चिंचोटी धबधबा पर निषेधाज्ञा आदेश जारी होने के बावजूद पर्यटकों की हुल्लड़बाजी,पुलिस द्वारा लिया गया एक्शन

चिंचोटी धबधबा पर निषेधाज्ञा आदेश जारी होने के बावजूद पर्यटकों की हुल्लड़बाजी,पुलिस द्वारा लिया गया एक्शन 

वसई : शनिवार को चिचोंटी धबधबा जलप्रपात के पास पर्यटकों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है, जो बरसात के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है। उक्त स्थल पर पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही नायगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटकों को वहां से बाहर निकाला गया. नायगांव पूर्व, चिचोंटी स्थित एक पहाड़ पर मानसून के दौरान झरना बनता है। इसलिए वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. लेकिन बारिश में ये जगह खतरनाक हो जाती है. हर साल मानसून के दौरान झरने में डूबने से 4 से 5 लोगों की मौत हो जाती है। पिछले साल जुलाई माह में 4 युवक डूब गये थे. इसलिए पालघर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने निषेधाज्ञा जारी कर यहां प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के आदेश के बावजूद शनिवार को सुबह से ही वहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे ही इसकी जानकारी नायगांव पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर पर्यटकों को बाहर निकाला.इस स्थान तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। पत्थरों पर शैवाल जमा होने से वे फिसलन वाले हो सकते हैं और उनके गिरने का खतरा हो सकता है। झरने की गहराई काफी ज्यादा है और पानी के बहाव के कारण तैराक भी डूब रहे हैं. इसलिए नायगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम पालकर ने अपील की है कि पर्यटक यहां न जाएं.



Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक