देश मे एक बार फिर से जारी है कोरोना का कहर

 देश मे एक बार फिर से जारी है कोरोना का कहर

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना और इंफ्लूएंजा का डबल अटैक शुरू है। शुक्रवार (24 मार्च)को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई।इसके अलावा 343 नए मामले सामने आए हैं।जबकि एक दिन पहले गुरुवार को 198 केस सामने आए थे। इस वक्त कोरोना के 1763 ऐक्टिव कोविड केस हैं। सबसे ज्यादा कोविड के केस महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हैं। पुणे के बाद मुंबई और ठाणे का नंबर है। कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को ठाणे में H3N2 से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। ठाणे में जिस बुजुर्ग की मौत हुई उन्हें कोरोना और इंफ्लूएजा दोनों का संक्रमण हुआ था. ठाणे में एच3एन2 से यह पहली मौत थी और हाल ही में यहां कोरोना से तीन मौतें हो चुकी हैं।महाराष्ट्र में 1 जनवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक H3N2 के 217 और H1N1 के 407 केस सामने आ चुके हैं।देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक पांच फीसदी से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट टेंशन बढाने की वजह बनती है. इसके बाद वायरस के फैलने की दर तेजी से बढ़नी शुरू हो जाती है. जिन तीन राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी से ऊपर पहुंच गई है उनमें महाराष्ट्र के अलावा गोवा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 8.32 फीसदी है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 8.66 फीसदी है. गोवा में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा यानी 9.52 फीसदी हो गया है. यानी इन तीन राज्यों में हर 100 लोगों की जांच करने पर 8 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हफ्ते भर पहले इन तीनों राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम था. लेकिन पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है.महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब वेरिएंट के मरीज भी बढ़ रहे हैं. इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज महारष्ट्र में ही पाए गए हैं. महाराष्ट्र में इसके 105 मरीज पाए गए है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में इसके 57 मरीज सामने आए हैं. हालांकि इसके लक्षण सौम्य हैं और इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है. जानकारों के मुताबिक पिछले एक साल में ओमिक्रॉन के अलग-अलग वेरिएंट सामने आते रहे हैं. पर ये ज्यादा घातक नहीं साबित हुए।देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में 1249 नए केस सामने आए. इस वक्त ऐक्टिव केस की संख्या 7927 है. जिन आठ राज्यों में कोरोना के केस टेंशन बढ़ा रहे हैं उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल और हिमाचल हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक