मालाड मे चार मंजिला इमारत ढ़हने से 11 की मौत व 16 घायल

मालाड मे चार मंजिला इमारत ढ़हने से 11 की मौत व 16 घायल 

मुंबई : मुंबई स्थित मालाड पश्चिम के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में बीती रात 11 बजे के करीब 4 मंजिल इमारत ढ़हने से 11 लोगों की मौत हो गए तथा 16 लोग घायल हो गए। अभी भी बचाव कार्य जारी है। मानसून बरसात के पहले ही दिन बुधवार को ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में भूस्खलन और दीवारों के गिरने की घटनाएं हुयीं थी। मालवणी में आधी रात एक 4 मंजिला इमारत 3 मंजिला इमारत पर गिर गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 2 ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में 6 बच्चे बताए जा रहे हैं। बीएमसी के अनुसार आसपास की 3 इमारतों के निवासियों को बाहर निकाला गया है क्योंकि ढांचे अच्छी स्थिति में नहीं हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है।अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त