Posts

Showing posts from June, 2021

पालघर के पटाखा कारखाने मे हुए विस्फोट मे घायलों को 15 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश

Image
पालघर के पटाखा कारखाने मे हुए विस्फोट मे घायलों को 15 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश  पालघर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने महाराष्ट्र सरकार को पालघर में पटाखा कंपनी में हुए विस्फोट से घायल श्रमिकों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।एनजीटी ने औद्योगिक सुरक्षा निदेशक को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर तीन माह में ऐसी गतिविधियों से जुड़े दुर्घटनागत, पेशेगत और पर्यावरण संबंधी जोखिमों का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया है।एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने कहा कि यह मुआवजा महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक महीने के अंदर पालघर के जिलाधिकारी के माध्यम से भुगतान किया जाए। पीठ ने कहा, 'हम महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी सहयोग देने का अनुरोध करते हैं कि बिना किसी बाधा के सही व्यक्तियों को भुगतान हो जाए।'  हरित पैनल का यह आदेश मीडिया की इस खबर पर संज्ञान लेने के बाद आया है कि 17 जून को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पालघर जिले के देहने गांव में पटाखों के एक कारखाने में विस्फोट...

6 माह बाद भी वसई तालुका की जनता टिके के लिए तरस रही है - मनोज बारोट

Image
6 माह बाद भी वसई तालुका की जनता टिके  के लिए तरस रही है - मनोज बारोट 10 दिन मे यदि टिका केंद्र और डोज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नही हुई तो होगा तीव्र जन आंदोलन वसई ( लालप्रताप सिंह ) : वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए देशभर में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। जब टीकाकरण शुरू हुआ था तब भी वसई तालुका की जनता टिके के लिए तरस रही थी और आज भी तरस रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों को टीकाकरण पर जोर देने का आदेश दिया था। जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में जोर शोर से टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र  सरकार भी दावा कर रही है कि पूरे देश में टीकाकरण को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्रथम स्थान पर है किंतु हकीकत कुछ और है। बता दें कि उसी महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला के वसई तालुका की तकरीबन 28 लाख जनता आज 6 महीने बीतने के पश्चात भी टीकाकरण को लेकर परेशान है,वसई विरार मनपा क्षेत्र में गिने चुने ही केंद्र चलते है जिसमे से अधिकतर  केंद्र टिका पर्याप्त मात्रा मे न होने की वजह से साप्ताह में चार दिन बंद ही रहते है।क्षेत्र में कई ऐसे नौकरी पेशा ...

महिला की हत्या कर लूट को दिया अंजाम, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Image
महिला की हत्या कर लूट को दिया अंजाम, आरोपी हुआ गिरफ्तार पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में कथित तौर पर एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पालघर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।आरोपी 11 जून को वाडा तहसील के सपने गांव में तड़के करीब चार बजे लूट और हत्या को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने घर में सो रही थी कि तभी अचानक आरोपी उसके घर मे घुसा और एक धारदार हथियार से महिला का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी तथा करीब 62 हजार रुपये के सोने की जेवेलरी लेकर फरार हो गया। महिला एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है जबकि उसका पति एक स्कूल में शिक्षक है। पालघर पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी को शुक्रवार को वसई से गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

ऑनलाइन ठगी मामले में एक दंपति हुए गिरफ्तार

Image
ऑनलाइन ठगी मामले में एक दंपति हुए गिरफ्तार वसई : पालघर जिले के अंतर्गत आनेवाले वसई में एक ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म पर फर्जी भुगतान के जरिए कई रेस्टॉरेंट और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवा दंपति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। वसई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए दंपति ने 23 जून को एक रेस्टॉरेंट में खाना खाया और ऑनलाइन माध्यम के जरिए 6,413 रुपये के भुगतान का संदेश कर्मचारी को दिखाया, जो कि कथित तौर पर फर्जी था। पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पाया गया कि दोनों ने इसी तरह से कस्बे में कई अन्य प्रतिष्ठानों से भी धोखाधड़ी की है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जानकारियों के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा में रहनेवाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया, जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इन्होंने कई अन्य रेस्टॉरेंट, पेट्रोल पंप और पबों से भी धोखाधड़ी की है।

चूहे ने कुतरा आईसीयू मे भर्ती मरीज की आंख, महापौर ने दिया जांच का आदेश

Image
चूहे ने कुतरा आईसीयू मे भर्ती मरीज की आंख, महापौर ने दिया जांच का आदेश  मुंबई : मुंबई महानगरपालिका के राजावाड़ी अस्पताल के ICU वार्ड में बेहोशी की हालत में एक मरीज की आंखों के पास चूहों ने काट लिया है, मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि वो जांच कराएंगी साथ ही उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।बताया जा रहा है कि जिस मरीज के साथ ये हादसा पेश आया उसका नाम श्रीनिवास यल्लपा है और वो सांस की तकलीफ की वजह से राजावाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,उसे दो दिनों पहले भर्ती करवाया गया था उसको बुखार चढ़ गया था और किडनी में भी पेन था जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे आईसीयू में एडमिट कराया गया था। मंगलवार की सुबह जब श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने उनकी एक आंख से खून बहता हुआ तो वो घबरा गए और तुरंत ही स्टॉफ को जानकारी दी फिर इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि चूहे ने आंख कुतर ली है जिससे खून बह रहा था। डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि आंख बच गई है, चूहे ने आंख की पलक के नीचे कुतरा था जिससे आंख बाल-बाल बच गई।

मामूली विवाद के चलते पूर्व महिला पत्रकार ने 7 वर्षीय बच्चे संग की आत्महत्या

Image
मामूली विवाद के चलते पूर्व महिला पत्रकार ने 7 वर्षीय बच्चे संग की आत्महत्या  मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अंधेरी इलाके के चांदीवाली की है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली 44 वर्षीय महिला का नाम रेशमा तेंत्रिल था और वह पूर्व पत्रकार थी। रेशमा के पति की 1 महीने पहले करोना से मौत हो गयी थी। सूत्रों की माने तो रेशमा ने यह कदम अपने पड़ोसी से तंग आकर उठाया है। इस बात का खुलासा रेशमा के सुसाइड नोट से हुआ है। सुसाइड नोट में रेशमा ने अपने पड़ोसी अयूब खान और उनके परिवार पर मानसिक रूप से तंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर लिया है। रेशमा का कहना था कि उसके 7 वर्षीय बेटे गरुण के खेलने पर पड़ोसी आपत्ति जताते थे और उससे झगड़ा करते थे। रेशमा ने 30 मई को सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया था। रेशमा ने बीते सोमवार को अपने 7 वर्षीय बेटे गरुण के साथ 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन अभी तक उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। क्योंकि उसके परिवा...

डॉ. मुखर्जी ने बलिदान देकर देश की रक्षा की - आचार्य भारतभूषण

Image
डॉ. मुखर्जी ने बलिदान देकर देश की रक्षा की - आचार्य भारतभूषण भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष और स्वतंत्र भारत के प्रथम उद्योग मंत्री डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज जनसंघ कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रीय कार्य परिषद् की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे एक महान शिक्षाविद, विधिवेत्ता, प्रशासक और दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने जीवन की तमाम सुख-सुविधाओं का त्याग किया और हमेशा संघर्ष का कंटकाकीर्ण मार्ग चुना। आचार्य पाण्डेय ने कहा कि बंगाल के वित्त मंत्री, संविधान सभा के सदस्य तथा केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में डॉ. मुखर्जी का इस देश को योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने कहा कि सर क्रिप्स और कैबिनेट मिशन के समक्ष भारतीय जनता का स्वतंत्रता के लिए प्रभावी पक्ष डॉ. मुखर्जी ने रखा और आधे बंगाल तथा पंजाब को पाकिस्तान जाने से बचा लिया। जम्मू और कश्मीर से दो प्रधान, दो विधान और दो निशान समाप्त कर देश क...

आशा ट्रस्ट ने किशोरियों में बाँटी सेनिटेशन हाईजीन किट और पौष्टिक आहार

Image
आशा ट्रस्ट ने किशोरियों में बाँटी सेनिटेशन हाईजीन किट और पौष्टिक आहार वाराणसी:  ( राजकुमार गुप्ता ) : आशा ट्रस्ट और लोक समिति संस्था की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना राहत-कार्य अभियान के तहत मंगलवार को हरसोस,बेनीपुर, कुण्डरिया और बीरभानपुर गाँव के 85 ज़रूरतमंद किशोरियों को पौष्टिक आहार वितरित की गई। इस दौरान लड़कियों को पर्चा बाँटकर कोरोना महामारी  में बचाव और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। पौष्टिक आहार, सेनेटरी पैड व अन्य राहत सामग्री पाकर किशोरी लड़कियों के चेहरे खिल गए। किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि किट के साथ पैंटी और सेनेटरी पेड  भी दी जा रही है, क्योंकि इसे खरीदने में लड़कियों को बहुत दिक्कत होती है, शर्म भी आती है और पैसे भी नहीं होते है। कोरोना महामारी में लड़कियों और महिलाओं को सेनेट्री पैड, मास्क और पोषाहार वितरण के साथ साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गांव की गरीब और ज़रूरतमंद परिवार की किशोरियों के लिये खास राहत सामग्री किट तैयार की गई है। इस राहत किट में सेनेट्री पैड, स...

"कोरोना योद्धा सम्मान पत्र" और 'मेडिकल किट' देकर ग्रामीण चिकित्सको को किया गया सम्मानित

Image
"कोरोना योद्धा सम्मान पत्र" और 'मेडिकल किट' देकर ग्रामीण चिकित्सको को किया गया सम्मानित वाराणसी : ( राजकुमार गुप्ता ) : "कोरोना योद्धा सम्मान पत्र" और  'मेडिकल किट' देकर ग्रामीण चिकित्सको  सम्मानित किया गया। ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कोरोना काल में किये गये योगदान की सराहना की गयी। कठिन समय में  उल्लेखनीय सेवा के लिए क्षेत्र के 40 चिकित्सकों को किया गया सम्मानित।  कोरोना संकट के दौरान उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को चिन्हित करके  सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' द्वारा  "कोरोना योद्धा सम्मान"  से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है. इस क्रम में मंगलवार को राजातालाब कस्बे में स्थित एक लॉन में ट्रस्ट द्वारा मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा चयनित किये गये क्षेत्र के  40 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. सम्मान पत्र के साथ ही उन्हें एक 'स्वास्थ्य रक्षक किट' भी प्रदान की गयी जिसमे आक्सीमीटर, थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर, वेपोराइजर, फेस शील्ड, दस्ताना, मास्क, उपयोगी दवाएं आदि है जिसका चिकित्सा के दौरान प्रयोग किया जा सके। इस...

प्रेम प्रसंग के शक मे दोस्त ने की दोस्त की हत्या,आरोपी हुए गिरफ्तार

Image
प्रेम प्रसंग के शक मे दोस्त ने की दोस्त की हत्या,आरोपी हुए गिरफ्तार  मुंबई : दिनों दिन शहर मे बढ़ते अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई के आजाद मैदान से एक आपराधिक घटना का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर तीन युवकों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर फ़रार हो गए थे। जिन्हें मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव से पकड़ा है। बताया जा रहा है की मुंबई के आजाद मैदान थाने में यह हत्याकांड दर्ज है और अब इस हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ लिया गया है। इस मामले में इन्हे पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम राजनगर पहुंची थी। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया निपटाने में जुटी है। इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह का कहना है कि, ''सीएसटी के आजाद मैदान थाना क्षेत्र निवासी गौरी चौपाल उर्फ गौरी मंडल ने मई में आजाद मैदान थाना में अपने बेटे राजेश मंडल की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि राजनगर थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवास...

ठाणे स्थित वागले इस्टेट मे गिरा जर्जर इमारत का हिस्सा

Image
ठाणे स्थित वागले इस्टेट मे गिरा जर्जर इमारत का हिस्सा ठाणे:  महाराष्ट्र राज्य के ठाणे स्थित वागले इस्टेट में एक खाली 30 साल पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा शुक्रवार तड़के गिर गया। फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बता दें कि इस इमारत को पहले ही अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया था। वहीं बीती रात मुंबई के मुलुंड (पश्चिम) में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गौरतलब है कि राज्‍य में मानसून आने के साथ ही इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती है। ठाणे मनपा के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम के अनुसार एहतियात के तौर उक्त घटना स्थल के इर्द गिर्द की पर छह इमारतों को खाली करा कर लोगों को एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उक्त घटना आज सुबह तकरीबन 5.30 बजे हुई , जब अचानक डिसूजा वाडी में शिव भुवन भवन में पहली मंजिल का कुछ हिस्सा ढह गया। इस इमारत की हालत को देखकर इसे पहले ही खाली करवा सील कर दिया गया था। आसपास के छह भवनों को भी खाली करवा लिया गया है और उनके निवासियों को एक स्थानीय स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया जा रहा है  कि इमारत के 24 फ्लैटों को पिछले...

पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर एनआईए का छापा तथा पूछताछ जारी

Image
पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर एनआईए का छापा तथा पूछताछ जारी  अंधेरी : एनआईए की टीम ने गुरुवार तड़के मुंबई स्थित अंधेरी में पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि उक्त छापेमारी  'एंटीलिया' बम मामले और मनसुख हिरेन की हत्या की जांच के सिलसिले मे की गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदीप शर्मा से एनआईए की टीम उक्त मामले मे पूछताछ कर रही है। प्रदीप शर्मा के आवास को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और क्षेत्र में सार्वजनिक आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी अपने जवानों को मौके पर तैनात कर दिया है। इससे पहले, एनआईए ने प्रदीप शर्मा से जांच के सिलसिले में दक्षिण मुंबई में स्थित अपने कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की थी। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने को गिरफ्तार किया था। पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर को मामले में शामिल होने क...

पालघर स्थित पटाखा कंपनी मे हुआ भीषण विस्फोट

Image
पालघर स्थित पटाखा कंपनी मे हुआ भीषण विस्फोट पालघर : पालघर जिले के डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भयंकर आग लग गई है। बता दें कि फायर वर्क्स नाम की पटाखा कंपनी में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। यह फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में मौजूद है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों में नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।  बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज 15 से 20 किमी दूर तक सुनाई दी. वहीं हर तरफ आग का धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस प्रशासन की माने तो फैक्ट्री के भीतर कितने लोग हैं और यह घटना कैसे हुई फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हो रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षकों को रोजाना स्कूल पहुंचने का जारी किया निर्देश

Image
महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षकों को रोजाना स्कूल पहुंचने का जारी किया निर्देश  मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को रोज़ाना विद्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया है। जिसे लेकर शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। शिक्षकों का कहना है कि सर्वप्रथम सरकार मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत व कोरोना रोधी टीके लगाने में उन्हें वरीयता दे अन्यथा इसके बगैर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर कक्षा पहली से नवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकारी स्कूल के 50 फीसदी शिक्षकों को स्कूल अनिवार्य रूप से जाने का आदेश दिया गया है। इसी तरह कक्षा 10 वीं व जूनियर कॉलेज के 100 फीसदी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने का आदेश दिया गया है।  शिक्षकों को स्कूल इसलिए भी जाने को कहा गया है, ताकि जून अंत तक कक्षा 10 वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सकें। विदर्भ में आदेश 26 जून से लागू होगा महाराष्ट्र सरकार का शिक्षकों संबंधी यह आदेश 15 जून से लागू किया गया है, हालांकि विदर्भ क्षेत्र में यह 26 जून से प्रभ...

महिला पुलिसकर्मी हुई दुष्कर्म की शिकार

Image
महिला पुलिसकर्मी हुई दुष्कर्म की शिकार मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। मुंबई के मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक महिला असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सोमवार को जारी एक बयान में, पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी ने शादी के बहाने महिला असिस्टेंट पुलिस इंसपेक्टर के साथ बलात्कार किया और महिला को ब्लैकमेल करने के लिए घटना का वीडियो भी बना डाला। बताया जा रहा है कि "मुख्य आरोपी औरंगाबाद का रहने वाला है। वह एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में आया और उनके बीच संबंध बन गए। आरोपी पीड़िता से मिलने के लिए मुंबई के पवई इलाके में आया और उससे शादी करने का वादा किया। उसी दौरान उनके बीच संबंध बने और आरोपी ने उन्हें रिकॉर्ड कर लियाऔर बाद में अपने दो दोस्तों के साथ उसे परेशान करना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।" पुलिस के अनुसार महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर 11 जून को मुंबई के मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईट...

दीनदयाल फाउंडेशन ने ठेला चलाने वाले के बेटी की शादी कराया संपन्न

Image
  ठेला चलाने वाले की बेटी की शादी को दीनदयाल फाउंडेशन धूमधाम से रचाई  दीनदयाल फाउंडेशन ने ठेला चलाने वाले के बेटी की शादी को संपन्न कराया नालासोपारा : नालासोपारा पुुुर्व में दीनदयाल फाऊंडेशन के पदाधिकारियों  एवं संस्था के सदस्यों के सहयोग से एक ठेला चलाने वाले की बेटी की शादी बहुत ही धूम-धाम से रचाई गयी l रामकुमार गुप्ता (काल्पनिक नाम ) जो की नालासोपारा ईस्ट में ठेले पर सब्जी लगाकर बेचते थे कई महीने पहले अपनी बेटी का विवाह तय किये थे और उसी के चलते रोज ठेले पर सब्जियाँ बेचकर बेटी की सादी के लिए थोड़ा थोड़ा पैसा जमा कर रहे थे की अचानक कोरोना महामारी के चलते सारा बाजार बन्द हो गया बेटी की सादी के लिए बचे हुए पैसे बच्चों के खिलाने में खत्म हो गये और उनके सारे अरमानो पर पानी फिर गया और धीरे धीरे बेटी बेटी की शादी नजदीक आ गयी l बहुत से लोगों के पास मदत के लिए गुहार लगायी लेकिन किसी ने नहीं सुनी और उनको निराशा ही हाथ लगी l किसी के द्वारा उन्होंने संस्था के बारे में सुना और संस्था में आकर अपनी सारी आप बीती बतायी उनकी सारी हकीकत जानने के बाद संस्था ने अस्वासन दिया की आप चिन्ता मत क...

मालाड मे चार मंजिला इमारत ढ़हने से 11 की मौत व 16 घायल

Image
मालाड मे चार मंजिला इमारत ढ़हने से 11 की मौत व 16 घायल  मुंबई : मुंबई स्थित मालाड पश्चिम के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में बीती रात 11 बजे के करीब 4 मंजिल इमारत ढ़हने से 11 लोगों की मौत हो गए तथा 16 लोग घायल हो गए। अभी भी बचाव कार्य जारी है। मानसून बरसात के पहले ही दिन बुधवार को ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में भूस्खलन और दीवारों के गिरने की घटनाएं हुयीं थी। मालवणी में आधी रात एक 4 मंजिला इमारत 3 मंजिला इमारत पर गिर गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 2 ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  मरने वालों में 6 बच्चे बताए जा रहे हैं। बीएमसी के अनुसार आसपास की 3 इमारतों के निवासियों को बाहर निकाला गया है क्योंकि ढांचे अच्छी स्थिति में नहीं हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है।अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मुंबई मे भारी बरसात के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई क्षेत्रों मे जारी किया गया है रेड अलर्ट

Image
मुंबई मे भारी बरसात के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई क्षेत्रों मे जारी किया गया है रेड अलर्ट मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के मुंबई व मुंबई उपनगरों मे पहले बरसात में ही कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क याातायात के साथ साथ लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।चेतावनी के मद्देनज़र कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई है। बारिश के कारण जमा हुए पानी को जल्द से जल्द निकाला जाए - सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बारिश के कारण जमा हुए पानी को जल्द से जल्द निकाला जाए और परिवहन व्यवस्था फिर से बहाल की जाए। ठाकरे ने मुंबई के नियंत्रण कक्षों के अलावा ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर के जिलाधिकारियों से बातचीत की। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा क...

क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था द्वारा मल्टीविटामिन मिनरल व एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक दवा का किया गया वितरण

Image
क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था द्वारा मल्टीविटामिन मिनरल व एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक दवा का किया गया वितरण पालघर : क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली मल्टी विटामिन मिनरल व एंटीऑक्सीडेंट दवा का मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय से लेकर सभी पुलिस स्टेशनों में निःशुल्क वितरण किया गया। बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के बीच करीब सवा साल से पुलिस विभाग के लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा के तौर पर दिन रात लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसी स्थिति में इन फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य बनता है। क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था कोविड -19 के शुरुआत से ही इन फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।  दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहने वाले इन पुलिस प्रशासन के कार्यों को देखते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य रमेश सिंह व ठाकुर हितेश सिंह द्वारा वसई विरार मीरारोड के कमिश्नर सदानंद दाते तथा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाना में रोग प्रतिरोधक क...

मुंबई मे 9 जून से 12 जून के बीच भारी बारिश की आशंका

Image
मुंबई मे 9 जून से 12 जून के बीच भारी बारिश की आशंका मुंबई : महाराष्ट्र में इस सप्ताह के दौरान मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश सोमवार को दिया। मुख्यमंत्री की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि कोविड-19 से पीड़ित तथा अन्य मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि निचले स्थानों, क्षतिग्रस्त भवनों और भूस्खलन वाली जगहों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने संरक्षक मंत्रियों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ बैठक करने का आदेश दिया तथा उन्होंने कहा, "मुंबई महानगर क्षेत्र और कोंकण क्षेत्र में 9 जून से 12 जून के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है। किसी अनहोनी का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखें।"मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने ट्वीट किया, "क्षेत्र में अगले पांच दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है। कोंकण और मध्य महाराष्ट्र क...

पेट्रोल व डीजल मे हुई वृद्धि को लेकर कॉग्रेस पार्टी का आंदोलन

Image
पेट्रोल व डीजल मे हुई वृद्धि को लेकर कॉग्रेस पार्टी ने किया आंदोलन नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व स्थित सेंट्रल पार्क मे कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र राज्य सचिव कैप्टन नीलेश पेंढारी के नेतृत्व मे देश मे पेट्रोल व डिजल के दामो मे हुई वृद्धि को लेकर आंदोलन किया गया । आंदोलन के दरम्यान महाराष्ट्र राज्य सचिव कैप्टन नीलेश पेंढारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों से लाखों करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और आम आदमी को महंगाई में डुबो दिया। उक्त आंदोलन मे एस.सी.एस.टी सेल जिलाध्यक्ष रामदास वाघमारे, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष कौसर शेख व कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना से संक्रमित 6 दिन की बच्ची की हुई मौत

Image
कोरोना से संक्रमित 6 दिन की बच्ची की हुई मौत  पालघर : कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होने की आशंकाओं के बीच एक बहुत ही चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर में जन्म के कुछ घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नवजात बच्ची की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जन्म के 6 दिन बाद ही बच्ची की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। बच्ची का जन्म समय पूर्व 30 मई को सफाले में हुआ था और उसका वजन भी सामान्य से कम था, बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी जबकि दारशेठ गांव की रहने वाली उसकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ''नवजात बच्ची का जवाहर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था, बाद में उसे नासिक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया,जहां सुबह तकरीबन पांच बजे उसकी मौत हो गई।"

लोकल और मेल-एक्सप्रेस से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूला गया 9.5 करोड़ रुपये

Image
लोकल और मेल-एक्सप्रेस से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूला गया 9.5 करोड़ रुपये  मुंबई : वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व सहमा हुआ है। यही कारण है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों ने लॉकडाउन भी घोषित किया है साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है।जिसके तहत मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में मुंबई से एक राहत भरी खबर यह है कि, चाहे डर से या कोरोना के खत्म होने की इच्छाशक्ति से मुंबईकरों को अब मास्क की आदत लगती जा रही है। बता दें कि लोकल ट्रेन मे बिना मास्क वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।कोरोना काल में रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क वाले यात्रियों के खिलाफ कार्यवाई के लिए मनपा की तरफ से मार्शल नियुक्त किए थे। साथ ही विशेष टिकट निरीक्षण दल को भी बिना मास्क वाले यात्रियों के खिलाफ कार्यवाई करने का अधिकार दिया गया था। नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों से लाखों रुपये जुर्माने के रूप मेंं वसूल किया गया है। 17 अप्रैल से लेकर 2 जून की अवधि के दौरान बिना मास्क यात्रा करने वाले 1269 यात्रियों के विरुद...

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर हुआ बर्थडे पार्टी उसके बाद हुआ गैंगरेप जैसा घिनौना अपराध

Image
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर हुआ बर्थडे पार्टी उसके बाद हुआ गैंगरेप जैसा घिनौना अपराध  मुंबई : मुंबई में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर 16 साल की लड़की के साथ एक ही रात में 3 अलग-अलग जगहों पर रेप और गैंगरेप किया गया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुटी हुई है।साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है तथा एक आरोपी की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना को 31 मई और 1 जून के दरम्यान रात को अंजाम दिया गया था। लड़की के परिजनों ने मालाड पश्चिम मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की की तलाश में जुट गई थी। पुलिस और परिवार के लोग लड़की को खोज ही रहे थे की तब तक लड़की अगले दिन घर लौटी तथा जब परिजनों ने उससे उसकी गुमशुदगी के बारे में जानना चाहा तो वह उन्हें कुछ नही बताई, बाद में महिला पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी घटना के बारे में बताया जिसे सुनकर परिनों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस के अनुसार लड़की ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके इंस्...

गंदगी के अंबार के बीच कोरोना से कैसे हम जंग जीतेंगे...??

Image
राजातालाब के हर मोड़ पर कोरोना का साया, गंदगी ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा गंदगी के अंबार के बीच कोरोना से कैसे हम जंग जीतेंगे...?? वाराणसी ( राजकुमार गुप्ता ) : राजातालाब मे भयावह रूप धारण कर रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बारिश के बाद इन दिनों में गंदगी की दुर्गंध राजातालाब बाजारवासियों को डरा रही है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद नालियाँ जाम होने से कई जगहों पर अवजल जमा है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं, जो बीमारी का कारण बन सकते हैं। वही ग्राम पंचायत गाँव को स्वच्छ रखने में फिसड़डी साबित हो रही है। राजातालाब में जगह-जगह गंदगी का अंबार और उसकी सडांध कोरोना काल में यहाँ के लिए खतरनाक हो सकती है। बाज़ारवासी गंदगी और जलजमाव के बीच कोरोना के भय से दिन काट रहे हैं।  जलजमाव वाले हिस्सों में गंदगी बदबू फैला रहा है। जगह-जगह गंदगी कचरा से पटा नजर आ रहा है। एक तरफ राजातालाब के हर मोड़ पर कोरोना का साया है, वहीं दूसरी तरफ बजबजाती गंदगी संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है। यहाँ कई जगहों पर गंदगी पसरी है। नालियां भी जाम रहने के कारण कचरों से भरी पड़ी है। गंदगी के कारण दुर्गंध से भी लोगों का जीना मुहाल हो...

विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए आव्हन तो किया जाता है किंतु असर ढाक के तीन पात

Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए आव्हन तो किया जाता है किंतु असर ढाक के तीन पात  आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं।पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती। ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है. प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं। वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। जिसके बावजूद वसई तालुका मे धड़ल्ले से पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए मनपा अधिकारियों की निगरानी मे ही अवैध निर्माणों को बढ़ावा दि...

५८ वर्षीय व्यक्ति ने महिला को डरा धमका कर किया दुष्कर्म

Image
५८ वर्षीय व्यक्ति ने महिला को डरा धमका कर किया दुष्कर्म नालासोपारा : वसई तालुका अंतर्गत नालासोपारा में रहनेवाली एक २५ वर्षीय महिला के साथ जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुट गई है। प्राप्त जानकारी के  अनुसार पीड़िता २५ वर्षीय महिला को एक ५८ वर्षीय व्यक्ति वर्ष २०१७ में कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया ततपश्चात उक्त  महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया इतना ही नही, आरोपी ने उक्त घटना का वीडियो भी बना लिया तथा बार बार उसे  वीडियो वायरल कर बदनाम करने व पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम देता रहा। वह इतने पर ही नही रुका पीड़ित महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ७ से ८ विभिन्न लोगों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।अंततः पीड़िता उसकी दरिंदगी से त्रस्त होकर १ जून को नालासोपारा पुलिस स्टेशन मे पुलिस को आप बीती बताते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मा...

कोरोनाकाल में एसिड पीड़िताओ का संगठन, लगातार कर रहा है लोगों की मदद

Image
कोरोनाकाल में एसिड पीड़िताओ का संगठन, लगातार कर रहा है लोगों की मदद वंचित समुदाय को खाद्य सामग्री वितरण कर भूख मिटाने की कोशिश , वाराणसी ( राजकुमार गुप्ता ) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोविड-19 का दंश दूसरी लहर मे अधिक देखने को मिल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी ने मानवता को भी कुचल कर रख दिया है. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो जाता है. इस सबके बावजूद रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की एसिड पीड़ित दुखियारी बहनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं. इस बीच वाराणसी में दुखियारी बहने पिछले साल की तरह इस बार भी जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आकर कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को बचाने और संक्रमित लोगों तथा उनके परिजनों को सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं, अभियान के तहत माडल ब्लाक सेवापुरी के भोरकला पीएचसी पर निःशुल्क कोविड हेल्प सेंटर प्रारंभ किया गया है. गाँववासी कोरोना की आपदा में ...

आदिवासी क्षेत्रों मे जागरूकता का अभाव, वैक्सिनेशन के लिए गई टीम पर किया हमला

Image
आदिवासी क्षेत्रों मे जागरूकता का अभाव, वैक्सिनेशन के लिए गई टीम पर किया हमला  पालघर : भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे देश में छाए कोरोना रूपी ग्रहण पर विजय मिल सके। किंतु इसी बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पालघर मे घटित हुआ। पालघर जिले के आदिवासी इलाके में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आदिवासी इलाकों में टीकाकरण टीम के साथ बदतमीजी और मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना मनोर तहसील के गंजे जायशेठ गांव में हुई। जहां पर वैक्सीनेशन के लिए गई टीम पर गांव के लोगों ने हल्ला बोल दिया तत्पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी स्थानिकों ने बदसलूकी की।  पालघर पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सात आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। इसके अलावा दूसरा मामला विक्रमगढ़ तहसील के बालापूर गांव से प्रकाश मे आया है। बालापूर गांव में भी मेडिकल टीम के साथ बदतमीजी की गई...