आवासीय विद्यालय में छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिस तफ़्तीश में जुटी
आवासीय विद्यालय में छात्रा ने किया आत्मदाह, पुलिस तफ़्तीश में जुटी
पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है. जहां एक 17 वर्षीय लड़की ने आवासीय विद्यालय में आत्मदाह कर लिया. लड़की आवासीय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी.उसने ये खौफनाक कदम किस कारण से उठाया, इस बारे में फिलहाल अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस उक्त मामले का पता लगाने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना पालघर जिले की है. पुलिस ने बताया कि यहां आदिवासी बाहुल्य जव्हार तालुका में मंगलवार को 17 साल की छात्रा आवासीय स्कूल में थी. वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी. पुलिस का कहना है कि दोपहर के समय वह देहरे स्थित 'आश्रम स्कूल' (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) की तीसरी मंजिल की छत पर गई. छत पर जाने के बाद छात्रा ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली. छात्रा ने जैसे ही आग लगाई तो चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की जब नजर गई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. जब तक आग को बुझाया गया, तब तक छात्रा काफी जल चुकी थी. स्थानिकों ने उक्त घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनाक्रम की तफ्तीश शुरू कर दी है. छात्रा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Comments
Post a Comment