आदिवासी क्षेत्रों मे जागरूकता का अभाव, वैक्सिनेशन के लिए गई टीम पर किया हमला
आदिवासी क्षेत्रों मे जागरूकता का अभाव, वैक्सिनेशन के लिए गई टीम पर किया हमला
पालघर : भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे देश में छाए कोरोना रूपी ग्रहण पर विजय मिल सके। किंतु इसी बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पालघर मे घटित हुआ। पालघर जिले के आदिवासी इलाके में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आदिवासी इलाकों में टीकाकरण टीम के साथ बदतमीजी और मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना मनोर तहसील के गंजे जायशेठ गांव में हुई। जहां पर वैक्सीनेशन के लिए गई टीम पर गांव के लोगों ने हल्ला बोल दिया तत्पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी स्थानिकों ने बदसलूकी की। पालघर पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सात आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। इसके अलावा दूसरा मामला विक्रमगढ़ तहसील के बालापूर गांव से प्रकाश मे आया है। बालापूर गांव में भी मेडिकल टीम के साथ बदतमीजी की गई। बताया जा रहा है कि आदिवासी गांवों में मेडीकल टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पालघर के आदिवासी इलाकों में कई लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार मौतों का सिलसिला जारी है।आदिवासी क्षेत्रों में मृत्यु दर दो से चार गुना बढ़ गई है। इसी वजह से आदिवासी इलाकों में टीकाकरण करने में बहुत परेशानी आ रही है। जब भी कोई सरकारी टीम वहां गांव में जाती हैं तब गांव के कुछ लोग इस डर से जंगलो में भाग जाते हैं कि कहीं उन्हें टीका ना लगा दिया जाए।
Comments
Post a Comment