वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचर की शिकार,अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज

वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचर की शिकार,अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वसई स्थित मााणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला चेन स्नैचिंग की शिकार हो गई है.उक्त मामले में पुलिस ने एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार,तापसी राजेंद्र घोष (63), वसई पश्चिम क्षेत्र में रहती है.बताया जाता है कि,घटना की रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास तापसी वसई पश्चिम से पैदल घर जा रही थी,तभी तापसी का एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछा किया और अचानक तापसी के गले से सोने की चेन जबरन खींच कर भाग गया. तापसी ने उक्त घटना की शिकायत माणिकपुर पुलिस स्टेशन में की. तापसी ने बताया कि,आरोपित लगभग 50,000 रुपये सोने का माला छीनकर ले गया है.फिलहाल, माणिकपुर पुलिस ने अज्ञात स्नैचर के ऊपर धारा 309 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.