पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए बेख़ौफ़ किया जा रहा अवैध निर्माण, मनपा अधिकारी कार्यवाई करने में हैं असक्षम..??

पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए बेख़ौफ़ किया जा रहा अवैध निर्माण, मनपा अधिकारी कार्यवाई करने में हैं असक्षम..??

नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र पेल्हार स्थित झाबरपाड़ा में कानून कायदों व नियमों की अनदेखी करते हुए मनपा में आसीन प्र. सह आयुक्त गणेश पाटिल के संगमन से बेख़ौफ़ अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है..??जहां पर हरे भरे वृक्षों का कत्ल तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ नैसर्गिक नालों पर भी कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है..??प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले कई महीनों से अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत भी मनपा कार्यालय में हो रही है किंतु मनपा अधिकारी तो स्वयं अवैध निर्माणकर्ताओं के समक्ष घुटने टेक दिए हैं तो फिर कार्यवाई का तो सवाल ही नही उठता..??


जिसके चलते क्षेत्र में न चलने के लिए ठीक से सड़क की व्यवस्था है, न ही पानी निकासी का समुचित व्यवस्था..??जिसे स्थानिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..,किंतु मनपा अधिकारियों को उससे क्या, उन्हें तो सिर्फ और सिर्फ अपनी झोली भरने से मतलब है..?? बता दें कि सर्वे नं. ३१६, गांव मौजे पेल्हार स्थित झाबरपाड़ा में पिछले दो से तीन दिनों में 4 से 5 अवैध रूम / गालों का नवनिर्माण अथवा सर्वे नं.५७ में 3 अवैध गालें का नवनिर्माण कर लिया गया, किंतु मनपा के किसी जिम्मेदार अधिकारी की क्या मजाल की वे रोक पाएं अथवा उक्त अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सके..?? क्योंकि सारा खेल तो भ्र्ष्टाचार का है..??





Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक