हम जांच करके रिपोर्ट भेज दिए है जब एडीओ पंचायत के.के.पांडे से जानकारी लेना चाहे तो शौचालय मे...

दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान)बनाने से आवागमन बाधित...

Image
दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान)बनाने से आवागमन बाधित... भदोही : कंदुई (लठियां) गांव के अंतर्गत निवासी जितिन तिवारी ,विनीत तिवारी द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान) बनाकर खड़ंजे से आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोका जा रहा है. आपको बता दें की 10 15 घरों के बीच यही एक मात्र खड़ंजा रास्ता के रूप में है जो आवागमन के रूप में प्रयोग में लाई जा रही है परंतु जितिन तिवारी विनीत तिवारी द्वारा इस खड़ंजे को बंद किए जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.रास्ते में इन लोगो द्वारा अपना घरेलू सामान जैसे चारपाई ,मोटरसाइकिल आदि भारी सामान रख दिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित रहता है और मना करने पर मारपीट पर आमदा रहते हैं उक्त के संदर्भ में भदोही जिले के उस समय के तत्कालीन उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक महोदय के द्वारा निरीक्षण कर जितिन तिवारी विनीत तिवारी को एक नवंबर 2023 को ही निर्देश दिया गया था कि खड़ंजे के ऊपर से अपना ओवरब्रिज मकान हटा ले अन्यथा की दशा में जिला प्रशासन 133 सीआरपीसी के कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा परंतु दबंगों द्वारा जिलाधिकारी महोदय व अपर जिलाध...

रिक्शाचालक ने नाबालिक लड़की से किया यौनाचार, मामला हुआ दर्ज

Image
रिक्शाचालक ने नाबालिक लड़की से किया यौनाचार, मामला हुआ दर्ज वसई : वसई में क्लास जा रही 17 साल की एक लड़की के साथ अज्ञात रिक्शा चालक द्वारा बलात्कार किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वालीव पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। पीड़िता वसई के पूर्वी  क्षेत्र में रहती है. बुधवार, 17 जुलाई को वह कंप्यूटर क्लास में भाग लेने के लिए घर से निकली थी। पहले वह रिक्शे में बैठीं.रिक्शेवाले ने उसके पैरों पर दृष्टि डालते हुए उसके पैर के व्यंग को देखा। तथा उसका आत्मविश्वास हासिल करते हुए उसके पैर के व्यंग को मारक के रूप में थपथपाया। उसे वह ठीक होने का विश्वास दिलाया तो लड़की को विश्वास हो गया. तत्पश्चात वह उसे क्लास में ले जाए बिना शिरसाड फाटा से वज्रेश्वरी के एक लॉज में ले गया। इलाज के नाम पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन बाद में पीड़िता डर गई और वहां से चली गई. बाद में जब उसने यह घटना अपने परिवार वालों को बताई तो उन्होंने वालिव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। वालिव पुलिस ने अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 127(2), 74 के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 8, ...

बारिश के चलते गिरा 4 मंजिला इमारत,1 महिला की मौत 3 घायल

Image
बारिश के चलते गिरा 4 मंजिला इमारत,1 महिला की मौत 3 घायल मुंबई : मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड में स्थित एक चार मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई और वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है।घटना की खबर लगते ही बीएमसी के कर्मचारी और दमकल विभाग के लोग पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दरअसल, यह हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। जहां ग्रांट रोड पर स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी है, जो कि जर्जर हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी लोग उसमें रह रहे हैं। पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से इमारत में नमी आ गई और हादसा हो गया। मलबे में कुछ लोग फंसे होने की सूचना आ रही है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना यह रुबिन्निसा मंज़िल नामक इमारत है, जहां यह घटना हुई, वह ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है, इमार...

दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

Image
दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता नालासोपाराः मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच (मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने हत्या का प्रयास करने के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अपराधी दो अपराध में वांछित था, जबकि इसकी गिरफ्तारी से एक अपराध का खुलासा भी हुआ है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा के पी.आई. राहुल राख के नेतृत्व में एपीआई नितीन बेन्द्रे, दत्तात्रय सरक, पीएसआई हितेंन्द्र विचारे,सह पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमंत जेधे, पोहवा. राजाराम काले और संतोष मदने की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आचोले पुलिस स्टेशन में कलम 307, 326, 143, 147,323,504,506 के तहत 7 जुलाई 2022 को एफआईआर दर्ज किया गया था। उक्त अपराध में शिकायतकर्ता आदर्श प्रशांत राय (22), निवासी संखेश्वर नगर, आचोले रोड, नालासोपारा पूर्व, यह 6 जुलाई 2022 को 23.15 बजे के बीच मोटर साइकिल में पेट्रोल भराने जा रहा था, वहीं, दर्ज अपराध के अभियुक्त ने शिकायतकर्ता के मित्र इमरान खान के घर के पास अ...

उत्तर प्रदेश के सांसदों का मुंबई एयरपोर्ट पर उत्तर भारतीय समाज ने किया जोरदार स्वागत

Image
उत्तर प्रदेश के सांसदों का मुंबई एयरपोर्ट पर उत्तर भारतीय समाज ने किया जोरदार स्वागत मुंबई ( लालशेखर सिंह ) : उत्तर प्रदेश के चंदौली सांसद और पूर्व मंत्री ठाकुर बिरेंद्र सिंह, राबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार,हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के मुंबई प्रवास के दौरान मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीय समाज के प्रमुख लोगो ने सभी सांसदों का एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ देकर बहुत ही भव्य स्वागत किया,विशेषकर चंदौली सांसद पूर्व मंत्री बिरेंद्र सिंह मुंबई के उत्तर भारतीय लोगो में बहुत ही लोकप्रिय है,सांसद चंदौली बिरेंद्र सिंह अपनी साफ सुथरी छवि और ईमानदार व्यक्तित्व और कर्मठ और जनप्रिय होने के नाते सबके चहेते है,लोकप्रियता का ही परिणाम है की केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को हराकर सांसद बने है,स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से अजय  सिंह ठाकुर और उनके भाई श्याम नारायण सिंह जो की चंदौली सांसद से पारिवारिक रिश्ते में भी है प्रमुख रूप से रहे ,अजय सिंह ठाकुर और श्याम नारायण सिंह मुंबई पालघर के प्रतिष्ठित भवन निर्माता है समाज के अग्रणी व्यक्तियों में शामिल है,उनके साथ क्षत्रिय समाज के प्रमुख सुधाकर सिंह...

ड्रंक एंड ड्राइव बना बेजुबान कुत्ते की मौत का कारण

Image
  ड्रंक एंड ड्राइव बना बेजुबान कुत्ते की मौत का कारण वसई : राज्य में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ रहे हैं और कई लोगों की जान जा रही है।  इसमें इंसानों की जान तो जा ही रही है, ऐसा लग रहा है कि बेजुबान जानवर भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. वसई में एक घटना हुई जहां एक अमीर पिता के बेटे ने अपनी कार एक घर में घुसा दी और एक निर्दोष मूक जानवर को मार डाला। हमेशा की तरह इस मामले में भी चूंकि बेटा अमीर पिता का है, इसलिए ऐसा लगता है कि उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.  बताया गया कि लड़का नहीं बल्कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वसई में नशे में धुत्त इनोवा कार चालक ने एक कुत्ते को मार डाला। मामला सामने आया है कि तेज रफ्तार कार चालक ने नियंत्रण खो दिया तो कार डिवाइडर और फुटपाथ पार कर एक घर में जा घुसी. वसई तहसील के सामने सिद्धार्थ नगर में इनोवा कार चालक एमएच 14 डीआर 7145 आधी रात के आसपास इस दुर्घटना का शिकार हो गया है। जिस शख्स के पास यह कार है उसका नाम प्रतीक दवे है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक का नाम कैवल्य जयकर है। कैवल्य जयकर, अनीस ज...

शराबी व्यक्ति ने खोली मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर हुई हत्या की पोल

Image
शराबी व्यक्ति ने खोली मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर हुई हत्या की पोल वसई : 21 नवंबर 2023 को पालघर जिले के  नायगांव क्षेत्र में राष्ट्रीय महामार्ग पर टॉयलेट के लिए रुके दो लोगों ने एक सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी। कंकाल में बदल चुकी लाश से मरने वाले की पहचान करना काफी मुश्किल था। नायगांव पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मरने वाला कोई 25-30 वर्षीय पुरुष था। उसके सिर पर हमला हुआ था। इसे ही उसकी मौत का कारण माना गया। दुर्घटनावश हुई मौत के बाद हत्या का मामला सामने आने पर नायगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मृतक के कपड़ों और चप्पलों की मदद से उसकी पहचान का पता लगाना शुरू किया। पुलिस ने मरने वाले शख्स की पहचान के लिए इन सामानों की तस्वीरें अखबार में भी छपवाई। पुलिस को तब पता चला कि 20 साल के ऑटोरिक्शा चलाने वाले लवेश माली के घरवालों ने उसके घर न लौटने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। माली की पहचान उसके परिवार की तरफ से की गई। इसके बाद पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि माली इलाके में शराब की कुछ दुक...

दहेज के लिए दवा देकर महिला और उसके अजन्मे बच्चे की हत्या करने वाले पति और सौतेले बेटे को किया गया गिरफ्तार

Image
दहेज के लिए दवा देकर महिला और उसके अजन्मे बच्चे की हत्या करने वाले पति और सौतेले बेटे को किया गया गिरफ्तार   नालासोपारा : दहेज के लिए दवा देकर महिला और उसके अजन्मे बच्चे की हत्या करने वाले पति और सौतेले बेटे को गिरफ्तार करने में मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा की टीम ने सफलता पाई है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा के पुलिस निरीक्षक राहुल राख के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन बेन्द्रे, दत्तात्रय सरक, उप पुलिस निरीक्षक हितेंन्द्र विचारे, सहायक पुलिस श्रीमंत जेधे, पुलिस हवलदार राजाराम काले, हनुमंत सुर्यवंशी और संतोष मदने की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, अचोले पुलिस स्टेशन ने कलम 315, 498 (ए), 34 के अनुसार, जयप्रकाश अमरनाथ दुबे नामक आरोपी इस अपराध में मृत शिकायतकर्ता का पति है और आरोपी सचिन जयप्रकाश दुबे सौतेला बेटा है। आरोपी जयप्रकाश अमरनाथ दुबे की शिकायतकर्ता से शादी के बाद, शादी में उसके परिवार वालों ने कुछ नहीं दिया तो वह आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। दिनांक 7 अप्रैल 2024 को रात्रि 8.00 बजे आरोपी...

करदाताओं का पैसा ठेकेदार की दुकानें चलाने के लिए नहीं है,मनपा आयुक्त लुटेरे ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्ट - मनोज बारोट

Image
करदाताओं का पैसा ठेकेदार की दुकानें चलाने के लिए नहीं है,मनपा आयुक्त लुटेरे ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्ट - मनोज बारोट वसई : वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र के नागरिकों को बारिश के दौरान जलभराव के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए मनपा प्रशासन ने सभी मुख्य सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने और सीवर बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए करोड़ों रुपए के ठेके दिए गए। इन कार्यों के कारण शहर की आंतरिक सड़कों, नागरिकों के घरों और दुकानों में पानी घुसने की आशंका और काम की धीमी गति को लेकर नागरिकों ने विरोध भी जताया था. लेकिन, ठेकेदारों के आगे बेबस अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को नजरअंदाज कर अपनी मनमानी की. यहां पहली ही बारिश ने मनपा और ठेकेदारों की पोल खोल कर रख दिया है। बरसात से पहले ही करोड़ों की लागत से बनी सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए  मनपा की आलोचना की जा रही है.भाजपा के वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने आज वसई विरार शहर मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार को इन नवनिर्मित सड़कों की खराब स्थिति के बारे में पत्र लिखते हुए सवाल किया है कि क्या गोर गरीबों से जबरन...

ट्रेलर के पलट जाने से मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर उतपन्न हो गई है ट्रैफिक जाम की समस्या

Image
ट्रेलर के पलट जाने से मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर उतपन्न हो गई है ट्रैफिक जाम की समस्या वसई : मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर वसई सातीवली दर्रे पर केबल ले जा रहे एक ट्रेलर के पलट जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या उतपन्न हो गई है। आज सुबह तकरीबन 11 बजे के आसपास गुजरात चैनल पर हुई इस घटना में चालक घायल हो गया। इस हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया है. मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे से केबल भरकर ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एलआर 8399 गुजरात चैनल से निकल रहा था।जैसे ही वसई पूर्व वसई स्थित सातीवली के पास पहुंचा, दोपहिया वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया और उसी समय ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे टेम्पों को टक्कर मार दी और पलट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।  घटना की जानकारी जैसे ही हाईवे ट्रैफिक पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा केबल का सामान और दुर्घटनाग्रस्त वाहन मुख्य सड़क के बीच में होने के कारण महामार्ग पर यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हाईवे पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से ह...

प्र. सह आयुक्त मोहन संखे के कथनी और करनी में है अंतर....

Image
प्र.सह आयुक्त मोहन संखे के कथनी और करनी में है अंतर.... विशेष नियोजन प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे अवैध नवनिर्माणों पर कार्यवाई के बजाय किया जा रहा नजर अंदाज... विरार : वसई विरार शहर मनपा में प्र. सह आयुक्त मोहन संखे विशेष नियोजन प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभालते ही मानो चुप्पी साध लिए है। विशेष नियोजन प्राधिकरण अंतर्गत क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है। किंतु मनपा के सिंघम अधिकारी माने जानेवाले प्र. सह आयुक्त उक्त अवैध नवनिर्माणों को धाराशायी करने में विफल होते नजर आ रहे हैं। जो कि संशय उतपन्न करता है कि आखिर मोहन संखे क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को नजर अंदाज क्यों कर रहे हैं..,क्या उन्हें किसी उच्च अधिकारी का दबाव है या फिर अवैध निर्माणकर्ता का भय..??या फिर मनपा में आसीन कुछ भ्र्ष्ट अधिकारियों के पदचिन्ह पर चलना आरंभ कर दिए हैं..??सूत्रों की माने तो अब इनके द्वारा शिकायतकर्ताओं को मैनेज होने की सलाह दी जाती है..??आखिर क्यों..??बता दें कि विरार फाटा के पास काठियावाड़ी होटल के पीछे, नॉवेल्टी होटल के सामने खैरपाड़ा...

दहशतगर्दों द्वारा चौथे स्तंभ पर किया जा रहा है कुठाराघात....

Image
दहशतगर्दों द्वारा चौथे स्तंभ पर किया जा रहा है कुठाराघात.... लालप्रताप सिंह ( कार्यकारी संपादक ) पालघर जिला के वसई विरार शहर में दहशतगर्दों के दहशत से सहमा है देश का चौथा स्तंभ कहा जानेवाला पत्रकार..!! क्षेत्र में आए दिन निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारों के खिलाफ तमाम साजिशें रची जा रही है..,पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं। निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारों द्वारा समाजहित में दिखाई जा रही खबरें क्षेत्रीय माफियाओं को नागवार गुजर रही है..जिसके चलते इनके द्वारा तमाम तरह से कलम को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया तो जाता है कि इनके इन करतूतों में प्रशासनिक अधिकारियों की भी अहम भूमिका है..?? जब माफियाओं की काली करतूतों को उजागर करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाई के लिए जोर डाला जाता है तो ये ही माफियाओं को पत्रकारों के कलम को तोड़ने का सलाह देते हैं..??क्योंकि ये जो भ्र्ष्टाचार के वशीभूत हो चुके हैं..?? हम बात करें तो शायद गलत होगा क्योंकि वसई विरार शहर में वर्षों से पत्रकारों का शोषण हो रहा है, पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं और तो और पत्रकारों पर फर्जी मामले में फंसाने की साजिश भी हो रह...

डिजिटल हाजिरी पर सरकार की किरकिरी करनेवाले खबरदार, अध्यापन पर दें ध्यान और गरीबों की उत्तम शिक्षा करें सुनिश्चित....

Image
डिजिटल हाजिरी पर सरकार की किरकिरी करनेवाले खबरदार, अध्यापन पर दें ध्यान और गरीबों की उत्तम शिक्षा करें सुनिश्चित.... संभल : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेसिक शिक्षा को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी कड़ी में डिजिटल हाजिरी का समावेश किया गया है। लेकिन इसके उल्टा एक बड़ी लॉबी ने सोशल मीडिया में सरकार की बदनामी करने के लिए रील, फेसबुक पोस्ट, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से नकारात्मक बातें करनी शुरू की है। जिसके मद्देनजर अब आला अधिकारी भी इन लोगो की मानसिकता सुधारने का मन बना चुके है। अब जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजरी अनिवार्य कर दी थी तो सबके हाथ पांव फूल गए थे। इसी कड़ी में संभल के जिलाधिकारी महोदय ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया और एक अध्यापक के फोन का हिस्ट्री चेक किया तो पता चला कि मास्टर साहब ने स्कूल समय में ढ़ाई घंटा फोन चलाया है। इसमें 1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश,26 मिनट कॉल,11 मिनट गूगल ,6 मिनट YouTube,5 मिनट Instagram चलाया है। अब इन शिक्षक महोदय को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है की स्टाफ की कमी का बहाना बताने वाले लोगो के लिए ...

मुंबई व आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी..

Image
 मुंबई व आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी.. मुंबई : मुंबई नागरिक प्राधिकरण ने निवासियों से अनुरोध किया है कि यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचें, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. "भारतीय मौसम विभाग ने आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है. लोगों से अनुरोध है कि जब तक जरूरी न हो, बाहर निकलने से बचें." महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आज सुबह मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में शहर में 61.69 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने आज शाम 4:39 बजे मुंबई में 3.69 मीटर की 'उच्च ज्वार' की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

अगर हम आत्मविश्वास से भरे हों, तो निश्चित रूप से जीवन के प्रति एक अच्छा नजरिया विकसित होगा...

Image
अगर हम आत्मविश्वास से भरे हों, तो निश्चित रूप से जीवन के प्रति एक अच्छा नजरिया विकसित होगा...  लालप्रताप सिंह ( कार्यकारी संपादक )  जीवन में आशा और निराशा के क्षण भी रात- दिन की तरह आते- जाते रहते हैं। आशा जहां हमारे जीवन में शक्ति और उत्साह का संचार करती है, वहीं निराशा हमें मृत्यु की ओर धकेलती है। निराश व्यक्ति जीवन में उदाशीन और विरक्त होने लगता है। उसे अपने चारों ओर अंधेरे के अलावा कुछ नज़र नहीं आता। लेकिन ऐसा भी देखने को मिलता है, जब मौत के मुंह में जाता व्यक्ति भी आशावादी विचारों के कारण जी उठता है और उसे नया जीवन दिखने लगता है। दरअसल, निराशा हमारे विचारों और दृष्टिकोण का ही परिणाम है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि एक बार निराशा में डूब जाने के बाद हम उसके दुश्चक्र से बाहर नहीं आ सकते। हम चाहें तो सोच बदल कर अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं। आशा- निराशा का चक्र तो हमारे जीवन के साथ चलता ही रहता है। इसलिए निराशा के दौर में भी उम्मीदें कभी नहीं टूटनी चाहिए। सपनों को कभी नहीं मरने देना चाहिए। मैं हमेशा से यही कहता हूँ कि आने वाले कल की चिंता छोड़ कर आज यानी वर्तमान में जीने क...

नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालात,लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

Image
नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालात,लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त पनवेल :- बीते रात से हो रही बारिश ने पनवेल शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है । सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। पनवेल, टक्का, बिचुंबे, सुखापुर, आकुर्ली, आदई ग्रामसभा जलमग्न है। सबसे खराब स्थिति आदई ग्रामसभा की है जहा सारे नाले उफान पर है हर सोसाइटी में पानी घुसा है । बालाजी शरण, अष्टविनायक कॉम्प्लेक्स, ओमकार पुरम आदि सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पानी में डूब गए है । गाडियों के इंजन में पानी घुस रहा है। यह वही ग्रामसभा है जहां के लोग अभी एक पखवाड़े पहले जलसंकट के लिए कलेक्टर अलीबाग से मिलने गए थे। यहां बरसात में पहाड़ से मीठे पानी का जलप्रपात गिरता है लेकिन उसके संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है । सामान्य दिनों में यहाँ ३० मिनट भी मीठा पानी नहीं मिलता है । सरकार रोज नई सोसाइटी के लिए अनुमति देती जा रही है ताकि हर फ्लैट की बिक्री पर लाख से दो लाख टैक्स लिया जा सके। लेकिन जल संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अगर टैक्स लेना सरकार का काम है तो सबके लिए पर्याप्त ...

पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए बेख़ौफ़ किया जा रहा अवैध निर्माण, मनपा अधिकारी कार्यवाई करने में हैं असक्षम..??

Image
पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए बेख़ौफ़ किया जा रहा अवैध निर्माण, मनपा अधिकारी कार्यवाई करने में हैं असक्षम..?? नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र पेल्हार स्थित झाबरपाड़ा में कानून कायदों व नियमों की अनदेखी करते हुए मनपा में आसीन प्र. सह आयुक्त गणेश पाटिल के संगमन से बेख़ौफ़ अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है..??जहां पर हरे भरे वृक्षों का कत्ल तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ नैसर्गिक नालों पर भी कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है..??प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले कई महीनों से अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत भी मनपा कार्यालय में हो रही है किंतु मनपा अधिकारी तो स्वयं अवैध निर्माणकर्ताओं के समक्ष घुटने टेक दिए हैं तो फिर कार्यवाई का तो सवाल ही नही उठता..?? जिसके चलते क्षेत्र में न चलने के लिए ठीक से सड़क की व्यवस्था है, न ही पानी निकासी का समुचित व्यवस्था..??जिसे स्थानिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..,किंतु मनपा अधिकारियों को उससे क्या, उन्हें तो सिर्फ और सिर्फ अपनी झोली भरने से मतलब है..?? बता दें कि सर्वे नं. ३१६,...

मनपा प्रबंधन के विरोध में संविदा (ठेका) कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
मनपा प्रबंधन के विरोध में संविदा (ठेका) कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन नालासोपारा : वसई विरार शहर महानगरपालिका के ठेका कर्मचारियों ने कई महीनों से हड़ताल का आह्वान किया था। जहां बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया. हालाँकि, सत्र अवधि के दौरान संविदा (ठेका) कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रशासन और नागरिकों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इस हड़ताल को अस्थायी रूप से वापस ले लिया गया है। हालांकि इन मांगों और मनपा प्रबंधन के विरोध में संविदा (ठेका) कर्मचारियों ने बुधवार को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शासन के आदेशानुसार नगर पालिका में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए संविदा (ठेका) कर्मी बेरोजगार होने के कगार पर हैं. इसलिए एक बार फिर संविदा कर्मचारियों को एकमुश्त आधार पर समायोजित करने की प्राथमिक मांग जोर पकड़ रही है और सभी दल इसके लिए एक साथ आ गये हैं, इसमें चेतावनी दी गई थी कि वेतन वृद्धि और अनुबंध श्रमिकों के एकमुश्त भुगतान सहित चिकित्सा दावों को वापस लेने की मांग को लेकर अनुबंध कर्मचारी स्थानीय श्रमिक संघ के नेतृत्व में 3 जुला...

वसई तालुका में अनधिकृत विद्यालय संचालित कर अभिभावक व छात्रों को दिया जा रहा धोखा

Image
वसई तालुका में अनधिकृत विद्यालय संचालित कर अभिभावक व छात्रों को दिया जा रहा धोखा  शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे हैं अनाधिकृत स्कूल वसई तालुका में 71 स्कूल अनधिकृत,58 स्कूलों के खिलाफ केस दर्ज वसई : पिछले कुछ वर्षों में, वसई विरार क्षेत्र में स्थापित होने वाले अनधिकृत स्कूलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। जानकारी के मुताबिक  इस साल के सर्वेक्षण में वसई तालुका में 71 स्कूल अनधिकृत पाए गए हैं। जिनमे से 58 स्कूलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.वसई विरार शहर का शहरीकरण तीव्र गति से हो रहा है। विशेषकर पूर्वी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अनधिकृत चालियाँ बनाई गई हैं। जिससे शहर में पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई इलाकों में अनाधिकृत स्कूल खुल गये हैं. शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर शहर के विभिन्न हिस्सों में अनाधिकृत स्कूल चल रहे हैं. कुछ स्कूल घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अनौपचारिक रूप से निर्मित कमरों में चलाए जा रहे हैं तो कुछ जगहों पर स्कूलों के अंग्रेजी नाम देकर और स्कूलों को कॉन्वेंट बताकर अभिभावकों और छात्रों को धोखा दिया जा रहा है।  इन अना...

विरार रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मामले की छानबीन जारी

Image
विरार रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मामले की छानबीन जारी विरार : आरती यादव हत्याकांड अभी ताजा ही था कि विरार में ऐसी ही एक और घटना के घटित होने का मामला प्रकाश में आया है। विरार रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर 27 साल की एक महिला पर चाकू से हमला किया गया.  हमला उसके पति ने किया था और यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल महिला का विरार के संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 27 वर्षीय महिला काम पर जाने के लिए विरार रेलवे स्टेशन आई थी।  सुबह करीब 7 बजे वह विरार स्टेशन के साउथ ब्रिज (एफओबी) पर टहल रही थी, तभी पीछे से आए उसके पति ने उसे चाकू मार दिया।  इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.  स्थानीय यात्रियों की मदद से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आरोपी शिव शर्मा को हिरासत में ले लिया.उसे वसई रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है। घायल महिला का विरार के संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेलवे पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा) ने कहा कि हम महिला का बयान दर्ज करेंगे और मामला दर्ज करेंगे.पिछले महीने वसई में भरे रोड पर दिन...

हिंदू हिंसक होता तो राहुल गांधी की बकवास न सुनते हुए संसद भवन में ही उसके कपड़े उतार कर मारते : मनोज बारोट

Image
हिंदू हिंसक होता तो राहुल गांधी की बकवास न सुनते हुए संसद भवन में ही उसके कपड़े उतार कर मारते : मनोज बारोट नालासोपारा : कांग्रेस नेता और विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर सांसद भवन में कहा की खुद को हिंदू बताने वाले हिंसक है. राहुल गांधी के इस बयान के विरोध में नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत तिवारी के नेतृत्व में नालासोपारा पूर्व स्थित राधा कृष्ण होटल के पास निषेध प्रदर्शन कर राहुल गांधी को हिंदुओ से माफी मांगने की मांग की.इस दौरान मनोज बारोट ने कड़े शब्दो में कहा की चुनाव के समय कॉट पर जनेऊ डालकर अपने आपको हिन्दू बताने वाला राहुल गांधी स्वयं बताए की वो हिन्दू है की नही? और यदि वो हिन्दू है तो हिंसक है. और यदि वो हिंसक नही हैं तो हिन्दू भी नहीं है. इसलिए हर बार हिंदू विरोधी मानसिकता उसके दिल में है जो कि जुबान पर आ ही जाती है. बारोट ने यह भी कहा यदि हिंदू हिंसक होते तो कश्मीरी पंडित पलायन नहीं करते, हिंदू हिंसक होता तो अमरनाथ और वैष्णोदेवी के यात्रियों पे वार नहीं होते.हिंदू हिंसक होता तो राम मंदिर के लिए 500...

वसई में युवती के साथ छेड़छाड़,आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
वसई में युवती के साथ छेड़छाड़,आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे वसई : वसई रेलवे स्टेशन इलाके में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है,जहां देर रात काम से लौट रही एक 32 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। वसई पश्चिम स्थित माणिकपुर पुलिस ने घटना की त्वरित जांच की और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वसई रोड रेलवे स्टेशन एक व्यस्त रेलवे स्टेशन है और यह क्षेत्र महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है। इसलिए महिलाएं देर रात तक ट्रेन से यात्रा करती हैं। बहरहाल, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक और युवती से छेड़छाड़ से हड़कंप मच गया है. पीड़िता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और वसई के अंबाडी रोड इलाके में रहती है। चूंकि यह इलाका नजदीक है, इसलिए वह पैदल ही घर चली जाती है। शनिवार रात वह रोजाना की तरह देर रात वसई रोड स्टेशन पर उतरी। रात करीब 1.30 बजे वह तुंगारेश्वर गली से गुजर रही थी तभी एक शख्स ने उसे रोका। उसने उसे जबरदस्ती नीचे गिराया और उसके साथ विनयभंग किया। इसके बाद उसने इस युवती का महंगा फोन लिया और भाग गया। गिरने से उसे चोट लगी थी। नवघर स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना की ...

पालघर पुलिस बल द्वारा नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन के संबंध में जनजागृति अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
पालघर पुलिस बल द्वारा नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन के संबंध में जनजागृति अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन   पालघर  ( लालप्रताप सिंह ) : वर्ष 2020 में भारत में लागू कानून को बदलने के लिए डॉ. रणबीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। तदनुसार, वर्ष 2023 में तीन कानून पारित किए गए हैं, अर्थात् भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के बजाय भारतीय न्यायिक संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के बजाय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बजाय भारतीय साक्ष्य अधिनियम उक्त तीनों नये कानूनों का क्रियान्वयन 01/07/2024 से आरंभ हो गया। इसी के अनुरूप देश में उक्त तीनों कानूनों की जानकारी एवं मान्यता सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तदनुसार, भारतीय न्यायिक संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के तीन नए कानूनों के बारे में जागरूकता और परिचितता पैदा करने के उद्देश्य से पालघर जिला पुलिस बल द्वारा जिला योजना समिति हॉल, कलेक्टर कार्यालय, पालघर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्...