पालघर स्थित पटाखा कंपनी मे हुआ भीषण विस्फोट

पालघर स्थित पटाखा कंपनी मे हुआ भीषण विस्फोट

पालघर : पालघर जिले के डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भयंकर आग लग गई है। बता दें कि फायर वर्क्स नाम की पटाखा कंपनी में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। यह फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में मौजूद है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों में नुकसान होने की खबर सामने आ रही है। 

बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज 15 से 20 किमी दूर तक सुनाई दी. वहीं हर तरफ आग का धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस प्रशासन की माने तो फैक्ट्री के भीतर कितने लोग हैं और यह घटना कैसे हुई फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हो रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक