Posts

Showing posts from March, 2023

पालघर में हुए साधु हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच का रास्ता हुआ साफ

Image
पालघर में हुए साधु हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच का रास्ता हुआ साफ मुंबई : साल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक अन्य शख्स की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उसे इस जांच पर कोई आपत्ति नहीं है।साथ ही कोर्ट ने 14 अप्रैल को अगली सुनवाई से पहले महाराष्ट्र सरकार से इस मामले पर एक हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह हलफनामा दाखिल करे कि मामले को सीबीआई जांच के लिए भेजा जा रहा है मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआई से पूछा कि क्या एजेंसी कथित लिंचिंग मामले की जांच के लिए तैयार है, जिस पर जांच एजेंसी ने सकारात्मक जवाब दिया।महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पहले ही पूरे मामले की सीबीआई जांच को लेकर सहमति जता चुकी है। पिछले ही हफ्ते कोर्ट को इस बारे में जानकारी भी दे दी गई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी परदीवाला की पीठ को याचिकाकर्त...

वैतरणा नदी से अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Image
वैतरणा नदी से अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला  पालघर : पालघर जिले में वैतरणा नदी से रेत की अवैध निकासी से वैतरणा और सफाले स्टेशन के बीच बने रेल पुल की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार मांडवी पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 151 (रेलवे संपत्तियों को नुकसान या नष्ट करना), भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओँ और अवैध रेत खनन के लिए पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया सोमवार को पुल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक सक्शन पंप की सहायता से वैतरणा नदी से रेत निकाली जा रही थी। पंप, पास में ही एक नाव पर रखा था। रेत को इकट्ठा कर उसका ढेर लगाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सक्शन पंप और नाव को नष्ट कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है रेत की अवैध निकासी ने वैतरणा नदी पर बने रेलवे पुल को असुरक्षित बना दिया है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया है।

पालघर जिले में एक बार पुनः स्वास्थ्य सेवा की बदहाली की खुल गई पोल

Image
पालघर जिले में एक बार पुनः स्वास्थ्य सेवा की बदहाली की खुल गई पोल तलासरी : पालघर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहाल के चलते मरीज़ों को इलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भी शर्मनाक हरकते लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।ऐसा ही एक मामला तलासरी क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। जहां पर इलाज के लिए गई एक बच्ची को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करने पर नशे में धुत एक चपरासी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।बताया जा रहा है कि नशे में धुत चपरासी बच्चे को इंजेक्शन लगा रहा था। बच्चे के माता-पिता ने इस पर आपत्ति भी जताई। मामले के सामने आने की बाद जमकर हंगामा हुआ। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सूर्यवंशी ने कहा कि इस घटना के लिए तलासरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चपरासी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बाद में एक डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। बता दें कि जिले में डॉक्टरो और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है।ऐसे में रात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर गायब हो जाते है। जिससे लोग...

पालघर साधु हत्याकांड की आज होगी सुनवाई, जांच CBI को सौंपने की हो रही है मांग

Image
पालघर साधु हत्याकांड की आज होगी सुनवाई, जांच CBI को सौंपने की हो रही है मांग पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में हत्या की जांच CBI को सौंपने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार (29 मार्च) को सुनवाई करेगा. हालांकि, इस घटना को तीन साल पूरे होने वाले है, लेकिन पीड़ित साधुओं और ड्राइवर को अभी भी न्याय नहीं मिला है। हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जांच सीबीआई को देने की मांग की गई थी, लेकिन उद्धव सरकार ने मामले की जांच को लेकर विरोध किया था. जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद पिछले साल 2022 के अक्टूबर में बीजेपी की शिंदे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें वह मामले की जांच सीबीआई को देने के लिए तैयार हो गई थी बता दें कि पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव में 16 अप्रैल 2020 को दो साधुओं और उनके ड्राइवर की 500 से अधिक लोगों के भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद 21 अप्रैल 2020 को मामला जांच के लिए सीआईडी को सौंपा गया. जानकारी के ...

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई दोगुना

Image
  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई दोगुना मुंबई : देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार (28 मार्च) को कोरोना वायरस के 450 नए केस दर्ज किए गए.सबसे बड़ी चिंता की बात यह है की मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना से हुई इन तीन मौतों की पुष्टि की है। वहीं, मंगलवार के डेटा के बाद अब देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,42,509 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को अचानक दोगुनी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नए एक्टिव केसों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,48,438 तक पहुंच गया है, जबकि 24 घंटे में 316 मरीजों के ठीक होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 79,91,728 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,787 स्वाब सैंपल लिए गए. इससे पूरे राज्य में की गई टेस्टिंग की संख्या 8,65,96,047 हो गई।महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा केस मुंबई सर्कल से आए. यहां कुल 227 लोगों में कोरोना की प...

वसई विरार मनपा द्वारा जनता के पैसों का किया जा रहा सदुपयोग या फिर दुरुपयोग...??

Image
वसई विरार मनपा द्वारा जनता के पैसों का किया जा रहा सदुपयोग या फिर दुरुपयोग...?? लाखों रुपया खर्च कर क्षेत्र में लगाए गए ई - टॉयलेट पर क्यों जड़ा गया है ताला..?? आखिर उद्घाटन के लिए वर्षों से किसी विशेष व्यक्ति की है प्रतीक्षा..?? विरार (लालप्रताप सिंह) : वसई विरार शहर मनपा द्वारा भ्र्ष्टाचार का खेल खेलना कोई नई बात नही है। अपनी काली करतूतों को लेकर वसई विरार शहर मनपा हमेशा चर्चा में बना रहता है। बता दें कि वर्ष 2019 - 20 में वसई विरार शहर के कई क्षेत्रों में जनहितार्थ लाखों रुपये खर्च कर ई - टॉयलेट लगाए गए। किंतु वह ई - टॉयलेट वर्ष 2019 - 20 से लेकर अभी तक कभी जनमानस के उपयोग के लिए खुला ही नही। उक्त ई - टॉयलेट पर वर्षों से ताला ही जड़ा हुआ है। ऐसे में स्थानिकों द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि यह ई - टॉयलेट जनता के उपयोग के लिए लगाए गए हैं या फिर शहर की शोभा बढाने के लिए..?? पिछले चार वर्ष से उक्त टॉयलेट पर मनपा द्वारा आखिर ताला क्यों जड़ा गया है..?? क्या वह विदेश में रहनेवाले किसी नेता का इंतज़ार कर रहे हैं या फिर उक्त टॉयलेट को जनहितार्थ बताकर  भ्र्ष्टाचार के उद्देश्य से लगाया गया ...

बीएमसी की कार्यप्रणाली संदेहास्पद,कैग रिपोर्ट में खुली पोल

Image
बीएमसी की कार्यप्रणाली संदेहास्पद,कैग रिपोर्ट में खुली पोल मुंबई : मुंबई नगर निकाय की कार्यप्रणाली को लेकर भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा तैयार रिपोर्ट में पारदर्शिता और योजना की कमी के साथ-साथ लापरवाह तरीके से धन के इस्तेमाल और कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी जानकारी को साझा न करने को रेखांकित किया है। महाराष्ट्र विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पेश कैग रिपोर्ट में बृह्नमुंबई महानगरपालिका के नौ विभागों द्वारा 28 नवंबर 2019 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच खर्च किए गए 12,023.38 करोड़ रुपये का लेखा परीक्षण किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई कार्य बिना निविदा प्रक्रिया के या उचित ठेकेदार को चुने बिना दिया गया, जिनमें पम्पिंग स्टेशन का काम भी शामिल है और अंतत: संदिग्ध मंशा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र के महालेखाकार प्रथम द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद बीएमसी ने कोविड-19 महामारी को रोकने और अन्य संबंधित कार्यों पर किए गए खर्च के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए।रिपोर्ट में कहा गया कि इन दस्तावेजों को नहीं उपलब्ध ...

पुलिस की पहल और जनजागरुकता से बाल विवाह के खिलाफ बन रहा है माहौल

Image
पालघर पुलिस द्वारा जनहितार्थ जन संवाद अभियान की हुई शुरुआत पुलिस की पहल और जनजागरुकता से बाल विवाह के खिलाफ बन रहा है माहौल  बाल विवाह करने वाले परिवारों का होगा सामाजिक बहिष्कार पालघर (लालप्रताप सिंह) : देश में बाल विवाह के खिलाफ काफी जागरुकता आ चुकी है लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां यह कुप्रथा जारी है।हालांकि अब पुलिस की पहल और जनजागरुकता से देश के पिछड़े इलाकों में भी बाल विवाह के खिलाफ माहौल बन रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल पालघर जिले में लोगों ने बाल विवाह करने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। जो कि पुलिस की सराहनीय पहल का नतीजा है।दरअसल पालघर पुलिस ने जन संवाद अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरुक किया और उन्हें इसके नुकसान के बारे में बताया, इसके बाद वाड़ा और विक्रमगढ़ तालुका के कई गांवों में लोगों ने बाल विवाह करने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने खुद गांव वालों के साथ कई बैठकें की। पुलिस की बैठकों के दौरान लोगों को खासकर महिलाओं को बाल विवाह ...

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी कर वाहन की ख़रीदफ़रोख्त करनेवाला आरोपी पहुंचा हवालात

Image
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी कर वाहन की ख़रीदफ़रोख्त करनेवाला आरोपी पहुंचा हवालात विरार : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अपराध शाखा 03 की टीम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर विभिन्न बैंकों से लोन पर खरीदी की गई वाहन अथवा वाहन की खरीदफरोख्त करनेवाले आरोपी संजय बाला परब व मुस्ताक युसुफ बोहरा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलीभगत कर विभिन्न नामों के नाम पर जाली दस्तावेजों का  प्रयोग करते हुए विभिन्न वित्तीय कंपनियों से 6,30,000 रुपये के ऋण पर खरीदी गई विभिन्न कंपनियों की 9 मोटरसाइकिलें जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया अथवा आगे की जांच पड़ताल जारी है। 

आग में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत

Image
आग में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत  पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में एक स्वास्थ्य देखभाल कंपनी में आग लगने से झुलसे एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पालघर जिले के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हादसे में नागेंद्र गौतम (28वर्ष) 60 फीसदी झुलस गया था और शुक्रवार को एरोली बर्न्स हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी। पालघर के जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा, ''तारापुर एमआईडीसी स्थित एक कंपनी में आग लगने से दो मजदूर झुलस गए थे जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।'' एमआईडीसी पालघर दमकल केंद्र के सहायक दमकल अधिकारी दिनेश अम्बुरे ने बताया कि कंपनी के एक संयंत्र में आग लग गयी थी।

मनोर पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के अपराध में आरोपी को हुआ आजीवन कारावास की सजा

Image
मनोर पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के अपराध में आरोपी को हुआ आजीवन कारावास की सजा मनोर : पालघर जिला के मनोर पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के अपराध में आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बताया जा रहा है कि दि. 4/08/2017 को सुबह 7 बजे सखाराम लक्ष्मण कंटेला उम्र 27 वर्ष निवासी फरलेपाड़ा जिला.पालघर, जब वह काम पर जाने वाला था तभी आरोपी शरद देउ कांटे उम्र 33 वर्ष ने पुराने झगड़े को लेकर गुस्से में आकर उसके सिर पर लोहे के पाइप से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सखाराम लक्ष्मण कंटेला की मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय मृतक की मां लक्ष्मी लक्ष्मण कंटेला उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुचिता सखाराम कंटेला उम्र 25 वर्ष मदद करने पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी लोहे के पाइप से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.मृतक की मां लक्ष्मी लक्ष्मण कंटेला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, इसलिए मनोर पुलिस स्टेशन में जीआर नं. 98 / 2017 भा. द. वि. स. की धारा 302,307,352 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त अपराध की जांच पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल एवं सहायक पुलिस निरीक्षक अक्षय सोनवणे तत्कालीन मनोर थानेदार द्व...

तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और उसके तीन माह के बच्चे की हुई मौत

Image
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और उसके तीन माह के बच्चे की हुई मौत  विरार : विरार रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और उसके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से विरार में शोकसंतप्त माहौल है। रेलवे पुलिस के अनुसार अजीतकुमार मंगरू पटेल (28) वसई में नटबोल्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी सीमा देवी पटेल (26) ने तीन महीने पहले सूरत में अपने मायके में एक बच्चे आर्यन को जन्म दिया था। अजीत अपनी पत्नी को मायके सूरत से लौटा था। बताया गया कि गुरुवार रात को वह विरार रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वहां से वह वसई जाने के लिए दूसरे प्लेटफार्म पर पत्नी बेटे सहित रेलवे पटरी पार कर था। उसी समय गुजरात की ओर जा रही पुणे वेरांवेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए। तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों का शव बरामद किया। वसई रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन इंगोले के अनुसार यह हादसा जिस स्थान पर हुआ वहां रात में काफी...

संजय राउत को शिवसेना संसदीय दल के नेता पद से हटाया गया

Image
संजय राउत को शिवसेना संसदीय दल के नेता पद से हटाया गया  मुबई : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने संजय राउत को अपने संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है। पार्टी ने लोकसभा सांसद गजानन कीर्तिकर को राउत के स्थान पर नियुक्त किया है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय दल के नेता के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा पार्टी की कमान सौंपे जाने के पश्चात् एकनाथ शिंदे शिवसेना के नए प्रमुख बने हैं। संसद भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित संसदीय पार्टी के दफ्तर में शिवसेना नेताओं ने गुरुवार को कीर्तिकर का स्वागत किया। लोकसभा में 18 सांसदों वाली शिवसेना के 4 सांसदों ने उद्धव ठाकरे के प्रति अपनी वफादारी जताई है। ध्यान हो कि बीते साल एकनाथ शिंदे ने ठाकरे पर पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटकने एवं चिर प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस, राकांपा से हाथ मिलाकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का इल्जाम लगाते हुए पार्टी का विभाजन किया था। वहीं बीते महीने निर्वाचन आयोग ने शिंदे नी...

देश मे एक बार फिर से जारी है कोरोना का कहर

Image
  देश मे एक बार फिर से जारी है कोरोना का कहर मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना और इंफ्लूएंजा का डबल अटैक शुरू है। शुक्रवार (24 मार्च)को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई।इसके अलावा 343 नए मामले सामने आए हैं।जबकि एक दिन पहले गुरुवार को 198 केस सामने आए थे। इस वक्त कोरोना के 1763 ऐक्टिव कोविड केस हैं। सबसे ज्यादा कोविड के केस महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हैं। पुणे के बाद मुंबई और ठाणे का नंबर है। कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को ठाणे में H3N2 से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। ठाणे में जिस बुजुर्ग की मौत हुई उन्हें कोरोना और इंफ्लूएजा दोनों का संक्रमण हुआ था. ठाणे में एच3एन2 से यह पहली मौत थी और हाल ही में यहां कोरोना से तीन मौतें हो चुकी हैं।महाराष्ट्र में 1 जनवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक H3N2 के 217 और H1N1 के 407 केस सामने आ चुके हैं।देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक पांच फीसदी से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट टेंशन ...

प्रेमी को बंधक बना प्रेमिका से की सामुहिक दुष्कर्म

Image
  प्रेमी को बंधक बना प्रेमिका से की सामुहिक दुष्कर्म विरार : पालघर जिले के विरार क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ शाम की सैर पर निकली एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूह‍िक दुष्‍कर्म क‍िए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी.सामूह‍िक दुष्‍कर्म की कथित घटना बुधवार शाम की बताई गई है ज‍िसमें 22 और 25 साल के दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार भी कर ल‍िया गया है. बताया जाता है क‍ि दोनों आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को एक पेड़ से बांधकर इस घ‍िनौनी वारदात को अंजाम द‍िया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करने के बाद पुल‍िस ने उन्हें एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.जिसके बाद उनको 27 मार्च तक के लि‍ए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर ल‍िया है. दोनों आरोपी विरार के साईनाथ नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस मामले में पुल‍िस ने पीड़‍ित लड़की की उम्र का खुलासा नहीं क‍िया है. यह वारदात उस समय हुई जब पीड़‍िता और उसका प्रेमी दोनों पास की एक पहाड़ी पर शाम के वक्‍त टहलने के ल‍िए गए थे. उस समय आरोप‍ियों ने उनक...

राघवेंद्र सेवा मंच वसई तालुका द्वारा अखंड मानस पाठ, भजन संध्या व अतिथि सत्कार का होगा भव्य आयोजन

Image
राघवेंद्र सेवा मंच वसई तालुका द्वारा अखंड मानस पाठ, भजन संध्या व अतिथि सत्कार का होगा भव्य आयोजन वसई : राघवेंद्र सेवा मंच पुरस्कृत जय महादेव मित्र मंडल द्वारा आयोजित 30 और 31 मार्च को एम के स्कूल के पास गांगडीपाड़ा, धानीव बाग, नालासोपारा पूर्व स्थित कार्यालय में अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ ,भजन संध्या व महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 31 मार्च को शाम 5 बजे से 7 बजे तक अतिथि सत्कार व रात 8 बजे से महाप्रसाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल,राघवेंद्र सेवा मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र,ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनीष जोशी,शक्ति जनहित मंच के रास्ट्रीय अध्यक्ष गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, रमाशंकर शुक्ल ,शिवसेना के प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे ,पूर्व सभापति श्रीमती सरिता प्रमोद दुबे, शिव सेना जिला उपाध्यक्ष नवीन दुबे , पूर्व नगरसेवक पंकज पाटिल, पोलिस इस्पेक्टर रेलवे विभाग नरेंद्र पाठक, खबरे पूर्वाचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे, पत्रकार राज शर्मा, जयप्रकाश तिवारी ,मुम्बई केसरी टा...

महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा का बढ़ा खतरा,H3N2 इन्फ्लूएंजा से दो लोगों की हुई मौत

Image
  महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा का बढ़ा खतरा, H3N2 इन्फ्लूएंजा से दो लोगों की हुई मौत मुंबई : महाराष्ट्र में एक बार फिर से नए संक्रमण ने दस्तक दे दी है. H3N2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण रोजाना बढ़ता ही जा रहा है.उक्त इन्फ्लूएंजा के चलते दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।इसमें एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. जबकि दूसरा कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा वायरस से भी संक्रमित था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में H3N2 इंफ्लूएंजा संक्रमण के 361 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. सरकार जल्द ही इस संक्रमण को लेकर दिशानिर्देश जारी करेगी।मंत्री ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है. नए संक्रमण की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “इन्फ्लुएंजा के कारण दो लोगों की मौत हुई है. इसमें एक 74 वर्षीय बुजुर्ग है. दूसरा अहमदनगर का एमबीबीएस का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. उसकी उम्र मात्र 23 साल थी. वह कोरोना के साथ-साथ H1N1 और H3N2 से भी संक्रमित था। उन्होंने कहा, “इन्फ्लुएंज...

शिंदे-ठाकरे विवाद में शीर्ष अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित, अब है फैसले का इंतज़ार..

Image
  शिंदे-ठाकरे विवाद में शीर्ष अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित, अब है फैसले का इंतज़ार.. मुंबई : महाराष्ट्र में शिंदे-ठाकरे विवाद को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई. शीर्ष अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.अब अदालत और दलीलें नहीं सुनेगी. अब सीधे फैसला आएगा. नौ माह तक महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर सुनवाई चली है. अब फैसला आने वाला है. सुनवाई की शुरुआत ठाकरे गुट की तरफ से पूर्व कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने की थी. इसके बाद कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें पेश की थी. फिर गवर्नर और शिंदे गुट के वकील महेश जेठमलानी, हरीश साल्वे और नीरज कौल ने अपनी दलीलें रखीं. इसके बाद गुरुवार, 16 मार्च को एक बार फिर ठाकरे गुट की तरफ से कपिल सिब्बल ने जिरह की.अदालत ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब फैसला किसके पक्ष में जाएगा, उसका ना केवल पूरे महाराष्ट्र का, बल्कि कई संवैधानिक सवालों का हल होना है, इसलिए पूरे देश को इसका इंतजार है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल दलीलें खत्म करते समय भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इस अदाल...

चुनाव के समय राजनीतिक दल तमाम वादे तो करते हैं किंतु वादे पूरे नही किए जाते

Image
  चुनाव के समय राजनीतिक दल तमाम वादे तो करते हैं किंतु वादे पूरे नही किए जाते पालघर : देश को आजाद हुए ७५ साल पूरे हो गए हैं। लेकिन अब भी देश के कई ऐसे हिस्से हैं जहां लोगों को नदी पार कर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए रोजाना जान जोखिम में डालना पड़ता है। पालघर जिले में कई दशकों से ग्रामीणों को ऐसे ही जान खतरे में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। यहां करीब ४०० मीटर डेथ लाइन पर रोजाना चलना ग्रामीणों की मजबूरी है। जबकि सड़क मार्ग की मांग करते करते कई पीढ़ियां बूढ़ी हो गई। विकास के तमाम दावों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के सलोने सपनों के बीच वैतीपाड़ा और वाढीव बेटा गांव के लोगों के लिए न तो मंजिल तक पहुंचने के लिए सड़क है न ही नदी पार करने के लिए आज तक पुल नहीं बन सका है। बता दें कि यह दोनो गांव खाड़ी से घिरे है। देश की पहली चमचमाती बुलेट ट्रेन पालघर से होकर गुजरेगी। लेकिन यहां के क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क बुनियादी ढांचे की लगातार उपेक्षा हो रही है। दशकों से, जिले के वाढीव बेट और वैतीपाड़ा गांवों के लगभग २००० से ज्यादा निवासियों को निकटतम रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पगडंडियों से होकर वैतरणा ...

सरकारी भूखंड व वनविभाग के भूखंड पर दिनोंदिन हो रहे अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..??

Image
  सरकारी भूखंड व वनविभाग के भूखंड पर दिनोंदिन हो रहे अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..??  कनेर स्थित नालेश्वर नगर मामले में भूमाफियाओं/अवैध निर्माणकर्ताओं अथवा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाई कब..?? विरार : वसई विरार शहर का अवैध निर्माणों से पुराना नाता है। क्षेत्र में रोजाना बड़े पैमाने पर अवैध नवनिर्माण होते हैं। जिसकी लगातार मनपा, तहसील व वनविभाग में शिकायत भी होती हैं किंतु जिम्मेदार अधिकारी भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट कर उन अवैध नवनिर्माणों की अनदेखी करते हैं। जब कभी उनपर ऊपर से अवैध निर्माणों को धाराशायी करने का आदेश आता है तो वे यहां वहां दिखावटी कार्यवाई कर रिपोर्ट पेश कर देते हैं और उस दरम्यान भी पुनः भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटने का पूरा पूरा प्रयत्न किया जाता है। बता दें कि मौजूदा समय मे भी बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा सरकारी व वनविभाग के भूखंड पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। वे पुनः एक बार विरार पूर्व स्थित नालेश्वर नगर की तरह पूर्णरूपेण बस्ती बसने का इंतज़ार कर रहे हैं ततपश्चात फिर सभी जिम्मेदार अधि...

पति ने शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट

Image
  पति ने शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट  नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। जिस पत्नी के साथ सात जन्म निभाने की कसमें खाई थी उसी पत्नी को मौत के घाट उतारने का घिनौना काम एक पति द्वारा किया गया। पत्नी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ऑफिस गया, जहां दिन भर उसने काम किया। ऑफिस का काम खत्म करने के बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। मामला सामने आने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था।आरोपी की पहचान 26 वर्षीय प्रभु विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जिसने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अनीता की हत्या कर दी है। दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी। पालघर जिले के नालासोपारा में दोनों रहते थे। हालांकि प्रभु को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक हो गया था। पति का मानना था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है। प्राप्त जानक...

12वीं कक्षा की परीक्षा पेपर लीक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Image
12वीं कक्षा की परीक्षा पेपर लीक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार मुंबई : महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अहमदनगर जिले से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कॉलेज का प्रिंसिपल और दो शिक्षक शामिल हैं।मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड कर लिया जाएगा। पुलिस को शक है कि कम से कम 100 अभिभावकों ने 10,000 रुपये देकर आरोपियों से पेपर खरीदे थे। पेपर लीक मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि पेपर कहां से लीक हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, अहमदनगर के मातोश्री भगुबाई बंबरे एग्रीकल्चर एंड साइंस कॉलेज से तीन मार्च को गणित का पेपर लीक हुआ था और इसे सैकड़ों छात्रों के बीच बांट दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर में मौजूद क्राइम ब्रांच की टीम उन छात्रों की जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने पेपर के लिए पैसों का भुगतान किया है। साथ...

पुलिस मुख्यालय नवी मुंबई में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
  पुलिस मुख्यालय नवी मुंबई में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन नवी मुंबई : रोडपाली स्थित नवी मुंबई पुलिस मुख्यालय में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल लाटे के अथक परिश्रम से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे दूर दूर से आए प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाई.एक जमाने में महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाले भारत उदय श्री प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लाने वाले, स्वभाव से सिंघम की छवि वाले सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल लाटे ने अपने परम मित्रों के साथ इस आयोजन को आयोजित किया. आज भी फिटनेस के बारे में लोगो के प्रेरणा स्त्रोत स्वप्निल लाटे ने कई पूर्व खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई नामी गिरामी हस्तियों के साथ ही साथ अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय खिल्लारे, बीसीटी लॉ कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती धनश्री योगेश कदम, इंडियन मॉडल स्कूल उलवे की प्रधानाचार्या श्रीमती गौरी शाह, एलएलबी की छात्रा श्रीमती प्रिया पंडागले और अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप सिंह,  विजय खिल्लारे के विशेष आमंत्रण पर आयो...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए महाआरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए महाआरोग्य शिविर का किया गया आयोजन नालासोपारा : नारी धरती की सबसे सुंदर रचना है। उनके जीवन का हर चरण अद्भुत है।वह आनंद फैलाने के लिए पैदा हुई है और सुंदरता पैदा करने के लिए बड़ी हुई है। सामाजिक रीति-रिवाज, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हुए एक महिला जो अपने परिवार का ख्याल रखती है वह हमेशा अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती है।जरूरत इस बात की है कि वह जागरुक हो और समाज में भी अपने स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता पैदा करे। आज महिलाएं चूल्हे और बच्चे से आगे निकल चुकी हैं। वे घर-बार छोड़कर अपना एक अलग वजूद बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तनाव भरी जिंदगी में महिलाओं को काम के साथ-साथ सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी हो गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नालासोपारा में शिवसेना और जिजाऊ शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित महाआरोग्य शिविर का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस अवसर पर मराठी दैनिक जागल्या समाचार पत्र की संपादिका श्रीमती सुजाता लोल्येकर ने महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन किया। शिविर से कुल 4...

बीएमसी से हटा नगरसेवकों के लिए लगाए गए सोफे, बेच व कुर्सियां

Image
बीएमसी से हटा नगरसेवकों के लिए लगाए गए सोफे, बेच व कुर्सियां मुंबई : तकरीबन एक साल से प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे बीएमसी कमिश्नर आई.एस.चहल ने पूर्व नगरसेवकों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी कार्यालय सील करने, पीए और समर्थकों का साथ में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाने के बाद चहल ने पार्टी कार्यालयों के बाहर लगे सोफा, बेंच और कुर्सियों को भी हटवा दिया है। अब पूर्व नगरसेवकों के बैठने के लिए बीएमसी में कोई जगह नहीं बची है। अब पूर्व नगरसेवकों को यदि बीएमसी में किसी काम से आना है तो उन्हें खड़े-खड़े ही काम करना होगा। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शिवसेना कार्यालय पर कब्जे को लेकर लगातार टकराव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में 28 दिसंबर को बीएमसी में शिवसेना कार्यालय पर कब्जे को लेकर शिंदे गुट और ठाकरे गुट में आमने-सामने का टकराव हो गया, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत कराया जा सका। इस घटना के बाद चहल ने बड़ा निर्णय लेते हुए बीएमसी में सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों को सील कर दिया है। बीएमसी में स्थित बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सपा एवं श...

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष

Image
  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व स्तर पर 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है।साथ ही, यह दिवस लैंगिक समानता के महत्व पर जोर देने के लिए भी मनाया जाता है। वैसे तो समाज में महिलाओं को मनाने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस दिन को मनाने के पीछे एक इतिहास है। 20वीं शताब्दी की शुरुआत तक महिलाओं को अमेरिका और यूरोप सहित लगभग पूरी दुनिया में वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया था। महिलाएं अपने-अपने तरीके से इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं। 1890 में, मतदान के अधिकार के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल अमेरिकन सफ़्रागिस्ट एसोसिएशन का गठन किया गया था। लेकिन यह संघ भी अप्रवासियों के प्रति नस्लवादी और पूर्वाग्रह से ग्रस्त था। 8 मार्च, 1908 को न्यूयॉर्क में हजारों महिलाएं और कपड़ा मजदूर एक ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए रटगर्स स्क्वायर में एकत्रित हुए। उन्होंने दस घंटे का दिन और काम पर सुरक्षा की मांग की। इन दो मांगों के साथ, यह भी मांग की गई कि लिंग...

पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डाल जान से मारने की कि कोशिश, पति पहुंचा हवालात

Image
पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डाल जान से मारने की कि कोशिश, पति पहुंचा हवालात नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी पत्नी को आग लगाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे नालासोपारा स्थित अपने घर से भगाना चाहता था। जब महिला घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई, तो व्यक्ति ने कथित तौर पर उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी। तुलिंज पुलिस के अनुसार व्यक्ति को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वाकई उक्त मामले की असली वजह क्या थी आखिर क्यों व्यक्ति अपने पत्नी को जान से मारना चाहता था इसकी जांच तुलिंज पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।

रंगों के गुब्बारे ने ले ली एक व्यक्ति की जान

Image
  रंगों के गुब्बारे ने ले ली एक व्यक्ति की जान मुंबई : होली के मौके पर जहां लोग खुशियों से झूमते नजर आ रहे थे वहीं रंगों से भरे गुब्बारे के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई के विले पार्ले में सोमवार को होली मना रहे लोगों द्वारा फेंके गए गुब्बारे से एक 41 वर्षीय कारोबारी दिलीप धावडे की मौत हो गई। मृत कारोबारी के भाई शशिकांत धावडे ने बताया कि होलिका दहन के दौरान दिलीप कुछ सामान लेने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में दो समूह एक दूसरे पर रंग भरे गुब्बारे फेंक रहे थे। इसी बीच एक गुब्बारा उनके भाई के सिर पर जा लगा, जिसकी वजह से वो जमीन पर गिर गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। विले पार्ले पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलीप धावडे विले पार्ले पूर्व के शिवाजी नगर में सिद्धिविनायक सोसायटी में रहते थे। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि लोगों के समूह ने उनपर प्लास्टिक के गुब्बारे फेंके थे जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार रात 10:30 बजे के आसपास हुई। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। विले पार्ले प...

नागरिकों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है - मनोज बारोट

Image
  नागरिकों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है - मनोज बारोट विरार : 30 लाख से अधिक की आबादी वाला वसई तालुका अच्छी और सस्ती चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के लिए तरस रहा है। भाजपा भी ईमानदारी से चाहती है कि नागरिकों को सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले,लेकिन दुर्भाग्य से कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के चलते वसई विरार मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त सेवा में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। ऐसे में हाल ही में वसई विरार मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सस्ती बीमारी जांच उपलब्ध कराने के नाम पर यूनिक डायग्नोस्टिक सेंटर, लाइफ स्कैन सेंटर और निदान लेबोरेटरीज एंड हेल्थ लिमिटेड को म्यूनिसिपल वैधानिक स्वास्थ्य के रूप में नियुक्त किया है. वर्ष 2022/23 , 23/24 एवं 24/25 को विभाग के कार्यरत चिकित्सालयों एवं मातृ व शिशु देखभाल केन्द्रों में उपचाराधीन मरीजों की जांच हेतु नियुक्ति का कार्य सौंपा गया है। भाजपा के वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने इस जनादेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकत...

नव विवाहिता को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Image
  नव विवाहिता को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार पुलिस को चकमा दे रहा मुख्य आरोपी  मुंबई : नव विवाहिता अस्मिता मिश्र को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले ससुराल पक्ष के 5 लोगों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है।समाजसेवी एवं मृतक के पिता डॉ अमर मिश्र व्दारा काशीमीरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार अस्मिता की शादी 12 नवंबर 2021 को हुई थी ,लेकिन गौना मई माह में हुआ था। डॉ अमर मिश्र ने 35 लाख नगद एवं गहने भी दिए थे। शुरू में अभय और अस्मिता में सब कुछ ठीक से चल रहा था। लेकिन धीरे धीरे दोनों में पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। अभय कोई काम नहीं करता था। दिन भर घर में ही रहता था। अस्मिता किसी कम्पनी में सर्विस करती थी। इसलिए घर का पूरा खर्च इसी के ऊपर आ गया। बढ़ता खर्च और आय कम दोनों के बीच के विवाद का कारण बनता गया। इसी दौरान अभय मायके से पैसा लाने के लिए अस्मिता पर दबाव बनाने लगा। विवाद को शांत करने के लिए डॉ अमर मिश्र कई बार पैसे दिए। इससे ससुराल वालों की पैसे की हव...

दफन भूमि के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए जनआक्रोश मोर्चा में शामिल युवक पर हुआ जानलेवा हमला

Image
दफन भूमि के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए जनआक्रोश मोर्चा में शामिल युवक पर हुआ जानलेवा हमला नालासोपारा (श्याम सुंदर पाल) : एक युवा हिंदू समर्थक नाम निशांत विश्वकर्मा, उसका गुनाह बस इतना की उसने अपने धर्म की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण जनाक्रोश मोर्चा में शामिल हुआ. बस यही कुछ शांतिप्रिय मजहब का कहे जाने वालों को इतना नागवार गुजरा की उसके ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित निशांत इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।गौरतलब है की रविवार २६ फ़रवरी को निशांत विश्वकर्मा वसई में आयोजित जनआक्रोश शांतिपूर्ण रैली के समर्थन में गया था. उस समय उसे अजहर पठान और लाला पठान धनिवबाग नाके पर मिले और पूछे की कहा जा रहा है उसपर निशांत ने जवाब दिया की वह जनआक्रोश शांतिपूर्ण रैली में जा रहा है। इतना सुनते ही उन दोनों ने निशांत से कहा कि “कब्रिस्तान तुड़वाने जा रहा है न” निशांत के साथ गली गलौज करके उसे बाद में देखने की धमकी दी. दूसरे दिन शाम के करीब ७. ४५ बजे गांव देवी मंदिर के पास निशांत को अकेला देख कर उन दोनों ने अपने और साथी को बुलाया और “जनआक्रोश शांतिपूर...