दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान)बनाने से आवागमन बाधित...
दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान)बनाने से आवागमन बाधित...
भदोही : कंदुई (लठियां) गांव के अंतर्गत निवासी जितिन तिवारी ,विनीत तिवारी द्वारा सरकारी खड़ंजे के ऊपर ओवर ब्रिज (मकान) बनाकर खड़ंजे से आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोका जा रहा है. आपको बता दें की 10 15 घरों के बीच यही एक मात्र खड़ंजा रास्ता के रूप में है जो आवागमन के रूप में प्रयोग में लाई जा रही है परंतु जितिन तिवारी विनीत तिवारी द्वारा इस खड़ंजे को बंद किए जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.रास्ते में इन लोगो द्वारा अपना घरेलू सामान जैसे चारपाई ,मोटरसाइकिल आदि भारी सामान रख दिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित रहता है और मना करने पर मारपीट पर आमदा रहते हैं उक्त के संदर्भ में भदोही जिले के उस समय के तत्कालीन उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक महोदय के द्वारा निरीक्षण कर जितिन तिवारी विनीत तिवारी को एक नवंबर 2023 को ही निर्देश दिया गया था कि खड़ंजे के ऊपर से अपना ओवरब्रिज मकान हटा ले अन्यथा की दशा में जिला प्रशासन 133 सीआरपीसी के कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा परंतु दबंगों द्वारा जिलाधिकारी महोदय व अपर जिलाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। सभी ग्रामवासी जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि खड़ंजे के ऊपर बने हुए मकान को लेकर के विधि पूर्वक कार्रवाई करने की कृपा करें अन्यथा इस दशा में आवागमन को लेकर कभी भी कोई भी घटना दुर्घटना घट सकती है।
Comments
Post a Comment