नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालात,लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालात,लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

पनवेल :- बीते रात से हो रही बारिश ने पनवेल शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है । सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। पनवेल, टक्का, बिचुंबे, सुखापुर, आकुर्ली, आदई ग्रामसभा जलमग्न है। सबसे खराब स्थिति आदई ग्रामसभा की है जहा सारे नाले उफान पर है हर सोसाइटी में पानी घुसा है । बालाजी शरण, अष्टविनायक कॉम्प्लेक्स, ओमकार पुरम आदि सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पानी में डूब गए है । गाडियों के इंजन में पानी घुस रहा है। यह वही ग्रामसभा है जहां के लोग अभी एक पखवाड़े पहले जलसंकट के लिए कलेक्टर अलीबाग से मिलने गए थे। यहां बरसात में पहाड़ से मीठे पानी का जलप्रपात गिरता है लेकिन उसके संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है । सामान्य दिनों में यहाँ ३० मिनट भी मीठा पानी नहीं मिलता है । सरकार रोज नई सोसाइटी के लिए अनुमति देती जा रही है ताकि हर फ्लैट की बिक्री पर लाख से दो लाख टैक्स लिया जा सके। लेकिन जल संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अगर टैक्स लेना सरकार का काम है तो सबके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करना भी सरकार का ही कर्तव्य है। एक किसान भी पूछने पर बता देता है कि डोंगर से गिर रहा पानी अगर बड़ा तालाब खोदकर रोक लिया जाए तो पूरे ग्रामसभा ही नही बल्कि १० से १२ ग्रामसभा को पूरे साल भरपूर पानी दिया जा सकता हैं। लेकिन सत्ता पर आसीन लोगो/सरकारी इंजीनियर को यह क्यों समझ में नहीं आता, ये चिंता का विषय है ।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक