डिजिटल हाजिरी पर सरकार की किरकिरी करनेवाले खबरदार, अध्यापन पर दें ध्यान और गरीबों की उत्तम शिक्षा करें सुनिश्चित....

डिजिटल हाजिरी पर सरकार की किरकिरी करनेवाले खबरदार, अध्यापन पर दें ध्यान और गरीबों की उत्तम शिक्षा करें सुनिश्चित....

संभल : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेसिक शिक्षा को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी कड़ी में डिजिटल हाजिरी का समावेश किया गया है। लेकिन इसके उल्टा एक बड़ी लॉबी ने सोशल मीडिया में सरकार की बदनामी करने के लिए रील, फेसबुक पोस्ट, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से नकारात्मक बातें करनी शुरू की है। जिसके मद्देनजर अब आला अधिकारी भी इन लोगो की मानसिकता सुधारने का मन बना चुके है। अब जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजरी अनिवार्य कर दी थी तो सबके हाथ पांव फूल गए थे। इसी कड़ी में संभल के जिलाधिकारी महोदय ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया और एक अध्यापक के फोन का हिस्ट्री चेक किया तो पता चला कि मास्टर साहब ने स्कूल समय में ढ़ाई घंटा फोन चलाया है। इसमें 1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश,26 मिनट कॉल,11 मिनट गूगल ,6 मिनट YouTube,5 मिनट Instagram चलाया है। अब इन शिक्षक महोदय को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है की स्टाफ की कमी का बहाना बताने वाले लोगो के लिए बता दें,इस विद्यालय में मात्र 47 बच्चे उपस्थित थे उनके लिए 5 शिक्षक और 2 शिक्षा मित्र उपलब्ध थे। सरकार इन शिक्षकों पर लाखों खर्च कर रही है और एक लक्ष्य की गरीबों की उत्तम शिक्षा सुनिश्चित हो पाए, लेकिन कुछ अध्यापकों की वजह से यह बेहतरीन सेवा आलोचना की शिकार होती जा रही है। बातचीत पर पता चला कि अध्यापन का कार्य छोड़ कर कुछ शिक्षक नेता बने हुए है वो निर्धारित करते है कि ग्रामसभा में अगला प्रधान कौन होगा..?क्षेत्र में विधायक और सांसद कौन होंगे..? लेकिन अब सरकार इस शिक्षकों को अनुरोध कर रही की आप सिर्फ अध्यापन पर ध्यान दे बाकी कार्य सरकार और जनता मिलकर कर लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त