राघवेंद्र सेवा मंच वसई तालुका द्वारा अखंड मानस पाठ, भजन संध्या व अतिथि सत्कार का होगा भव्य आयोजन
राघवेंद्र सेवा मंच वसई तालुका द्वारा अखंड मानस पाठ, भजन संध्या व अतिथि सत्कार का होगा भव्य आयोजन
वसई : राघवेंद्र सेवा मंच पुरस्कृत जय महादेव मित्र मंडल द्वारा आयोजित 30 और 31 मार्च को एम के स्कूल के पास गांगडीपाड़ा, धानीव बाग, नालासोपारा पूर्व स्थित कार्यालय में अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ ,भजन संध्या व महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 31 मार्च को शाम 5 बजे से 7 बजे तक अतिथि सत्कार व रात 8 बजे से महाप्रसाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल,राघवेंद्र सेवा मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र,ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जोशी,शक्ति जनहित मंच के रास्ट्रीय अध्यक्ष गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, रमाशंकर शुक्ल ,शिवसेना के प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे ,पूर्व सभापति श्रीमती सरिता प्रमोद दुबे, शिव सेना जिला उपाध्यक्ष नवीन दुबे , पूर्व नगरसेवक पंकज पाटिल, पोलिस इस्पेक्टर रेलवे विभाग नरेंद्र पाठक, खबरे पूर्वाचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे, पत्रकार राज शर्मा, जयप्रकाश तिवारी ,मुम्बई केसरी टाइम्स के सम्पादक एस के सिंह, कृष्णा तिवारी ,नीलेश मिश्रा ,नागेंद्र मिश्र, सरोज नागेश तिवारी, भोलागिरी, राजेश मिश्र, प्रमोद यादव, जितेंद्र मिश्र, मोहम्मद समीर शाह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र सेवा मंच के उत्तरप्रदेश प्रभारी विनय दुबे पप्पू करेंगे लोकप्रिय गायक मनोज दुबे( मधुरम) द्वारा भजन प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राघवेंद्र सेवा मंच के वसई तालुका अध्यक्ष विरेंद्र कुमार चौबे व उपाध्यक्ष सुभाष गिरि लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
Comments
Post a Comment