अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए महाआरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए महाआरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

नालासोपारा : नारी धरती की सबसे सुंदर रचना है। उनके जीवन का हर चरण अद्भुत है।वह आनंद फैलाने के लिए पैदा हुई है और सुंदरता पैदा करने के लिए बड़ी हुई है। सामाजिक रीति-रिवाज, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हुए एक महिला जो अपने परिवार का ख्याल रखती है वह हमेशा अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती है।जरूरत इस बात की है कि वह जागरुक हो और समाज में भी अपने स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता पैदा करे। आज महिलाएं चूल्हे और बच्चे से आगे निकल चुकी हैं। वे घर-बार छोड़कर अपना एक अलग वजूद बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तनाव भरी जिंदगी में महिलाओं को काम के साथ-साथ सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी हो गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नालासोपारा में शिवसेना और जिजाऊ शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित महाआरोग्य शिविर का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस अवसर पर मराठी दैनिक जागल्या समाचार पत्र की संपादिका श्रीमती सुजाता लोल्येकर ने महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन किया। शिविर से कुल 451 महिलाएं लाभान्वित हुई, 231 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही 220 महिलाओं की आंखों की जांच कराई गई और 103 को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।  वहीं 17 महिलाओं को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने को कहा गया, जल्द ही उनकी मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। महाआरोग्य शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाजसेवी अश्विनी घरात, उप जिला प्रमुख जितेंद्र शिदे, उप तालुक प्रमुख अजीत भाऊ खंबे, महिला अघाड़ी नगर संयोजक रुचिता नाईक, नगर प्रमुख समीर गोलंबडे, उप नगर प्रमुख महेश निकम, उप नगर प्रमुख आनंद नागरकर, नगर प्रमुख सुभाष सावंत, उपनगर प्रमुख श्रीधर मारकड़े, आशा की लहर संस्था की शेख अल्पना सोनवणे, हर्षाली इंगले व जिजाऊ संस्था के सदस्य व स्वयंसेवक अमित नाईक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महा आरोग्य शिविर के संचालन में बहुमूल्य कार्य किया।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक