सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी
सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी
प्रधान और सचिव पर मिली भगत का आरोप
महराजगंज,जौनपुर : सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। विकास खंड महराजगंज के ग्राम पंचायत गद्दोपुर, असरोपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु लाखो रुपये की स्वीकृत हुई थी,पर शौचालय भ्रष्टाचार में डुबकी लगा प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है आलम यह है कि बजट खर्च करने के बाद भी सामुदायिक शौचालय पूर्णता बन कर तैयार नहीं हो पाया तथा भ्रष्टाचार के हाथो भेंट चढ़ गया। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम प्रधान और सचिव पुरुषार्थ यादव ने मिलकर गरीबों के हक के रुपए निकाल लिए। कई बार न्यूज पेपरों के माध्यम से विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी को उनके तक पहुंचाया गया लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर जांच हो रही है पैसे खाकर ग्राम प्रधान अपने में मस्त तथा सचिव दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर करा कर भ्रष्टाचार करने में मस्त है।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हम जांच करके रिपोर्ट भेज दिए है जब एडीओ पंचायत के.के.पांडे से जानकारी लेना चाहे तो शौचालय में कितना पैसा शासन के तरफ से आया तो असमर्थता व्यक्त किए की फाइल ग्राम सचिव के पास रहती है।यहा पर एक ही थाली के चट्टे बट्टे जैसे कहावत को चरितार्थ होता नजर आ रहा है प्रदेश सरकार की मंशा थी की नगरों की तरह गांवों में भी अगर सामुदायिक शौचालय बनेंगे तो लोगो को खेतों झाड़ झंखाड़ो एवम् सड़को के किनारे शौच करने से निजात मिल जायेगी बाहरी दीवार पर ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव का नाम लिख कर गरीबों का पैसा निकाल लिया गया लेकिन अंदर बंजर पड़ा हुआ है। शौचालय के अंदर न शौच का बर्तन है केवल ईंट,पत्थर,मिट्टी का ढेर मिला। इसके साथ ही उसकी हालत भी जर्जर जैसा पड़ा हुआ है आसपास गन्दगी फैली हुई है।देखते है संबंधित विभाग इस पर क्या कार्यवाही करती है।
Comments
Post a Comment