6 माह बाद भी वसई तालुका की जनता टिके के लिए तरस रही है - मनोज बारोट
6 माह बाद भी वसई तालुका की जनता टिके के लिए तरस रही है - मनोज बारोट
10 दिन मे यदि टिका केंद्र और डोज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नही हुई तो होगा तीव्र जन आंदोलन
वसई ( लालप्रताप सिंह ) : वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए देशभर में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। जब टीकाकरण शुरू हुआ था तब भी वसई तालुका की जनता टिके के लिए तरस रही थी और आज भी तरस रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों को टीकाकरण पर जोर देने का आदेश दिया था। जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में जोर शोर से टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार भी दावा कर रही है कि पूरे देश में टीकाकरण को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्रथम स्थान पर है किंतु हकीकत कुछ और है। बता दें कि उसी महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला के वसई तालुका की तकरीबन 28 लाख जनता आज 6 महीने बीतने के पश्चात भी टीकाकरण को लेकर परेशान है,वसई विरार मनपा क्षेत्र में गिने चुने ही केंद्र चलते है जिसमे से अधिकतर केंद्र टिका पर्याप्त मात्रा मे न होने की वजह से साप्ताह में चार दिन बंद ही रहते है।क्षेत्र में कई ऐसे नौकरी पेशा लोग है जिन्हे कंपनियों से सख्त निर्देश दिए गए है की जब तक टीकाकरण नही, तब तक काम नहीं और इसी प्रकार टीकाकरण न होने से कई कर्मचारियों की तनख्वाह तक काटी जा रही है। लोगो को तमाम हो रही परेशानियों को देखते हुए भाजपा नेता मनोज बारोट द्वारा वसई विरार मनपा आयुक्त/ प्रशासक गंगाथरन. डी. को ज्ञापन सौंपा गया तथा साथ ही साथ चेतावनी भी दी गई कि यदि 10 दिन के अंदर क्षेत्र में टीका केंद्र और टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही कराया गया तो भाजपा तीव्र जन आंदोलन के मजबूर हो जाएगी जिसका जिम्मेदार मनपा प्रशासन होगी।
Comments
Post a Comment